ETV Bharat / bharat

इनके मंत्री बनने की चर्चा तेज, देखें पूरी सूची

author img

By

Published : May 30, 2019, 12:09 PM IST

Updated : May 30, 2019, 4:42 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

2019-05-30 16:34:36

होशियारपुर से सांसद सोमप्रकाश से बातचीत

सोमप्रकाश से बातचीत

मंत्रियों की संभावित सूची
1. सदानंद गौडा, बेंगलुरु उत्तर
2. राजनाथ सिंह, लखनऊ
3. अर्जुन राम मेघवाल
4. प्रकाश जावड़ेकर
5. राम दास अठावले 
6. मुख्तार अब्बास नकवी, राज्य सभा
7. बाबुल सुप्रियो, असनसोल
8. सुरेश अंगदी
9. जितेंद्र सिंह
10. पीयूष गोयल
11. रविशंकर प्रसाद, पटना
12. जी किशन रेड्डी, तेलंगाना
13. प्रह्लाद जोशी, कर्नाटक
14. निर्मला सीतारमण
15. स्मृति ईरानी
16. प्रह्लाद पटेल, दमोह
17. रविनद्रनाथ, तमिल नाडु
18. पुरुषोत्तम रुपाला
19. मनसुख मंडाविया
20. राव इंद्रजीत सिंह
21. कृष्ण पाल गुर्जर, फरिदाबाद
22. अनुप्रिया पटेल 
23.  किरण रिजिजू
24. कैलाश चौधरी
25. संजीव बालियन, मुजफ्फरनगर
26. आरसीपी सिंह
27. नित्यानंद राय, बिहार
28. थावरचंद गहलोत
29. देव श्री चौधरी 
30. रमेश पोखरियाल हरिद्वार.
31. मनसुख वसावा, गुजरात 
32. रामेश्वर तेली
33. हरसिमरत कौर बादल
34. सुषमा स्वराज
35. सोम प्रकाश
36. संतोष गंगवार
37. राम विलास पासवान
38. अरविंद सावंत
39. राज्यवर्धन सिंह राठौर
40. संजय धोत्रे
41. अर्जुन मुंडा

2019-05-30 16:34:35

फरीदबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर से बातचीत

कृष्ण पाल गुर्जर

2019-05-30 15:13:53

रिटायर्ड जनरल वीके सिंह करेंगे PM से मुलाकात

modi oath ceremony etv bharat
रिटायर्ड जनरल वीके सिंह

रिटायर्ड जनरल वीके सिंह आज शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मलाकात करेंगे.

2019-05-30 15:02:09

देखें रमेश पोखरियाल से हुई बातचीत

रमेश पोखरियाल से हुई बातचीत

2019-05-30 14:55:45

modi oath ceremony etv bharat
देव श्री चौधरी

देव श्री चौधरी ने TMC पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि TMC का कोई अस्तित्व नहीं बचा है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले चार से पांच महीनों में हम बंगाल में TMC को पूरी तरह से खत्म कर देंगे और वहां भाजपा की सरकार बनाएंगे.

2019-05-30 14:50:32

modi oath ceremony etv bharat
अभिनेता अनुपम खेर

अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा होने मेरे लिए बेहद खास है. उन्होंने कहा कि एक नागरिक के तौर पर हम सभी को इस समय अपना योगदान देना चाहिए.

2019-05-30 14:44:43

जानकारी देते ETV भारत संवाददाता

2019-05-30 13:34:13

साइकिल से समारोह में जाएंगे मंडाविया

modi oath ceremony etv bharat
साइकिल से ही समारोह में पहुंचेगे मनसुख लाल मंडाविया

मनसुख लाल मंडाविया ने कहा कि पार्टी ने उन पर एक बार फिर विश्वास दिखाया है. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए अहम है.

गौरतलब है, मंडाविया ज्यादातर अपनी साइकिल से ही कहीं आते-जाते दिखते हैं. इस सवाल पर कि क्या वह आज मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी साइकिल से ही जाने वाले हैं, उन्होंने कहा कि ये मेरा फैशन नहीं पैशन हैं.

उन्होंने कहा कि इससे प्रदूषण नहीं होता और ये सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं.

