हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. अब भी चार स्थानों पर आमने-सामने हैं भारत-चीन की सेनाएं
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में तल्खी बढ़ गई है. दोनों देशों के विदेश मंत्री मॉस्को में हुई वार्ता में विवादित सीमा पर तनाव कम करने के लिए सहमत हुए थे. इसके बावजूद भी दोनों देशों की सेनाएं पूर्वी लद्दाख की पैंगोंग झील के राइफल रेंज में आमने-सामने तैनात हैं.
2. मानसून सत्र : लोक सभा में विनियोग विधेयक 2020 हुआ पारित
संसद के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है. लोक सभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. लोक सभा में आज कई अहम विधायी कार्य किए जाने हैं.
3. तिब्बत में चीन ने नरसंहार, याद कर सिहर उठते हैं शरणार्थी
तिब्बत में मचे नरसंहार के दौरान शिरिंग दलाई लामा अन्य लोगों के साथ रात के अंधेरे में भारत के लिए चल दिए. 17 मार्च को वो तिब्बत की राजधानी ल्हासा से पैदल ही निकले थे और हिमालय के पहाड़ों को पार करते हुए 15 दिनों बाद तवांग के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे. मगर आज भी तिब्बती उन दिनों को याद कर सहम जाते हैं. पढ़िए कैसा अत्याचार हुआ था.
4. प्ले स्टोर पर लौटा पेटीएम, गूगल ने फैसला लिया वापस
गूगल ने एप को नीति उल्लंधन करने पर प्ले स्टोर से हटा दिया था. पेटीएम द्वारा एप पर हाल ही में पेश एक गेम से कैशबैक का विकल्प हटा दिया गया. इसके बाद शुक्रवार की शाम को फिर प्ले स्टोर पर पेटीएम को बहाल कर दिया गया.
5. चीन को झटका, भारत नहीं आ पाएगा आसियान देशों से चीनी सामान
केंद्र सरकार ने आसियान देशों के माध्यम से देश में आने वाले सस्ते चीन के सामानों के आयात पर अंकुश लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, सरकार आसियान देशों से आने वाले माल की जांच के लिए नए नियम लागू कर रही है.
6. शोपियां मुठभेड़ : सेना ने माना, जवानों ने किया निर्धारित नियमों का उल्लंघन
शोपियां मुठभेड़ में सेना को प्रथम दृष्टया साक्ष्य मिले हैं कि उसके जवानों ने सशस्त्र सेना विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) के तहत मिली शक्तियों का उल्लंघन किया है. इस संबंध में आरोपी जावनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू हो गई है.
7. 'पीएम से सीखा जमीर की आवाज सुनना, किसानों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे'
ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि यह एक लंबे संघर्ष की शुरुआत है. उनकी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्हें खुशी है कि वह पंजाब-हरियाणा के किसानों की आवाज बुलंद कर पाईं.
8. लव जिहाद पर सख्त हुई योगी सरकार, जल्द लाएगी अध्यादेश
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार धर्मांतरण पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. सरकार जल्द ही धर्मांतरण विरोधी अध्यादेश लाएगी, जिसके लिए गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अन्य राज्यों के कानूनों का अध्ययन करने का निर्देश दिया गया है.
9. पीएमसी बैंक घोटाला : ईडी ने दिल्ली में तीन होटलों को किया जब्त
ईडी ने पीएमसी बैक धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली में तीन होटलों को जब्त कर लिया है. बयान में कहा गया कि इन तीनों संपत्तियों का बाजार मूल्य करीब 100 करोड़ रुपये है.
10. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96,424 नए मामले जबकि 1,174 मौतें दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही देश में अब कोरोना मामलों कीं संख्या 52 लाख का आंकड़ा पार कर गई है.