ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : परेड में शामिल होने पहुंचे किसानों के ट्रैक्टर जब्त

कृषि कानून के विरोध में शामिल होने के लिये एकत्र हो रहे किसानों को पुलिस ने टोल नाके के पास रोक दिया. इस बीच किसानों और पुलिस में काफी कहासुनी हुई. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर किसानों को बस से बेंगलुरु जाने की अनुमति दे दी.

Police seized tractors
ट्रैक्टर परेड
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 11:57 AM IST

बेंगलुरु : तीन नये कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में किसान बेंगलुरु के होसकोटे के महाराजा कॉलेज के मैदान में एकत्र हो रहे थे, ऐसे में पुलिस बल ने किसान मैदान में एकत्र हो रहे किसानों को टोल नाके के पास रोक लिया और उनके ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. वहीं, ट्रैक्टर रैली शामिल होने के लिये मैसूर से आ रहे किसानों को पुलिस ने टोल नाके पर ही रोक लिया, इस बीच किसानों और पुलिस में काफी कहासुनी हुई. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर किसानों को बस से बेंगलुरु जाने की अनुमति दे दी.

विरोध में ट्रैक्टर परेड में शामिल होते किसानों के ट्रैक्टर जब्त करता पुलिस बल

बता दें कि तीन नये कृषि कानून के विरोध में किसान ट्रैक्टर रैली में भाग लेने के लिए बैंगलोर जा रहे हैं. ये रैली आज (26 जनवरी) निकलनी थी, जिसके लिये किसान बड़ी संख्या में महाराजा कॉलेज के मैदान में इकट्ठा हो रहे थे, लेकिन इस बीच पुलिस किसानों की योजना पर पानी फेर दिया.

पुलिस का ट्रैक्टर जब्ती अभियान
पुलिस ने शहर की मुख्य सड़कों पर चलते मिले ट्रैक्टरों को जब्त करने की मुहिम शुरू कर दी है. किसानों द्वारा किये जा रहे सभी अनुरोधों को पुलिस दर किनार करते हुये ट्रैक्टर जब्त करने में जुटी हुई है. इनके साथ ही पुलिस उन किसानों के ट्रैक्टर भी जब्त कर रही ही है, जो खेत में काम करने गये थे.

किसानों के घर के पते ट्रैक्टर पहुंचा रही पुलिस
वहीं पुलिस द्वारा जब्त किये गये ट्रैक्टरों के मालिक किसानों का कहना है कि हम रैली में भाग नहीं ले रहे हैं. हमारे ट्रैक्टरों को जब्त नहीं किया जाये. वहीं, पुलिस किसानों के घर के पते पर ट्रैक्टर पहुंचा रही है ताकि किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल न हो पाये.

पढ़ें : किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर तोड़े बैरिकेड, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

टोल नाकों पर तलाशी अभियान जारी
वहीं, कोलार (Kolar) जिले से आ रहे ट्रैक्टरों और किसानों को रोकने के लिए पुलिस बेंगलुरु के होसाकोट टोल के पास जमी हुई है. इसके किसानों को रोकने के लिए शहर की होसाकोट स्टेशन (Hosakote station), अवलहल्ली स्टेशन (Avalahalli station) और के.आर. पुरा स्टेशन (K.R. pura station) पुलिस शाम से ही टोल गेटों पर सभी वाहनों की तलाशी ले रही है.

किसानों को रोकने में जुटा पुलिस बल
वहीं, शहर के बाहर से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए होसाकोट टोल (Hosakote Tol), कटम नल्लूर गेट (Katam Nallur Gate), मेदाहल्ली (Medahalli), कितागनुर (Kittaganur) के पास पुलिस तैनात की गई है.

मैसूर में विरोध प्रदर्शन
मैसूरु के किसानों को आज (26 जनवरी) बेंगलुरु की ट्रैक्टर में शामिल होने से पहले ही रोक दिया गया. योजना के मुताबिक, मैसूर के किसान ट्रैक्टर परेड में भाग लेने के लिये बेंगलुरु जा रहे थे. बेंगलुरु के महाराजा कॉलेज के मैदान में बड़ी संख्या में किसान एकत्र होने वाले थे, उससे पहले ही पुलिस ने किसानों को रोक लिया, जिसके बाद किसानों और पुलिस के बीच काफी कहासुनी हुई. पुलिस द्वारा रोके जाने पर किसान गुस्से से आगबबूला होकर पुलिस से बहस करने लगे. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर किसानों को बस से बेंगलुरु जाने की अनुमति दे दी.

