ETV Bharat / bharat

अयोध्या फैसला : PM मोदी बोले - 'भारत भक्ति' की भावना मजबूत करने का समय - अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर प्रतिक्रिया दी. जानें क्या कुछ कहा पीएम ने...

पीएम मोदी.
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 2:15 PM IST

नई दिल्ली : अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वागत करते हुए शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखने की अपील की.

उन्होंने लिखा, 'देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है. इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. रामभक्ति हो या रहीमभक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारतभक्ति की भावना को सशक्त करने का है. देशवासियों से मेरी अपील है कि शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखें.'

etvbharat
पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम ने आगे लिखा, 'सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कई वजहों से महत्वपूर्ण है. यह बताता है कि किसी विवाद को सुलझाने में कानूनी प्रक्रिया का पालन कितना अहम है. हर पक्ष को अपनी-अपनी दलील रखने के लिए पर्याप्त समय और अवसर दिया गया. न्याय के मंदिर ने दशकों पुराने मामले का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान कर दिया.'

विवादित जमीन ट्रस्ट को, मस्जिद के लिए पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन

अयोध्या भूमि विवाद : संक्षेप में समझें फैसले के अहम बिंदु

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में जन सामान्य के विश्वास को और मजबूत करेगा. हमारे देश की हजारों साल पुरानी भाईचारे की भावना के अनुरूप हम 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है. भारत के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की अंतर्निहित भावना का परिचय देना है.'

अयोध्या फैसला : RSS चीफ भागवत बोले - हार-जीत की नजर से न देखें

गृहमंत्री शाह ने ट्वीट कर कहा, 'श्रीराम जन्मभूमि पर सर्वसम्मति से आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का मैं स्वागत करता हूं. मैं सभी समुदायों और धर्म के लोगों से अपील करता हूं कि हम इस निर्णय को सहजता से स्वीकारते हुए शांति और सौहार्द से परिपूर्ण 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के अपने संकल्प के प्रति कटिबद्ध रहें.'

उन्होंने कहा, 'दशकों से चले आ रहे श्री राम जन्मभूमि के इस कानूनी विवाद को आज (शनिवार को) इस निर्णय से अंतिम रूप मिला है. मैं भारत की न्याय प्रणाली व सभी न्यायमूर्तियों का अभिनंदन करता हूं.'

नई दिल्ली : अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वागत करते हुए शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखने की अपील की.

उन्होंने लिखा, 'देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है. इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. रामभक्ति हो या रहीमभक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारतभक्ति की भावना को सशक्त करने का है. देशवासियों से मेरी अपील है कि शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखें.'

etvbharat
पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम ने आगे लिखा, 'सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कई वजहों से महत्वपूर्ण है. यह बताता है कि किसी विवाद को सुलझाने में कानूनी प्रक्रिया का पालन कितना अहम है. हर पक्ष को अपनी-अपनी दलील रखने के लिए पर्याप्त समय और अवसर दिया गया. न्याय के मंदिर ने दशकों पुराने मामले का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान कर दिया.'

विवादित जमीन ट्रस्ट को, मस्जिद के लिए पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन

अयोध्या भूमि विवाद : संक्षेप में समझें फैसले के अहम बिंदु

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में जन सामान्य के विश्वास को और मजबूत करेगा. हमारे देश की हजारों साल पुरानी भाईचारे की भावना के अनुरूप हम 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है. भारत के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की अंतर्निहित भावना का परिचय देना है.'

अयोध्या फैसला : RSS चीफ भागवत बोले - हार-जीत की नजर से न देखें

गृहमंत्री शाह ने ट्वीट कर कहा, 'श्रीराम जन्मभूमि पर सर्वसम्मति से आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का मैं स्वागत करता हूं. मैं सभी समुदायों और धर्म के लोगों से अपील करता हूं कि हम इस निर्णय को सहजता से स्वीकारते हुए शांति और सौहार्द से परिपूर्ण 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के अपने संकल्प के प्रति कटिबद्ध रहें.'

उन्होंने कहा, 'दशकों से चले आ रहे श्री राम जन्मभूमि के इस कानूनी विवाद को आज (शनिवार को) इस निर्णय से अंतिम रूप मिला है. मैं भारत की न्याय प्रणाली व सभी न्यायमूर्तियों का अभिनंदन करता हूं.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Nov 9, 2019, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.