नई दिल्ली: पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस और पूर्व निदेशक एस सुरजीत सिंह अरोड़ा को आज मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने जॉय थॉमस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जॉय थॉमस के अलावा सुरजीत सिंह को 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
बता दें कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की विशेष जांच टीम ने बुधवार को सुरजीत सिंह से पूछताछ की थी.
पूछताछ के बाद सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया गया था.
पढ़ें- पीएमसी बैंक के खाताधारकों का RBI कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन
उधर, बैंक से निकासी करने पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगाई गई रोक के खिलाफ पीएमसी बैंक खाताधारकों ने आरबीआई के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि बैंकों से धन की निकासी न होने से अब तक तीन लोगों की तनाव के कारण मौत हो चुकी है.