नई दिल्ली : राजधानी पुलिस ने दिल्ली के जामिया नगर से एक दंपती को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ कथित रूप से संबंध रखने के आरोप गिरफ्तार किया है. इस विषय में पुलिस ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इन्हें गत रविवार जामिया नगर के ओखला इलाके से गिरफ्तार किया था.
रिपोर्ट में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक संदिग्ध सदस्य मोहम्मद दानिश की गिरफ्तारी के बारे में भी बात की गई है.
बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दंपती की पहचान जहांजेब सामी और उनकी पत्नी हिना बशीर बेग के रूप में की गई है. और इनका संबंध आईएस के खुरासान मॉड्यूल से है. बताया जा रहा है कि यह जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं.
बता दें कि इस्लामी आतंकवादियों के खुरासान मॉड्यूल अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं. इस समूह के संचालन के क्षेत्र में भारत सहित दक्षिण एशिया के अन्य देश भी शामिल हैं.
अधिकारियों ने कहा कि जहांजेब सामी और उनकी पत्नी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध को भड़काने में शामिल थे.
इस बीच, संदिग्ध पीएफआई कार्यकर्ता दानिश की गिरफ्तारी को पीएफआई के खिलाफ एक सफलता माना जा रहा है बता दें कि पीएफआई कथित तौर पर पूरे भारत में सीएए के आंदोलनों को भड़का रहा है.
पढ़ें : आईएसआईएस से जुड़ा दंपती दिल्ली में गिरफ्तार, बना रहे थे हमले की योजना
उत्तर प्रदेश सरकार और असम सरकार द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों में पीएफआई की भागीदारी पर गृहमंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी. उसके बाद से ही गृह मंत्रालय पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई कर रह है.