नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सघन प्रयास किया और इसके फैलाव को रोकने में काफी हद तक सफल रहा है.
राष्ट्रपति कोविंद ने जार्जिया के राष्ट्रपति सालोम जूराबिचविली के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि भारत इस महामारी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को आगे बढ़ाने में आगे रहा है और 150 से अधिक देशों को चिकित्सा आपूर्ति पहुंचाया.
राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने जार्जिया के राष्ट्रपति को बताया कि भारत ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सघन प्रयास किया और इसके फैलाव को रोकने में काफी हद तक सफल रहा. राष्ट्रपति ने इस महामारी के कारण दुनिया के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों और जनजीवन पर पड़ने वाले प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि इस संबंध में जार्जिया का राष्ट्रीय प्रयास कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में उल्लेखनीय रहा है.
बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक समुदाय को आर्थिक विकास को गति देने के लिए मिलकर काम करना चाहिए.
केंद्रीय कैबिनेट के अहम फैसले : किसान कानून में सुधार, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदला