देहरादून : उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में पुलिस ने गुरुवार को एक निकाह रुकवा दिया. दरअसल, इस्लाम नगर इलाके में यह निकाह बिना प्रशासन को जानकारी और अनुमति लिए हो रहा था. बारातियों ने लॉक डाउन का उल्लंघन किया.
पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दूल्हा और दुल्हन पक्ष के आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. शादी में लाई गई कार को भी सीज कर दिया गया.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी लॉक डाउन है. इस दौरान बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर रोक लगी है. खटीमा पुलिस को गुरुवार देर रात सूचना मिली कि इस्लाम नगर वार्ड नंबर तीन में अब्दुल रज्जाक के घर में निकाह के लिए भीड़ इकट्ठा है.
सूचना मिलते ही खटीमा पुलिस मौके पर पहुंची. अब्दुल रज्जाक के घर में उसकी बेटी नजाकत की बारात आई थी. बारात किच्छा तहसील के सिरौलीकला गांव आई थी.
यह भी पढ़ें: चिकित्सा अधिकारी से दुर्व्यवहार करने के आरोप में एआईएमआईएम विधायक एफआईआर
पुलिस दूल्हा सलीम पुत्र फहीम और शादी करा रहे काजी सहित दोनों पक्षों के आठ लोगों को पकड़ कर कोतवाली ले आई. इन लोगों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया.
बताते चलें कि ऊधमसिंह नगर का इस्लाम नगर बेहद संवेदनशील क्षेत्र है. गुरुवार को इस्लाम नगर में कोरोना के आठ संदिग्ध केस सामने आए थे. इन सभी लोगों को क्वरेंटाइन किया गया है. ऐसे में बिना अनुमति निकाह के लिए भीड़ इकट्ठा करना भी संक्रमण का खतरा बढ़ा सकता था.