ETV Bharat / bharat

राजस्थान : पूर्व न्यायाधीश ने लिखी कोरोना योद्धाओं के सम्मान में यह कविता

कोरोना योद्धाओं को समर्पित करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने एक कविता की रचना की है. पूर्व न्यायाधीश व्यास ने इस कविता को कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया है, जिसका शीर्षक है 'कर्मवीरों सलाम.'

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 12:12 AM IST

जोधपुर : कोरोना वायरस से पूरा देश और प्रदेश लड़ रहा है. केंन्द्र और राज्य सरकारों के साथ कोरोना योद्धाओं दिन रात काम कर रहे हैं. अस्पतालों में जहां चिकित्सकों की पूरी टीमें हैं तो वहीं पुलिस के जवान सड़कों पर डटे हुये हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी हर संभव प्रयास कर व्यवस्थाएं बनाने के साथ इस वायरस से लड़ने के लिए लोगों को सावधानी बरतने का संदेश दे रहे हैं.

ऐसे में इन कोरोना योद्धाओं को समर्पित करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने एक कविता की रचना की है. पूर्व न्यायाधीश व्यास ने इस कविता को कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया है, जिसका शीर्षक है 'कर्मवीरों सलाम'.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट...
कर्मवीरों सलाम:ऐ जोधपुर के जिलाधीशऐ पुलिस कमिश्नर कर्मवीर।।हे डॉक्टर सब पालन हारेअब तुम्हीं शहर के रखवारे।।सेवा का जज्बा देख देखअब ऋणी हो गए हम सारे।।हे नर्सिंगकर्मी हे रसदकर्मीसब त्याग तुम्हारा देख रहे।।संकट की विपदा में आजतुम सेवा निष्ठा से कर रहे।।न भूखा रहने देते होन भूखा सोने देते हो।।बुरे समय की घड़ियों में भीन रुकते हो ना सोते हो।।बीमार मरीज बूढ़े बच्चों कीतुम सेवा दिल से करते हो।।भूल के अपने रिश्तों कोजन-जन की हिफाजत करते हो।।घर-घर जाकर बीमार को लाकरतुम सेवा में लग जाते हो।।कर्म मार्ग पर आगे बढ़करकाम नियम से करते हो।।दीन-दुखी को समझ के अपनालगन से सेवा करते हो,।।गली-मोहल्ले और सड़कों परपुलिस सुरक्षा करती है।।इस विपदा से लड़ने के लिएनियम पालन करवाती है।।अधिकारी सेवारत होकरदिन रात काम ही करते हैं।।सफाई कर्मी, ऑफिस कर्मीमेहनत से साथ निभाते हैं।।जीवन के इस बुरे समय मेंहम आपका साथ निभाएंगे।।निस्वार्थ आपकी सेवाओं कोहम कभी भूल ना पाएंगे।।जब पुलिसकर्मी या डॉक्टर भाईअपनी जान गवांते हैं।।सच्च कहते हैं सबकी आंखों मेआंसु निरंतर बहते हैं।।हे सूबे के मुखिया अशोक जीहर संकट में साथ निभाते हो।।दृढ़ शक्ति और कर्मठ शैली सेतुम राज धर्म निभाते हो।।जोधाणा की पावन भूमिआशीष सबको देती है।।सेवा भक्ति देख सभी कीनतमस्तक हो जाती है।।

जोधपुर : कोरोना वायरस से पूरा देश और प्रदेश लड़ रहा है. केंन्द्र और राज्य सरकारों के साथ कोरोना योद्धाओं दिन रात काम कर रहे हैं. अस्पतालों में जहां चिकित्सकों की पूरी टीमें हैं तो वहीं पुलिस के जवान सड़कों पर डटे हुये हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी हर संभव प्रयास कर व्यवस्थाएं बनाने के साथ इस वायरस से लड़ने के लिए लोगों को सावधानी बरतने का संदेश दे रहे हैं.

ऐसे में इन कोरोना योद्धाओं को समर्पित करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने एक कविता की रचना की है. पूर्व न्यायाधीश व्यास ने इस कविता को कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया है, जिसका शीर्षक है 'कर्मवीरों सलाम'.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट...
कर्मवीरों सलाम:ऐ जोधपुर के जिलाधीशऐ पुलिस कमिश्नर कर्मवीर।।हे डॉक्टर सब पालन हारेअब तुम्हीं शहर के रखवारे।।सेवा का जज्बा देख देखअब ऋणी हो गए हम सारे।।हे नर्सिंगकर्मी हे रसदकर्मीसब त्याग तुम्हारा देख रहे।।संकट की विपदा में आजतुम सेवा निष्ठा से कर रहे।।न भूखा रहने देते होन भूखा सोने देते हो।।बुरे समय की घड़ियों में भीन रुकते हो ना सोते हो।।बीमार मरीज बूढ़े बच्चों कीतुम सेवा दिल से करते हो।।भूल के अपने रिश्तों कोजन-जन की हिफाजत करते हो।।घर-घर जाकर बीमार को लाकरतुम सेवा में लग जाते हो।।कर्म मार्ग पर आगे बढ़करकाम नियम से करते हो।।दीन-दुखी को समझ के अपनालगन से सेवा करते हो,।।गली-मोहल्ले और सड़कों परपुलिस सुरक्षा करती है।।इस विपदा से लड़ने के लिएनियम पालन करवाती है।।अधिकारी सेवारत होकरदिन रात काम ही करते हैं।।सफाई कर्मी, ऑफिस कर्मीमेहनत से साथ निभाते हैं।।जीवन के इस बुरे समय मेंहम आपका साथ निभाएंगे।।निस्वार्थ आपकी सेवाओं कोहम कभी भूल ना पाएंगे।।जब पुलिसकर्मी या डॉक्टर भाईअपनी जान गवांते हैं।।सच्च कहते हैं सबकी आंखों मेआंसु निरंतर बहते हैं।।हे सूबे के मुखिया अशोक जीहर संकट में साथ निभाते हो।।दृढ़ शक्ति और कर्मठ शैली सेतुम राज धर्म निभाते हो।।जोधाणा की पावन भूमिआशीष सबको देती है।।सेवा भक्ति देख सभी कीनतमस्तक हो जाती है।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.