ETV Bharat / bharat

महामारी के बावजूद दुनिया चलती रही, इनोवेशन बड़ी वजह : पीएम मोदी - Cellular Operators Association of India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2020 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इनोवेशन की वजह से महामारी के बावजूद भी दुनिया चलती रही. दूरसंचार विभाग और सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा आईएमसी 2020 का आयोजन किया जा रहा है, जो 8-10 दिसंबर तक चलेगा.

pm-narendra-modi
पीएम मोदी
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 6:54 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 3:55 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीन दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया और निवेशकों को भारत में तेजी से बढ़ते दूरसंचार प्रौद्योगिकी एवं सेवा क्षेत्र में उभरती संभावनाओं की और आकर्षित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोबाइल तकनीक के इस्तेमाल से विभिन्न कार्यों में पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है.

प्रधानमंत्री ने दूरसंचार क्षेत्र से जुड़े देश विदेश के उद्योगपतियों और निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में आज एक अरब से अधिक मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले लोग हैं और भारत इस क्षेत्र में दुनिया का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में कहा, भारत में मोबाइल दरें सबसे कम हैं. हमारा देश सबसे तेजी से बढ़ता ऐप बाजार बन रहा है.

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत मोबाइल विनिर्माण क्षेत्र के रूप में सबसे पसंदीदा जगह बन रहा है. उन्होंने कहा कि देश के सभी गांवों को तीन साल में उच्च-गति की फाइबर ऑप्टिक डेटा कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा.

उन्होंने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र ने दुनिया को यह दिखा दिया है कि तकनीक का जीवन को बेहतर बनाने के लिए किस प्रकार बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि डिजिटल तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल से जीवन से जुड़े विभिन्न कार्यों में पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे युवा कई उत्पादों पर काम कर रहे हैं, जो वैश्विक स्तर पर जाने की क्षमता रखते हैं.

उन्होंने कहा कि नए ओएसपी दिशानिर्देश भारतीय आईटी सेवा उद्योग को नई ऊंचाइयां हासिल करने में मदद करेंगे. महामारी के लंबे समय तक रहने के बाद भी इस क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा देगा. इस पहल से आईटी सेवा उद्योग का लोकतांत्रिकरण करने और इसे हमारे देश के सुदूर कोनों तक ले जाने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि यह आपके इनोवेशन और प्रयासों की वजह से है कि महामारी के बावजूद भी दुनिया चलती रही. यह आपके प्रयासों के कारण है कि एक बेटा एक अलग शहर में अपनी मां के साथ जुड़ा हुआ था, एक छात्र ने बिना ​कक्षा में आए अपने शिक्षक से सीखा.

पढ़ें- कोरोना टीका के उपयोग की मंजूरी संबंधी आवेदनों की कल समीक्षा करेगा सीडीएससीओ

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग और सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा आईएमसी 2020 का आयोजन 8-10 दिसंबर तक किया जा रहा है. इस साल आईएमसी 2020 की थीम है- समावेशी नवाचार - स्मार्ट, सुरक्षित, वहनीय.

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में देश-विदेश के सैकड़ों निवेशक और उद्योगपतियों भाग ले रहे हैं. यह दक्षिण एशिया में दूरसंचार सेवा एवं उद्योग का सबसे बड़ा सम्मेलन बताया जा रहा है. इसका आयोजन मोबाइल दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के मंच सीओएआई ने दूरसंचार विभाग के साथ मिल कर किया है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीन दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया और निवेशकों को भारत में तेजी से बढ़ते दूरसंचार प्रौद्योगिकी एवं सेवा क्षेत्र में उभरती संभावनाओं की और आकर्षित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोबाइल तकनीक के इस्तेमाल से विभिन्न कार्यों में पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है.

प्रधानमंत्री ने दूरसंचार क्षेत्र से जुड़े देश विदेश के उद्योगपतियों और निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में आज एक अरब से अधिक मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले लोग हैं और भारत इस क्षेत्र में दुनिया का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में कहा, भारत में मोबाइल दरें सबसे कम हैं. हमारा देश सबसे तेजी से बढ़ता ऐप बाजार बन रहा है.

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत मोबाइल विनिर्माण क्षेत्र के रूप में सबसे पसंदीदा जगह बन रहा है. उन्होंने कहा कि देश के सभी गांवों को तीन साल में उच्च-गति की फाइबर ऑप्टिक डेटा कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा.

उन्होंने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र ने दुनिया को यह दिखा दिया है कि तकनीक का जीवन को बेहतर बनाने के लिए किस प्रकार बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि डिजिटल तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल से जीवन से जुड़े विभिन्न कार्यों में पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे युवा कई उत्पादों पर काम कर रहे हैं, जो वैश्विक स्तर पर जाने की क्षमता रखते हैं.

उन्होंने कहा कि नए ओएसपी दिशानिर्देश भारतीय आईटी सेवा उद्योग को नई ऊंचाइयां हासिल करने में मदद करेंगे. महामारी के लंबे समय तक रहने के बाद भी इस क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा देगा. इस पहल से आईटी सेवा उद्योग का लोकतांत्रिकरण करने और इसे हमारे देश के सुदूर कोनों तक ले जाने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि यह आपके इनोवेशन और प्रयासों की वजह से है कि महामारी के बावजूद भी दुनिया चलती रही. यह आपके प्रयासों के कारण है कि एक बेटा एक अलग शहर में अपनी मां के साथ जुड़ा हुआ था, एक छात्र ने बिना ​कक्षा में आए अपने शिक्षक से सीखा.

पढ़ें- कोरोना टीका के उपयोग की मंजूरी संबंधी आवेदनों की कल समीक्षा करेगा सीडीएससीओ

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग और सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा आईएमसी 2020 का आयोजन 8-10 दिसंबर तक किया जा रहा है. इस साल आईएमसी 2020 की थीम है- समावेशी नवाचार - स्मार्ट, सुरक्षित, वहनीय.

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में देश-विदेश के सैकड़ों निवेशक और उद्योगपतियों भाग ले रहे हैं. यह दक्षिण एशिया में दूरसंचार सेवा एवं उद्योग का सबसे बड़ा सम्मेलन बताया जा रहा है. इसका आयोजन मोबाइल दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के मंच सीओएआई ने दूरसंचार विभाग के साथ मिल कर किया है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.