गांधीनगरः भावनगर DSP कार्यालय में कार्यरत सुखदेव शियाल नामक कांस्टेबल ने अपने ही तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. शियाल के परिवार में किसी बात को लेकर अनबन हुई, जिसका गुस्सा सुखदेव ने अपने ही मासूम बच्चों पर उतार दिया.
आपको बता दें शियाल का गुस्सा इस हद तक बढ़ गया था कि उसने एक बच्चे का गला काट दिया और दोनों बच्चो पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे उसके सामने ही तीनों बच्चों की सांसे थम गईं.
सुखदेव ने ही घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) ठाकर सहित जिले भर की पुलिस फोर्स भावनगर पुलिस लाइन पहुंच गई.
पुलिस ने कांस्टेबल सुखदेव को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल विवाद का कारण सामने नहीं आया है. इस दर्दनाक घटना ने पुलिस और आसपास के लोगों को चौंका दिया है.
पढ़ेंःगुजरात: सूरत की कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर मौजूद दमकल की 18 गाड़ियां
हालांकि भावनगर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सुखदेव का विवाद किससे और क्यों हुआ.