2019-05-30 13:31:58

PM से मुलाकात करेंगे नितिन गडकरी

modi oath ceremony etv bharat
PM से मुलाकात करेंगे नितिन गडकरी

2019-05-30 13:26:40

बैठक में शामिल होंगे सदानंद गौडा

modi oath ceremony etv bharat
5 बजे PMO पहुंचेंगे सदानंद गौडा

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए सदानंद गौडा ने बताया कि वह आज शाम पांच बजे PMO पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर से कॉल किया गया था. 

उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे प्रधानमंत्री मोदी एक बैठक करेंगे, उसके बाद शाम सात बजे मोदी का शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा. 

2019-05-30 13:05:33

पुलावामा हमले में शहीद हुए जवान के परिवार वाले भी पहुंचे

modi oath ceremony etv bharat
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान के परिजन

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान सुदीप विश्वास (Sudip Biswas) के परिवार वाले भी इस समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं. 

2019-05-30 13:01:58

भाजपा के ये नेता करेंगे आज शाम PM से मुलाकात

modi oath ceremony etv bharat
धर्मेंद्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी

2019-05-30 13:00:49

modi oath ceremony etv bharat
सदानंद गौडा और गिरिराज सिंह

2019-05-30 12:31:24

इन सांसदों को अब तक किया जा चुका है कॉल

जानकारी देते ETV भारत संवाददाता

सूत्रों के अनुसार, सदानंद गौडा, अर्जुन राम मेघवाल, प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद, रामदास अठावले, पीयूष गोयल, सुरेश अंगदी, जितेंद्र सिंह, बाबुल सुप्रियो और प्रहलाद जोशी को कॉल किया जा चुका है. इसके अलावा राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी सहित निर्मला सीतारमण को भी इस संबंध में कॉल किया जा चुका है.

इसके साथ-साथ नितिन गडकरी, हरसिमरत कौर, किरण रिजिजू, किशन रेड्डी, कैलाश चौधरी, अरविंद सावंत, राव इंद्रजीत सिंह, अनुप्रिया पटेल को भी कॉल किया जा चुका है.

वहीं थावरचंद गहलोत, मनसुख वसावा, देवा श्री चौधरी और रमेश पोखरियाल को भी कॉल किया जा चुका है.

2019-05-30 12:22:34

सूत्रों के अनुसार, जिन्हें मंत्री बनाया जाना है, उन्हें फोन किया जा रहा है.

2019-05-30 12:19:03

दिल्ली पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति

modi oath ceremony etv bharat
श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना दिल्ली पहुंच चुके हैं. यहां वह पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं.

बता दें, प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा.
 

2019-05-30 11:58:52

LIVE: मोदी शपथ ग्रहण समारोह

modi oath ceremony etv bharat
राष्ट्रपति भवन में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सात बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. उनके साथ उनके मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे. अभी तक मंत्रियों के नामों को सार्वजनिक नहीं किया गया है. मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बीच बैठकों का सिलसिला जारी है.

भाजपा के सहयोगी दलों से भी कई सांसदों को मंत्री बनाया जाएगा. शिवसेना की ओर से अरविंद सांवत मंत्री बनेंगे. शिवसेना ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. अन्य दलों की ओर से कौन बनेगा मंत्री, अभी सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं.

पिछली सरकार में वरिष्ठ मंत्रियों को क्या इस बार मौका मिलेगा, इस पर भी सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं. अरुण जेटली ने स्वास्थ्य का हवाला दिया है. उनकी जगह वित्त मंत्रालय की जिम्मेवारी कौन संभालेगा, किसी को इसकी जानकारी नहीं है. क्या सुषमा स्वराज फिर से मंत्रिमंडल में जगह पाएंगी. क्या मनोज सिन्हा को मंत्री बनाया जा सकता है. ऐसे कई सवाल हैं, जिसके जवाब का सबको इंतजार है.

इन सबसे ऊपर सबसे बड़ा सवाल है, अमित शाह का. क्या वह पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे या फिर वह मंत्रिमंडल का हिस्सा बनेंगे. कुछ लोगों का आकलन है कि वह वित्त या गृह मंत्री बन सकते हैं.

हालांकि, कई ऐसे भी विशेषज्ञ हैं, जिनका मानना है कि शाह पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे. इसके पीछे तर्क ये दिया जा रहा है कि पार्टी मजबूत होगी, तभी सरकार भी मजबूत रहेगी. और शाह ने पार्टी के ढांचे में नई जान फूंकी है. साथ ही आने वाले समय में कई महत्वपूर्ण चुनाव होने हैं. इनमें सबसे ज्यादा प. बंगाल पर सबकी नजरें टिकी हैं. ऐसे में शाह को क्या मंत्रिमंडल की जिम्मेवारी दी जाएगी, कहना मुश्किल है.

