नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन से निपटने का वादा करने वाले उनके भाषण की तारीफ करने वाली अमेरिकी संसद के निचले सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी का भाषण शुक्रवार को साझा किया.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है, 'वाशिंगटन डीसी में गांधी150 कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष पेलोसी ने बेहतरीन बातें कही हैं.'
पेलोसी के भाषण का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने भारत और अमेरिकी की मित्रता, महात्मा गांधी और अन्य विषयों पर काफी कुछ कहा.
पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी करेंगे 4 रैलियां, जानें BJP के अन्य स्टार प्रचारक
जलवायु परिवर्तन से निपटने की मोदी की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए पेलोसी ने बुधवार को कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री ने धरती को खतरा पहुंचाने वाली चुनौती से लोहा लेने की ठान कर गांधी के मूल्यों को जीवित रखा है.