नई दिल्ली : भाजपा ने दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस द्वारा गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार बताए जाने पर सोनिया गांधी पर पलटवार किया है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी ने थोड़े समय पहले दिल्ली की हिंसा पर जो बयान दिया है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की कांग्रेस की मांग हास्यास्पद, वे पहले दिन से ही शांति बहाली के प्रयास में लगे हुए थे.
भाजपा नेता जावड़ेकर ने कहा कि इसकी बजाय सरकार पर आरोप लगाना गंदी राजनीति है. ऐसे हिंसा का राजनीतिकरण करना गलत रास्ता है, यही कांग्रेस की नीति होती है.
इसे भी पढे़ं- दिल्ली हिंसा के लिए गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार, इस्तीफा दें : सोनिया गांधी
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हिंसा समाप्त हो रही है और सच्चाई सामने लाने के लिये जांच की शुरुआत हुई है. ऐसे में सभी पार्टियों की प्राथमिकता शांति स्थायी होनी चाहिए.