ETV Bharat / bharat

भाजपा से मेरी नाराजगी की खबरें निरर्थक और निराधार : प्रभात झा

ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस खेमे में हलचल है तो अब भाजपा खेमे में नाराजगी की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश भाजपा के बड़े नेता प्रभात झा इस फैसले से नाराज हैं. हाालंकि इन खबरों को प्रभात झा ने साफ तौर पर इनकार कर दिया है.

author img

By

Published : Mar 11, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 12:00 AM IST

प्रभात झा
प्रभात झा

नई दिल्ली : कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से जहां कांग्रेस में हलचल है वहीं अब भाजपा खेमे में भी नाराजगी की खबरें आ रही हैं. खबर है कि मध्य प्रदेश भाजपा के बड़े नेता प्रभात झा इस फैसले से नाराज हैं. हालांकि ऐसी खबरों से प्रभात झा ने साफ तौर पर इनकार कर दिया है.

प्रभात झा ने ट्वीट करके लिखा, 'निरर्थक और निराधार खबरों से मेरा कोई संबंध नहीं है. इस शरारतपूर्ण खबर की मैं भर्त्सना करता हूं. मेरी प्रामाणिकता, नैतिकता और पार्टी निष्ठा को कोई चुनौती नहीं दे सकता.'

ETVBHARAT
प्रभात झा का ट्वीट.

ज्ञातव्य है कि पिछले साल जब लोकसभा चुनाव हुए, तब भी प्रभात झा पूरी तरह से अलग-थलग दिखे थे. प्रचार या रणनीति बनाने से वो दूर रहे. इससे पहले भी कई बार प्रभात झा मध्य प्रदेश में सिंधिया परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. प्रभात झा की गिनती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी नेताओं में होती रही है.

चुनाव के बाद प्रभात झा ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी भी जताई थी और ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग कर लिखा था कि किसी के सम्मान के साथ इतना खिलवाड़ नहीं करना चाहिए क्योंकि आपके साथ भी ऐसा हो सकता है.

ETVBHARAT
प्रभात झा का ट्वीट.

नई दिल्ली : कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से जहां कांग्रेस में हलचल है वहीं अब भाजपा खेमे में भी नाराजगी की खबरें आ रही हैं. खबर है कि मध्य प्रदेश भाजपा के बड़े नेता प्रभात झा इस फैसले से नाराज हैं. हालांकि ऐसी खबरों से प्रभात झा ने साफ तौर पर इनकार कर दिया है.

प्रभात झा ने ट्वीट करके लिखा, 'निरर्थक और निराधार खबरों से मेरा कोई संबंध नहीं है. इस शरारतपूर्ण खबर की मैं भर्त्सना करता हूं. मेरी प्रामाणिकता, नैतिकता और पार्टी निष्ठा को कोई चुनौती नहीं दे सकता.'

ETVBHARAT
प्रभात झा का ट्वीट.

ज्ञातव्य है कि पिछले साल जब लोकसभा चुनाव हुए, तब भी प्रभात झा पूरी तरह से अलग-थलग दिखे थे. प्रचार या रणनीति बनाने से वो दूर रहे. इससे पहले भी कई बार प्रभात झा मध्य प्रदेश में सिंधिया परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. प्रभात झा की गिनती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी नेताओं में होती रही है.

चुनाव के बाद प्रभात झा ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी भी जताई थी और ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग कर लिखा था कि किसी के सम्मान के साथ इतना खिलवाड़ नहीं करना चाहिए क्योंकि आपके साथ भी ऐसा हो सकता है.

ETVBHARAT
प्रभात झा का ट्वीट.
Last Updated : Mar 12, 2020, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.