ETV Bharat / bharat

ओडिशा : यह गर्भवती नर्स कर रही है कोरोना मरीजों की निस्वार्थ सेवा

कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे युद्ध में डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता फ्रंटलाइन योद्धा बनकर आगे आए हैं. हर कोई इस महामारी से उत्पन्न चुनौती का सामना करने के लिए ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

A pregnant staff nurse has become a Corona Warrior
नर्स मीनाक्षी
author img

By

Published : May 23, 2020, 9:20 PM IST

नबरंगपुर (ओडिशा) : कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे युद्ध में डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता फ्रंटलाइन योद्धा बनकर आगे आए हैं. हर कोई इस महामारी से उत्पन्न चुनौती का सामना करने के लिए ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभा रहा है.

pregnant nurse serving corona patients in odisha
गर्भवती नर्स कर रही है कोरोना मरीजों की निस्वार्थ सेवा

इस बीच ओडिशा की एक गर्भवती नर्स भी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रही है. दरअसल, नबरंगपुर शहर की स्टाफ नर्स मीनाक्षी सुना, अपनी गर्भावस्था के सातवें महीने में है और बिना छुट्टी लिए मरीजों की सेवा कर रही हैं.

pregnant nurse serving corona patients in odisha
स्टाफ नर्स मीनाक्षी सुना

नबरंगपुर के मुख्य जिला अस्पताल में कार्यरत मीनाक्षी अपने परिवार को भूलकर चौबीसों घंटे मरीजों की देखभाल में जुटी है. मिनाक्षी ऐसे समय में मरीजों की सेवा कर रही है जब उसे अधिकतम आराम की जरूरत है. हालांकि उसके वरिष्ठों ने उसे छुट्टी लेने को कहा लेकिन मीनाक्षी फिर भी काम कर रही है.

pregnant nurse serving corona patients in odisha
गर्भवती नर्स कर रही है कोरोना मरीजों की निस्वार्थ सेवा

मीनाक्षी का कहना है कि इस महामारी के दौरान रोगियों का देखभाल करना मेरा सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है. मुझे नर्स होने पर गर्व है. इस तथ्य के बावजूद कि स्टाफ नर्सों को दूसरों की तुलना में कम वेतन दिया जा रहा है, उसने मरीजों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को अपने कर्तव्य के रूप में स्वीकार किया.

pregnant nurse serving corona patients in odisha
स्टाफ नर्स मीनाक्षी सुना

नबरंगपुर (ओडिशा) : कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे युद्ध में डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता फ्रंटलाइन योद्धा बनकर आगे आए हैं. हर कोई इस महामारी से उत्पन्न चुनौती का सामना करने के लिए ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभा रहा है.

pregnant nurse serving corona patients in odisha
गर्भवती नर्स कर रही है कोरोना मरीजों की निस्वार्थ सेवा

इस बीच ओडिशा की एक गर्भवती नर्स भी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रही है. दरअसल, नबरंगपुर शहर की स्टाफ नर्स मीनाक्षी सुना, अपनी गर्भावस्था के सातवें महीने में है और बिना छुट्टी लिए मरीजों की सेवा कर रही हैं.

pregnant nurse serving corona patients in odisha
स्टाफ नर्स मीनाक्षी सुना

नबरंगपुर के मुख्य जिला अस्पताल में कार्यरत मीनाक्षी अपने परिवार को भूलकर चौबीसों घंटे मरीजों की देखभाल में जुटी है. मिनाक्षी ऐसे समय में मरीजों की सेवा कर रही है जब उसे अधिकतम आराम की जरूरत है. हालांकि उसके वरिष्ठों ने उसे छुट्टी लेने को कहा लेकिन मीनाक्षी फिर भी काम कर रही है.

pregnant nurse serving corona patients in odisha
गर्भवती नर्स कर रही है कोरोना मरीजों की निस्वार्थ सेवा

मीनाक्षी का कहना है कि इस महामारी के दौरान रोगियों का देखभाल करना मेरा सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है. मुझे नर्स होने पर गर्व है. इस तथ्य के बावजूद कि स्टाफ नर्सों को दूसरों की तुलना में कम वेतन दिया जा रहा है, उसने मरीजों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को अपने कर्तव्य के रूप में स्वीकार किया.

pregnant nurse serving corona patients in odisha
स्टाफ नर्स मीनाक्षी सुना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.