मुंबई : अभिनेत्री पायल घोष ने आज केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात की. मुलाकात के बाद दोनों ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस दौरान रामदास अठावले ने कहा कि पायल पर अत्याचार हुआ है. इस सिलसिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विश्वास नांगरे पाटील समेत कई अधिकारियों से बात की गई है.
पायल के मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक किसी को भी पुछताछ के लिए नहीं बुलाया है. इतना ही नहीं मुंबई पुलिस ने अब इस मामले में किसी को गिरफ्तार भी नहीं किया है. एक केस में इतना समय अगर पुलिस लेती है, तो उनके काम पर संदेह होगा.
अठावले ने कहा कि पायल को अब डर लगने लगा है, ऐसा उसने मुझसे कहा है.
यह भी पढ़ें- पायल घोष ने अपने द्वारा अनुराग कश्यप पर लगाए आरोपों को लेकर की बातचीत
अभिनेत्री पालय घोष ने कहा कि मैंने अपना कैरियर दांव पर लगा दिया है. आप सबके सामने आई हूं, क्योंकि जो मेरे साथ हुआ है वह किसी और के साथ न हो. मेरी आप सबसे गुजारिश है कि अगर किसी के साथ ऐसा होता है तो सामने आइए और खुलकर इसका प्रतिकार करिए.
गौरतलब है कि, पायल ने अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट पर फिल्मकार अनुराग कश्यप के खिलाफ आधिकारिक रूप से मीटू का आरोप लगाया था. इसके अलावा पायल घोष ने अनुराग के खिलाफ मुंबई के वरसोवा पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई है.