ETV Bharat / bharat

झूठ की राजनीति करने वाले बापू के आदर्शों को नहीं समझ सकते : सोनिया गांधी - देश की बुनियाद में गांधी के आदर्शों की आधारशिला

गांधी जयंती पर कांग्रेस पार्टी ने आज पद यात्रा का आयोजन किया. इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी और अन्य कई नेता भी शामिल हुए. सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. जानें पूरा विवरण...

संबोधन के दौरान सोनिया गांधी
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 5:50 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:44 PM IST

नई दिल्ली : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के दिन कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली. इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुईं. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम सबके लिए एक ऐतिहासिक, पवित्र और शुभ दिन है.

सोनिया गांधी ने कहा कि 150 साल पहले आज ही के दिन भारत की धरती पर महात्मा गांधी जैसे महापुरुष का जन्म हुआ था. उन्होंने कहा कि गांधीजी और भारत को विपरीत दिखाने वाले चाहते हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भारत का प्रतीक बने.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पदयात्रा के समापन के बाद सोनिया ने राजघाट पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.

उन्होंने कहा, 'आज हमारा देश और पूरी दुनिया महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती मना रही है तो हम सभी को इस बात पर गर्व है कि भारत आज जहां पहुंचा है वह गांधी के रास्ते पर चलकर पहुंचा है.'

सोनिया गांधी का संबोधन

सोनिया ने मोदी और भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'गांधी जी का नाम लेना आसान है, लेकिन उनके बताए रास्ता पर चलना मुश्किल है. गांधी जी का नाम लेकर भारत को अपने रास्ते पर ले जाने वाले पहले भी कम नहीं थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में साम दाम दंड भेद का खुला खेल करके वो अपने आपको बहुत ताकतवर समझते हैं.'

उन्होंने कहा, 'इन सबके बावजूद भारत नहीं भटका तो इसकी वजह है कि हमारे देश की बुनियाद में गांधी के आदर्शों की आधारशिला है.'

सोनिया ने कहा, 'भारत और गांधी एक दूसरे के पर्याय हैं. यह अलग बात है कि कुछ लोग इसे उलटा करने की कोशिश करते हैं. कुछ लोग चाहते हैं कि गांधी नहीं बल्कि आरएसएस भारत का प्रतीक बन जाए. मैं ऐसे लोगों को बताना चाहती हूं कि हमारे देश की मिलीजुली संस्कृति और समाज गांधी जी की सर्वसमावेशी व्यवस्था के अलावा दूसरे के बारे में सोच नहीं सकता.'

उन्होंने कहा, 'जो असत्य पर आधारित राजनीति कर रहे हैं, वे कैसे समझेंगे कि गांधी जी सत्य के पुजारी थे? जिन्हें अपनी सत्ता के लिए सब-कुछ करना मंजूर है, वो कैसे समझेंगे कि गांधी जी अहिंसा के उपासक थे, जिन्हें लोकतंत्र में भी, सारी शक्ति खुद की मुट्ठी में रखने की प्यास है, वे कैसे समझेंगे कि गांधी जी के स्वराज का क्या मतलब है और जिन्हें मौका मिलते ही अपने को सर्वे-सर्वा बताने की इच्छा हो, वे कैसे समझेंगे कि गांधी जी की निःस्वार्थ सेवा का मूल्य क्या होता है?'

पढ़ें-गांधी @150 : PM मोदी ने ईटीवी भारत की पहल की सराहना की

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'महात्मा गांधी चाहते थे कि भारत और उसके गांव आत्म-निर्भर हों. आजादी के बाद इसी रास्ते पर चलकर कांग्रेस ने क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिये कदम उठाए. चाहे नेहरू जी हों, शास्त्री जी हों, इंदिरा जी हों, राजीव जी हों, नरसिंह राव जी हों या तो फिर डॉ. मनमोहन सिंह जी हों, सभी ने नए भारत के निर्माण के लिए दिन-रात संघर्ष किया और तरक्की की नई मिसाल कायम की.'

सोनिया गांधी का संबोधन

उन्होंने कहा, 'यही वजह है कि हम इतनी सारी मंजिलें तय कर पाये. गांधी जी के मार्ग पर चल कर कांग्रेस ने जितने नए रोजगार के अवसर पैदा किए, जितने लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाई, हमारे अन्नदाता किसानों को जितने नए-नए साधन उपलब्ध कराए, हमारी प्यारी बहनों के लिए जितनी सुविधाएं मुहैया कराईं, युवक और युवतियों को जितनी शिक्षा की सुविधाएं दीं, वह मैं समझती हूं, बेमिसाल हैं.'

