नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'एक देश, एक चुनाव' सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए बुधवार को एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करेंगे. इससे पहले मोदी ने नई लोकसभा के पहले सत्र की पूर्व संध्या पर रविवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की थी.
वह 20 जून को शासन के मुद्दों पर दोनों सदनों के सदस्यों से भी संवाद करेंगे.
मोदी के एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के विचार का ओडिशा के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल(बीजद) ने जोरदार समर्थन किया है, जबकि कुछ विपक्षी पार्टियों ने इस सलाह को 'अव्यवहारिक' बताया है.
प्रधानमंत्री संभवत: बैठक में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर योजनाओं के बारे में और संसद में अच्छा माहौल बनाने को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
पढ़ें: विदेश मंत्री जयशंकर को मिलेगा मनोज सिन्हा का तुगलक रोड स्थित आवास
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर बुधवार सुबह निर्णय लेंगे कांग्रेस और सहयोगी दल
दूसरी तरफ कांग्रेस एवं उसके सहयोगी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के विषय पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में अपने रुख को लेकर आज (बुधवार) सुबह फैसला करेंगे.
कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के घटक दलों की बैठक हुई, हालांकि 'एक राष्ट्र' एक चुनाव' के विषय पर कोई फैसला नहीं हुआ.