नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इस्तीफे देने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश की सरकार को जाना ही था.
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने चुनाव के बाद बड़े बड़े वादे किए थे, जिसे वह पूरा न कर सकी. इस कारण कांग्रेस के विधायकों ने ही बगावत कर दी.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार को जाना ही था क्योंकि चुनाव के बाद भी कांग्रेस के पास बहुमत नहीं था. उस समय कांग्रेस अल्पमत में थी और अल्पमत की सरकार बनाई थी.
उन्होंने कहा कि जिस समय 22 विधायकों ने कांग्रेस को छोड़ दिया था, कमलनाथ सरकार को उसी समय इस्तीफा दे देना चाहिए था, लेकिन यह जिद्द पर अड़े थे.
इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में अब कभी कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी, क्योंकि सरकार ने सत्ता का दुरोपयोग किया है.