बेंगलुरु : तीन नये कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में किसान बेंगलुरु के होसकोटे के महाराजा कॉलेज के मैदान में एकत्र हो रहे थे, ऐसे में पुलिस बल ने किसान मैदान में एकत्र हो रहे किसानों को टोल नाके के पास रोक लिया और उनके ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. वहीं, ट्रैक्टर रैली शामिल होने के लिये मैसूर से आ रहे किसानों को पुलिस ने टोल नाके पर ही रोक लिया, इस बीच किसानों और पुलिस में काफी कहासुनी हुई. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर किसानों को बस से बेंगलुरु जाने की अनुमति दे दी.

विरोध में ट्रैक्टर परेड में शामिल होते किसानों के ट्रैक्टर जब्त करता पुलिस बल

बता दें कि तीन नये कृषि कानून के विरोध में किसान ट्रैक्टर रैली में भाग लेने के लिए बैंगलोर जा रहे हैं. ये रैली आज (26 जनवरी) निकलनी थी, जिसके लिये किसान बड़ी संख्या में महाराजा कॉलेज के मैदान में इकट्ठा हो रहे थे, लेकिन इस बीच पुलिस किसानों की योजना पर पानी फेर दिया.

पुलिस का ट्रैक्टर जब्ती अभियान
पुलिस ने शहर की मुख्य सड़कों पर चलते मिले ट्रैक्टरों को जब्त करने की मुहिम शुरू कर दी है. किसानों द्वारा किये जा रहे सभी अनुरोधों को पुलिस दर किनार करते हुये ट्रैक्टर जब्त करने में जुटी हुई है. इनके साथ ही पुलिस उन किसानों के ट्रैक्टर भी जब्त कर रही ही है, जो खेत में काम करने गये थे.

किसानों के घर के पते ट्रैक्टर पहुंचा रही पुलिस
वहीं पुलिस द्वारा जब्त किये गये ट्रैक्टरों के मालिक किसानों का कहना है कि हम रैली में भाग नहीं ले रहे हैं. हमारे ट्रैक्टरों को जब्त नहीं किया जाये. वहीं, पुलिस किसानों के घर के पते पर ट्रैक्टर पहुंचा रही है ताकि किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल न हो पाये.

पढ़ें : किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर तोड़े बैरिकेड, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

टोल नाकों पर तलाशी अभियान जारी
वहीं, कोलार (Kolar) जिले से आ रहे ट्रैक्टरों और किसानों को रोकने के लिए पुलिस बेंगलुरु के होसाकोट टोल के पास जमी हुई है. इसके किसानों को रोकने के लिए शहर की होसाकोट स्टेशन (Hosakote station), अवलहल्ली स्टेशन (Avalahalli station) और के.आर. पुरा स्टेशन (K.R. pura station) पुलिस शाम से ही टोल गेटों पर सभी वाहनों की तलाशी ले रही है.

किसानों को रोकने में जुटा पुलिस बल
वहीं, शहर के बाहर से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए होसाकोट टोल (Hosakote Tol), कटम नल्लूर गेट (Katam Nallur Gate), मेदाहल्ली (Medahalli), कितागनुर (Kittaganur) के पास पुलिस तैनात की गई है.

मैसूर में विरोध प्रदर्शन
मैसूरु के किसानों को आज (26 जनवरी) बेंगलुरु की ट्रैक्टर में शामिल होने से पहले ही रोक दिया गया. योजना के मुताबिक, मैसूर के किसान ट्रैक्टर परेड में भाग लेने के लिये बेंगलुरु जा रहे थे. बेंगलुरु के महाराजा कॉलेज के मैदान में बड़ी संख्या में किसान एकत्र होने वाले थे, उससे पहले ही पुलिस ने किसानों को रोक लिया, जिसके बाद किसानों और पुलिस के बीच काफी कहासुनी हुई. पुलिस द्वारा रोके जाने पर किसान गुस्से से आगबबूला होकर पुलिस से बहस करने लगे. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर किसानों को बस से बेंगलुरु जाने की अनुमति दे दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.