श्रीनगर में कड़े पहरे के बीच शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी हो रही है. ये पहली बार होगा जब जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर जश्न-ए-आजादी मनाएगा. वीडियो में देखें कैसे हो रही है जश्न-ए-आजादी की तैयारी.
श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में पुलिसकर्मियों ने वर्दी में रिहर्सल की. राजौरी में भी पुलिसकर्मी रिहर्सल करते देखे गये. वहीं, उधमपुर के पीजी ग्राउंड में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
इस बार, जम्मू में पढ़ने वाली डांस ग्रुप की छात्राएं भी इस जश्न में हिस्सा लेंगी. प्रदेश के कई अन्य जगहों पर भी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां देखने को मिलीं.
पढ़ें: ओडिशा: टेलर मास्टर ने किया ये अदभुत काम, आप भी देख कर हो जाएंगे हैरान
बता दें, भारत की ओर से जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को रद्द करने के बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां की जा रही हैं. केंद्र द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं. ये फैसला आगामी 31 अक्टूबर से प्रभावी होगा.