ETV Bharat / bharat

जेपी नड्डा पर हुुए हमले की कई राजनेताओं ने की निंदा

पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमलों को लेकर देश के कई नेताओं ने कड़े आपत्ति जताई है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 9:53 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 10:11 PM IST

नई दिल्ली/कोलकाता : पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर जाते समय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से हुए कथित हमले पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे इसलिए सुरक्षित रहे, क्योंकि उनके पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. जबकि पथराव के कारण अन्य भाजपा नेताओं के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी काफिले पर हुए हमले के दौरान घायल हुए हैं. बता दें, डायमंड हार्बर सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है. नड्डा पर हुए हमले पर कई नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज बंगाल में भाजपा के काफिले पर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा.

जगदीप धनखड़  का ट्वीट
जगदीप धनखड़ का ट्वीट

वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हमले को लेकर कहा कि भाजपा अध्यक्ष पर हमला होने चिंताजनक है. मैंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को इस बारे में सतर्क किया था कि डायमंड हार्बर में भाजपा की बैठक के दौरान कानून व्यवस्था संबंधी दिक्कत पैदा हो सकती है.

इस संबंध में बंगाल पुलिस का कहना है कि भाजापा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी कार्यक्रम स्थल, डायमंड हार्बर, दक्षिण 24 परगना में सुरक्षित रूप से पहुंचे. उनके काफिले को कुछ नहीं हुआ. देबिपुर कुछ समर्थक खड़े हुए थे, तभी अचानक से किसी ने उनके वाहन की ओर पत्थर फेंका.

कंचन गुप्ता
कंचन गुप्ता का ट्वीट

RRRLF के अध्यक्ष कंचना गुप्ता ने कहा कि जब किसी राज्य के सीएम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जानलेवा हमले के जवाब में मजाक उड़ाए , तो सीएम को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खत्म हो जाता है. बनर्जी एक विपक्षी नेता के रूप में हुई हिंसा को भूल जाती हैं. उस समय किसी ने उनका मजाक नहीं उड़ाया.

अमित मालव्या का ट्वीट
अमित मालव्या का ट्वीट

पढ़ें - बंगाल में नड्डा के काफिले पर हमला चिंताजनक : राज्यपाल

इस बारे में अमित मालवीय ने कहा कि जब पश्चिम बंगाल पुलिस TMC गुंडों से भाजपा अध्यक्ष की कार की रक्षा नहीं कर सकती है, तो यह स्पष्ट है कि वे अपने राजनीतिक मालिक के निर्देशों पर काम कर रही है.

  • Disturbed with the news about stone pelting & attacks on the convoy of our Party President Shri @JPNadda Ji, senior leaders & karyakarthas in West Bengal. I urge @MamataOfficial to order an enquiry into the incidents & ensure safety of our karyakarthas.@narendramodi @BJP4India

    — B.S. Yediyurappa (@BSYBJP) December 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने हमले को लेकर कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकरताओं के काफिले पर पथराव और हमलों की खबरों से परेशान हूं. मैं सीएम ममता बनर्जी से घटना की जांच का आदेश देने और हमारे कार्याकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं.

पढ़ें - भाजपा नेताओं के दौरे पर बोलीं ममता- बंगाल में आते रहते हैं, चड्डा, नड्डा, फड्डा, भड्डा...

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि मैं भाजपा अध्यक्ष पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. टीएमसी के अंतर्गत राज्य लगातार अराजकता की ओर बढ़ रहा है और इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. राजनीतिक प्रतिशोध के कारण भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों का नुक्सान नहीं किया जा सकता है.

  • The violent attack today on @BJP4India President @JPNadda Ji's convoy comes on top of the murder of 125 of our karyakartas by the thugs in govt there. #MamataKillsDemocracy in a spectacular display of Vinash Kale Viprit Buddhi, crossing a Laxman Rekha that will have consequences.

    — Baijayant Jay Panda (@PandaJay) December 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा नेता बैजयंत पांडा ने कहा कि आज भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमारे 125 कार्यकर्ताओं के हत्यारों द्वारा हमला किया गया. विनाश काले विप्रित बुद्धी ने लक्षमण रेखा पार कर ली है.

  • Attack on Shri @JPNadda Ji by TMC goons is a direct attack on the Democracy of our country , Mamata led TMC has stooped too low this time even by their own standards.

    Mamata knows that her days as CM of Bengal are numbered now , hence this frustation!#MamataKillsDemocracy

    — Arvind Menon (@MenonArvindBJP) December 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा नेता अरविंद मेनन ट्वीट करते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडों द्वारा जेपी नड्डा के काफिले पर हमला सीधे देश के लोकतंत्र पर हमला है. ममता के नेतृत्व वाली टीएमसी का स्तर इतना नीचे गिर गया है.

