ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में राष्ट्रपति कोविंद ने किया कान्हा शांति वनम का उद्घाटन - श्री राम चंद्र मिशन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हैदराबाद में श्री राम चंद्र मिशन के नए ग्लोबल मुख्यालय कान्हा शांति वनम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
राष्ट्रपति कोविंद
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:25 PM IST

हैदराबाद : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हैदराबाद में श्री राम चंद्र मिशन के नए ग्लोबल मुख्यालय कान्हा शांति वन का उद्घाटन किया है. इस दौरान राष्ट्रपति ने दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर में दायाजी गाइड ऑफ हार्टफुलनेस की उपस्थिति में 40 हजार चिकित्सकों को संबोधित किया. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि आज मैं श्रीराम चंद्र मिशन के संस्थापक लाल जी गुरु की 75वीं जयंती पर आकर खुश हूं.

शांति वनम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति.

अपने संबोधन में राष्ट्रपति कोंविद ने कहा कि मुझे याद है कि चारी जी ने मिशन की शुरुआत की थी तो उस समय यहां मेडिटेशन करने वाले मात्र 40 लोग थे और आज मिलयन हैं. उन्होंने कहा कि यह विश्वस्तर का मेडिटेशन सेंटर है.

रामनाथ कोविंद ने कहा कि हमें ज्ञात हैं कि दुनिया के एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस मेडिटेशन सेंटर का दौरा किया है. यह मिशन धार्मिक ताकत के दुनिया के 150 देशों में फैला हुआ है.

हैदराबाद : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हैदराबाद में श्री राम चंद्र मिशन के नए ग्लोबल मुख्यालय कान्हा शांति वन का उद्घाटन किया है. इस दौरान राष्ट्रपति ने दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर में दायाजी गाइड ऑफ हार्टफुलनेस की उपस्थिति में 40 हजार चिकित्सकों को संबोधित किया. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि आज मैं श्रीराम चंद्र मिशन के संस्थापक लाल जी गुरु की 75वीं जयंती पर आकर खुश हूं.

शांति वनम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति.

अपने संबोधन में राष्ट्रपति कोंविद ने कहा कि मुझे याद है कि चारी जी ने मिशन की शुरुआत की थी तो उस समय यहां मेडिटेशन करने वाले मात्र 40 लोग थे और आज मिलयन हैं. उन्होंने कहा कि यह विश्वस्तर का मेडिटेशन सेंटर है.

रामनाथ कोविंद ने कहा कि हमें ज्ञात हैं कि दुनिया के एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस मेडिटेशन सेंटर का दौरा किया है. यह मिशन धार्मिक ताकत के दुनिया के 150 देशों में फैला हुआ है.

Intro:Body:

President Kovind inaugurated the new global headquarters ‘Kanha Shanti Vanam’ of Shri Ram Chandra Mission in Rangareddy district Telangana on the Platinum jubilee of rama chandra mission.  and addressed 40,000 practitioners at the worlds largest meditation centre in presence of Daaji guide of Heartfulness. 

Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.