नई दिल्ली : कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से जहां कांग्रेस में हलचल है वहीं अब भाजपा खेमे में भी नाराजगी की खबरें आ रही हैं. खबर है कि मध्य प्रदेश भाजपा के बड़े नेता प्रभात झा इस फैसले से नाराज हैं. हालांकि ऐसी खबरों से प्रभात झा ने साफ तौर पर इनकार कर दिया है.
प्रभात झा ने ट्वीट करके लिखा, 'निरर्थक और निराधार खबरों से मेरा कोई संबंध नहीं है. इस शरारतपूर्ण खबर की मैं भर्त्सना करता हूं. मेरी प्रामाणिकता, नैतिकता और पार्टी निष्ठा को कोई चुनौती नहीं दे सकता.'
ज्ञातव्य है कि पिछले साल जब लोकसभा चुनाव हुए, तब भी प्रभात झा पूरी तरह से अलग-थलग दिखे थे. प्रचार या रणनीति बनाने से वो दूर रहे. इससे पहले भी कई बार प्रभात झा मध्य प्रदेश में सिंधिया परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. प्रभात झा की गिनती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी नेताओं में होती रही है.
चुनाव के बाद प्रभात झा ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी भी जताई थी और ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग कर लिखा था कि किसी के सम्मान के साथ इतना खिलवाड़ नहीं करना चाहिए क्योंकि आपके साथ भी ऐसा हो सकता है.