भाजपा नेता शांतनु रॉय चौधरी ने हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमले की कड़ी निंदा की

नई दिल्ली/कोलकाता : पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर जाते समय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से हुए कथित हमले पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे इसलिए सुरक्षित रहे, क्योंकि उनके पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. जबकि पथराव के कारण अन्य भाजपा नेताओं के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी काफिले पर हुए हमले के दौरान घायल हुए हैं. बता दें, डायमंड हार्बर सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है. नड्डा पर हुए हमले पर कई नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज बंगाल में भाजपा के काफिले पर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा.

जगदीप धनखड़  का ट्वीट
जगदीप धनखड़ का ट्वीट

वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हमले को लेकर कहा कि भाजपा अध्यक्ष पर हमला होने चिंताजनक है. मैंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को इस बारे में सतर्क किया था कि डायमंड हार्बर में भाजपा की बैठक के दौरान कानून व्यवस्था संबंधी दिक्कत पैदा हो सकती है.

इस संबंध में बंगाल पुलिस का कहना है कि भाजापा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी कार्यक्रम स्थल, डायमंड हार्बर, दक्षिण 24 परगना में सुरक्षित रूप से पहुंचे. उनके काफिले को कुछ नहीं हुआ. देबिपुर कुछ समर्थक खड़े हुए थे, तभी अचानक से किसी ने उनके वाहन की ओर पत्थर फेंका.

कंचन गुप्ता
कंचन गुप्ता का ट्वीट

RRRLF के अध्यक्ष कंचना गुप्ता ने कहा कि जब किसी राज्य के सीएम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जानलेवा हमले के जवाब में मजाक उड़ाए , तो सीएम को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खत्म हो जाता है. बनर्जी एक विपक्षी नेता के रूप में हुई हिंसा को भूल जाती हैं. उस समय किसी ने उनका मजाक नहीं उड़ाया.

अमित मालव्या का ट्वीट
अमित मालव्या का ट्वीट

पढ़ें - बंगाल में नड्डा के काफिले पर हमला चिंताजनक : राज्यपाल

इस बारे में अमित मालवीय ने कहा कि जब पश्चिम बंगाल पुलिस TMC गुंडों से भाजपा अध्यक्ष की कार की रक्षा नहीं कर सकती है, तो यह स्पष्ट है कि वे अपने राजनीतिक मालिक के निर्देशों पर काम कर रही है.

  • Disturbed with the news about stone pelting & attacks on the convoy of our Party President Shri @JPNadda Ji, senior leaders & karyakarthas in West Bengal. I urge @MamataOfficial to order an enquiry into the incidents & ensure safety of our karyakarthas.@narendramodi @BJP4India

    — B.S. Yediyurappa (@BSYBJP) December 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने हमले को लेकर कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकरताओं के काफिले पर पथराव और हमलों की खबरों से परेशान हूं. मैं सीएम ममता बनर्जी से घटना की जांच का आदेश देने और हमारे कार्याकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं.

पढ़ें - भाजपा नेताओं के दौरे पर बोलीं ममता- बंगाल में आते रहते हैं, चड्डा, नड्डा, फड्डा, भड्डा...

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि मैं भाजपा अध्यक्ष पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. टीएमसी के अंतर्गत राज्य लगातार अराजकता की ओर बढ़ रहा है और इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. राजनीतिक प्रतिशोध के कारण भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों का नुक्सान नहीं किया जा सकता है.

  • The violent attack today on @BJP4India President @JPNadda Ji's convoy comes on top of the murder of 125 of our karyakartas by the thugs in govt there. #MamataKillsDemocracy in a spectacular display of Vinash Kale Viprit Buddhi, crossing a Laxman Rekha that will have consequences.

    — Baijayant Jay Panda (@PandaJay) December 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा नेता बैजयंत पांडा ने कहा कि आज भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमारे 125 कार्यकर्ताओं के हत्यारों द्वारा हमला किया गया. विनाश काले विप्रित बुद्धी ने लक्षमण रेखा पार कर ली है.

  • Attack on Shri @JPNadda Ji by TMC goons is a direct attack on the Democracy of our country , Mamata led TMC has stooped too low this time even by their own standards.

    Mamata knows that her days as CM of Bengal are numbered now , hence this frustation!#MamataKillsDemocracy

    — Arvind Menon (@MenonArvindBJP) December 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा नेता अरविंद मेनन ट्वीट करते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडों द्वारा जेपी नड्डा के काफिले पर हमला सीधे देश के लोकतंत्र पर हमला है. ममता के नेतृत्व वाली टीएमसी का स्तर इतना नीचे गिर गया है.

भाजपा नेता शांतनु रॉय चौधरी ने हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमले की कड़ी निंदा की

Last Updated : Dec 10, 2020, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.