सोनिया ने कहा, 'पिछले चार-पांच साल में भारत की जो हालत हो गई है, मुझे लगता है कि उसे देखकर गांधी जी की आत्मा भी दुखी होती होगी. बेहद अफ़सोस की बात है कि आज किसान भाई बदहाली की स्थिति में हैं. हमारे युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. उद्योग-धंधे बंद हो गए हैं. मेरी बहनें, गांव तो छोड़िए बड़े शहरों में भी सुरक्षित नहीं हैं और उन पर अत्याचार करने वाले प्रभावशाली लोग तो आराम फरमा रहे हैं और जिनके ऊपर जु़ल्म हुआ, वे जेलों में डाली जा रही हैं.'

उन्होंने कहा, 'इन दिनों अपने को भारत का भाग्य-विधाता समझने वालों से मैं बहुत ही विनम्रता के साथ कहना चाहती हूं कि गांधी जी नफरत के नहीं, प्रेम के प्रतीक हैं. वे तनाव के नहीं, सद्भाव के प्रतीक हैं. वे निरंकुशता के नहीं, जन-तंत्र के प्रतीक हैं, बाकी कोई कुछ भी दिखावा करे, मगर गांधी जी के सिद्धांतों पर कांग्रेस ही चली है और कांग्रेस ही चलेगी.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'कांग्रेस के अपने सभी बहन-भाइयों से कहती हूं कि भारत के बुनियादी मूल्यों को बचाने के लिए, हमारी संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा करने के लिए, हमारे सामाजिक ताने-बाने को जिंदा रखने के लिए, लोगों की अलग-अलग पहचान की आजादी बनाए रखने के लिए, हमें, हम सभी को एक-एक दिन गांधी जी की तरह गली-गली, गांव-गांव जाना है, तब जाकर भारत बचेगा.'

सोनिया गांधी का संबोधन

उन्होंने कहा, ' आज हमें भारत की बुनियादी अस्मिता, प्राचीन गरिमा, सांस्कृतिक परंपराओं, विविधता के मूल्यों और आपसी सौहार्द को बचाने के लिए, हर कीमत चुकाने का संकल्प लेकर यहां से जाना है.'

सोनिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास करते हुए कहा, 'यह संघर्ष कितना ही लंबा हो, कितना भी कठिन हो, हम इस रास्ते पर, तब तक साथ-साथ चलेंगे, जब तक कामयाब नहीं हो जाते और मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि अगर संकल्प मजबूत हो, तो मंजिल कभी दूर नहीं होती.'

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के दिन कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली. इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुईं. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम सबके लिए एक ऐतिहासिक, पवित्र और शुभ दिन है.

सोनिया गांधी ने कहा कि 150 साल पहले आज ही के दिन भारत की धरती पर महात्मा गांधी जैसे महापुरुष का जन्म हुआ था. उन्होंने कहा कि गांधीजी और भारत को विपरीत दिखाने वाले चाहते हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भारत का प्रतीक बने.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पदयात्रा के समापन के बाद सोनिया ने राजघाट पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.

उन्होंने कहा, 'आज हमारा देश और पूरी दुनिया महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती मना रही है तो हम सभी को इस बात पर गर्व है कि भारत आज जहां पहुंचा है वह गांधी के रास्ते पर चलकर पहुंचा है.'

सोनिया गांधी का संबोधन

सोनिया ने मोदी और भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'गांधी जी का नाम लेना आसान है, लेकिन उनके बताए रास्ता पर चलना मुश्किल है. गांधी जी का नाम लेकर भारत को अपने रास्ते पर ले जाने वाले पहले भी कम नहीं थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में साम दाम दंड भेद का खुला खेल करके वो अपने आपको बहुत ताकतवर समझते हैं.'

उन्होंने कहा, 'इन सबके बावजूद भारत नहीं भटका तो इसकी वजह है कि हमारे देश की बुनियाद में गांधी के आदर्शों की आधारशिला है.'

सोनिया ने कहा, 'भारत और गांधी एक दूसरे के पर्याय हैं. यह अलग बात है कि कुछ लोग इसे उलटा करने की कोशिश करते हैं. कुछ लोग चाहते हैं कि गांधी नहीं बल्कि आरएसएस भारत का प्रतीक बन जाए. मैं ऐसे लोगों को बताना चाहती हूं कि हमारे देश की मिलीजुली संस्कृति और समाज गांधी जी की सर्वसमावेशी व्यवस्था के अलावा दूसरे के बारे में सोच नहीं सकता.'

