प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया.
एक समाचार एजेंसी के दिए गए साक्षात्कार में मोदी ने कहा कि वह 2001 में पहली बार पुतिन से मिले थे. वह तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ मॉस्को आए थे. उस वक्त वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
उन्होंने कहा, 'हालांकि, पुतिन ने मुझे यह नहीं लगने दिया कि मैं कम महत्वपूर्ण हूं, यह कि मैं एक छोटे से राज्य से हूं या मैं नया हूं. उन्होंने मुझसे मित्र की तरह सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार किया. इसने मित्रता के दरवाजे खोल दिये. हमने अपनी हॉबी, वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. वह बात करने के लिए बहुत दिलचस्प व्यक्ति हैं.'
इसी को याद करते हुए आज प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीटर पर कुछ तस्वीरें साझा की. साझा तस्वीरों मे दो तस्वीरें वर्ष 2001 से हैं वहीं दो तस्वीरें 2019 से हैं.
प्रधानमंत्री अपने पोस्ट में लिखते हैं, ' यादें और लम्हे 2001 और 2019 से! आज 20वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के दौरान, मेरा मन नवंबर 2001 के भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भी गया, जब अटल जी प्रधानमंत्री थे. उस समय, मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने का सम्मान मिला.'
जानकारी के लिए बता दें इस दौरे पर दोनों देशों के बीच 15 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए. इसके बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि यह हस्ताक्षर गहरे समुद्र की खोज, अंतरिक्ष, कनेक्टिविटी व अन्य नए क्षेत्रों में सहयोग के लिए किए गए हैं.