तिरुवनंतपुरम (केरल) : वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से केरल लौटने वालों को अब प्री-फ्लाइट कोविड-19 टेस्ट कराना अनिवार्य है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने घोषणा करते हुए कहा कि विदेश से केरल राज्य लौट रहे सभी लोगों के लिए प्री फ्लाइट कोविड 19 परीक्षण अनिवार्य होगा.
उन्होंने कहा कि यह नियम वंदे भारत मिशन और विभिन्न संगठनों द्वारा चार्टर्ड उड़ानों के तहत आने वाले सभी यात्रियों पर लागू किया जाएगा.
विजयन ने कहा कि वंदे भारत मिशन की शुरुआत से ही हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते रहे हैं कि प्रवासियों को कोरोना जांच के बाद ही केरल वापस लाया जाएं. यदि यात्रियों के लिए पीसीआर परीक्षण करना मुश्किल है, तो वह एंटीबॉडी परीक्षण कराएं. ट्रूनेट परीक्षण (Truenat Test) सस्ता है और तेजी से परिणाम देता है, जो यात्रियों के लिए सही है.
भारत सरकार को उन देशों में दूतावासों के माध्यम से परीक्षण की व्यवस्था करनी चाहिए, जहां परीक्षण के लिए सुविधाएं नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि एयरलाइन कंपनियां स्वास्थ्य विभाग के साथ परीक्षण की सुविधा के लिए भी काम कर सकती हैं.
पढ़ें-बिहार : मजदूर एक बार फिर रोजी-रोटी की जुगत में लौट रहे परदेस
विजयन ने कहा कि प्रकोप को रोकने के लिए सरकार को सतर्क रहना चाहिए. केंद्र को संक्रमित लोगों के लिए अलग-अलग उड़ानों की व्यवस्था करने पर विचार करना चाहिए. वर्तमान में जो लोग विदेशों से यहां आ रहे हैं, उनमें से 1.5 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव हैं.
उन्होंने आगे कहा कि जब यात्रियों की संख्या दो लाख से अधिक बढ़ जाती है, तो कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में भारी वृद्धि होने की संभावना है. इससे सामुदायिक प्रसार हो सकता है.