उन्होंने कहा, 'जो असत्य पर आधारित राजनीति कर रहे हैं, वे कैसे समझेंगे कि गांधी जी सत्य के पुजारी थे? जिन्हें अपनी सत्ता के लिए सब-कुछ करना मंजूर है, वो कैसे समझेंगे कि गांधी जी अहिंसा के उपासक थे, जिन्हें लोकतंत्र में भी, सारी शक्ति खुद की मुट्ठी में रखने की प्यास है, वे कैसे समझेंगे कि गांधी जी के स्वराज का क्या मतलब है और जिन्हें मौका मिलते ही अपने को सर्वे-सर्वा बताने की इच्छा हो, वे कैसे समझेंगे कि गांधी जी की निःस्वार्थ सेवा का मूल्य क्या होता है?'

पढ़ें-गांधी @150 : PM मोदी ने ईटीवी भारत की पहल की सराहना की

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'महात्मा गांधी चाहते थे कि भारत और उसके गांव आत्म-निर्भर हों. आजादी के बाद इसी रास्ते पर चलकर कांग्रेस ने क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिये कदम उठाए. चाहे नेहरू जी हों, शास्त्री जी हों, इंदिरा जी हों, राजीव जी हों, नरसिंह राव जी हों या तो फिर डॉ. मनमोहन सिंह जी हों, सभी ने नए भारत के निर्माण के लिए दिन-रात संघर्ष किया और तरक्की की नई मिसाल कायम की.'

सोनिया गांधी का संबोधन

उन्होंने कहा, 'यही वजह है कि हम इतनी सारी मंजिलें तय कर पाये. गांधी जी के मार्ग पर चल कर कांग्रेस ने जितने नए रोजगार के अवसर पैदा किए, जितने लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाई, हमारे अन्नदाता किसानों को जितने नए-नए साधन उपलब्ध कराए, हमारी प्यारी बहनों के लिए जितनी सुविधाएं मुहैया कराईं, युवक और युवतियों को जितनी शिक्षा की सुविधाएं दीं, वह मैं समझती हूं, बेमिसाल हैं.'

सोनिया ने कहा, 'पिछले चार-पांच साल में भारत की जो हालत हो गई है, मुझे लगता है कि उसे देखकर गांधी जी की आत्मा भी दुखी होती होगी. बेहद अफ़सोस की बात है कि आज किसान भाई बदहाली की स्थिति में हैं. हमारे युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. उद्योग-धंधे बंद हो गए हैं. मेरी बहनें, गांव तो छोड़िए बड़े शहरों में भी सुरक्षित नहीं हैं और उन पर अत्याचार करने वाले प्रभावशाली लोग तो आराम फरमा रहे हैं और जिनके ऊपर जु़ल्म हुआ, वे जेलों में डाली जा रही हैं.'

उन्होंने कहा, 'इन दिनों अपने को भारत का भाग्य-विधाता समझने वालों से मैं बहुत ही विनम्रता के साथ कहना चाहती हूं कि गांधी जी नफरत के नहीं, प्रेम के प्रतीक हैं. वे तनाव के नहीं, सद्भाव के प्रतीक हैं. वे निरंकुशता के नहीं, जन-तंत्र के प्रतीक हैं, बाकी कोई कुछ भी दिखावा करे, मगर गांधी जी के सिद्धांतों पर कांग्रेस ही चली है और कांग्रेस ही चलेगी.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'कांग्रेस के अपने सभी बहन-भाइयों से कहती हूं कि भारत के बुनियादी मूल्यों को बचाने के लिए, हमारी संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा करने के लिए, हमारे सामाजिक ताने-बाने को जिंदा रखने के लिए, लोगों की अलग-अलग पहचान की आजादी बनाए रखने के लिए, हमें, हम सभी को एक-एक दिन गांधी जी की तरह गली-गली, गांव-गांव जाना है, तब जाकर भारत बचेगा.'

सोनिया गांधी का संबोधन

उन्होंने कहा, ' आज हमें भारत की बुनियादी अस्मिता, प्राचीन गरिमा, सांस्कृतिक परंपराओं, विविधता के मूल्यों और आपसी सौहार्द को बचाने के लिए, हर कीमत चुकाने का संकल्प लेकर यहां से जाना है.'

सोनिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास करते हुए कहा, 'यह संघर्ष कितना ही लंबा हो, कितना भी कठिन हो, हम इस रास्ते पर, तब तक साथ-साथ चलेंगे, जब तक कामयाब नहीं हो जाते और मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि अगर संकल्प मजबूत हो, तो मंजिल कभी दूर नहीं होती.'

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई भाषा)

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL32
GANDHI-LD SONIA
Those who indulge in politics of falsehood won't understand Mahatma Gandhi: Sonia
(Eds: Adding quotes )
         New Delhi, Oct 2 (PTI) Congress president Sonia Gandhi on Wednesday said those thirsty for power who consider themselves supreme and indulge in the politics of falsehood cannot understand Mahatma Gandhi's ideals of truth, self rule and selfless service.
         In what appeared to be a swipe at the present BJP leadership, Sonia Gandhi told party workers and leaders at Rajghat that the Mahatma's soul would be pained by what has been happening in India in the last few years.
         On the Mahatma's 150th birth anniversary, Sonia Gandhi also participated in the oath that Congress workers took to achieve the India of his dreams by keeping faith in constitutional values.
         Earlier in the day, Congress leader Rahul Gandhi led a march of party workers from the Delhi Congress office at the Deendayal Upadhyaya Marg to Rajghat to mark the occasion.
         "How can those who pursue the politics of falsehood understand that Gandhiji was the worshipper of truth? How can those who can do anything for power understand that Gandhiji was a worshipper of non-violence? How can those thirsty for power understand the meaning of Gandhiji's Swaraj? Those who claim to be supreme at the first opportunity, how can they understand the value of selfless service of Gandhiji?" Sonia Gandhi asked while attacking those in power.
         Addressing the gathering in Hindi, she said only the Congress has followed the path of Gandhi and has provided jobs, education and facilities to farmers, accomplishments which are unparalleled, no matter what others might claim.
         Terming it a historic, pious and auspicious day, the Congress chief described Gandhi as a "great personality" who inspired not only India but the entire world to adopt the path of non violence and 'satyagraha'.
         She said all are proud that India has attained its present status following the path shown by the Mahatma, noting that it is easy to cite Gandhi's name but difficult to follow the path shown by him.
         Sonia Gandhi said there has never been any dearth of those who tried to distract India from the path shown by Gandhi while citing his name.
         "Despite all this, if India has not been distracted it is because its foundation is laid on the values of Gandhiji. India and Gandhiji are synonymous with each other. It is a different thing that some people are adamant on reversing this. They want the RSS and not Gandhiji to become the symbol of India.
          "I want to tell them clearly... there cannot be any thought except Gandhiji's all-inclusive system, that includes the composite culture, civilisation and society of India," she said.
         Sonia Gandhi said the Mahatma wanted India and its villages to be self-reliant. The Congress after independence followed this path and took revolutionary steps in this regard. Be it Jawaharlal Nehru, Lal Bahadur Shastri, Indira Gandhi, Rajiv Gandhi, Narasimha Rao or Manmohan Singh, all struggled to build a new India and establish new paradigms of progress, the Congress leader said.
         "Gandhiji's soul would be saddened by seeing the condition of India in the last four-five years," the Congress president said while attacking the present BJP dispensation.
          She said it is unfortunate that farmers are in poor condition, youth are struggling with unemployment, industries are shutting down, women not safe even in big cities and powerful people committing atrocities are sitting pretty while their victims are being put in jail.
         "I want to tell those who decide the country's destiny that Gandhiji is a symbol of love not hatred, he is a symbol of harmony not confrontation, he is a symbol of democracy and not autocracy. No matter what others claim, the Congress is the only party that has followed the principles of Gandhiji and will continue to do so," she said.
          Sonia Gandhi also appealed to Congress workers to preserve the fundamental values, constitutional institutions, to keep alive the social fabric and maintain freedom of separate identities.
          She called upon them to reach out to every street and village in the country like Bapu did. Only then will 'Bharat' be made, Sonia Gandhi said.
         "We need to carry forward the resolve to pay any price to safeguard fundamental honour, ancient dignity, cultural traditions, values of diversity and social harmony of the country. No matter how long or difficult this struggle is, we will follow this path till we emerge successful. I assure you, if the resolve is strong, the destination is never too far," she said. PTI VIT/SKC SKC
MIN
MIN
10021623
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.