फिल्मी सितारे भी आमंत्रित
शाहरुख खान, रजनीतकांत, कंगना रनौत, संजय लीला भंसाली, करण जौहर सहित पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल शामिल हैं.

मुकेश अंबानी से लेकर रतन टाटा तक को न्योता
मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और रतन टाटा को भी समारोह में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है.

ये भी कर सकते हैं शिरकत
पूर्व धावक पीटी ऊषा, क्रिकेटर राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, बेडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, बेडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और जिम्नास्ट दीपा करमाकर को भी न्योता भेजा गया है.

BIMSTEC देशों के प्रमुख भी होंगे शामिल
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक एवं चेयरमेन क्रिस्टीन लेगार्ड को भी न्योता भेजा गया है. बिम्सटेक देशों के प्रमुखों को भी समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा जा चुका है.

2019-05-30 16:34:36

होशियारपुर से सांसद सोमप्रकाश से बातचीत

सोमप्रकाश से बातचीत

मंत्रियों की संभावित सूची
1. सदानंद गौडा, बेंगलुरु उत्तर
2. राजनाथ सिंह, लखनऊ
3. अर्जुन राम मेघवाल
4. प्रकाश जावड़ेकर
5. राम दास अठावले 
6. मुख्तार अब्बास नकवी, राज्य सभा
7. बाबुल सुप्रियो, असनसोल
8. सुरेश अंगदी
9. जितेंद्र सिंह
10. पीयूष गोयल
11. रविशंकर प्रसाद, पटना
12. जी किशन रेड्डी, तेलंगाना
13. प्रह्लाद जोशी, कर्नाटक
14. निर्मला सीतारमण
15. स्मृति ईरानी
16. प्रह्लाद पटेल, दमोह
17. रविनद्रनाथ, तमिल नाडु
18. पुरुषोत्तम रुपाला
19. मनसुख मंडाविया
20. राव इंद्रजीत सिंह
21. कृष्ण पाल गुर्जर, फरिदाबाद
22. अनुप्रिया पटेल 
23.  किरण रिजिजू
24. कैलाश चौधरी
25. संजीव बालियन, मुजफ्फरनगर
26. आरसीपी सिंह
27. नित्यानंद राय, बिहार
28. थावरचंद गहलोत
29. देव श्री चौधरी 
30. रमेश पोखरियाल हरिद्वार.
31. मनसुख वसावा, गुजरात 
32. रामेश्वर तेली
33. हरसिमरत कौर बादल
34. सुषमा स्वराज
35. सोम प्रकाश
36. संतोष गंगवार
37. राम विलास पासवान
38. अरविंद सावंत
39. राज्यवर्धन सिंह राठौर
40. संजय धोत्रे
41. अर्जुन मुंडा

2019-05-30 16:34:35

फरीदबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर से बातचीत

कृष्ण पाल गुर्जर

2019-05-30 15:13:53

रिटायर्ड जनरल वीके सिंह करेंगे PM से मुलाकात

modi oath ceremony etv bharat
रिटायर्ड जनरल वीके सिंह

रिटायर्ड जनरल वीके सिंह आज शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मलाकात करेंगे.

2019-05-30 15:02:09

देखें रमेश पोखरियाल से हुई बातचीत

रमेश पोखरियाल से हुई बातचीत

2019-05-30 14:55:45

modi oath ceremony etv bharat
देव श्री चौधरी

देव श्री चौधरी ने TMC पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि TMC का कोई अस्तित्व नहीं बचा है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले चार से पांच महीनों में हम बंगाल में TMC को पूरी तरह से खत्म कर देंगे और वहां भाजपा की सरकार बनाएंगे.

2019-05-30 14:50:32

modi oath ceremony etv bharat
अभिनेता अनुपम खेर

अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा होने मेरे लिए बेहद खास है. उन्होंने कहा कि एक नागरिक के तौर पर हम सभी को इस समय अपना योगदान देना चाहिए.

2019-05-30 14:44:43

जानकारी देते ETV भारत संवाददाता

2019-05-30 13:34:13

साइकिल से समारोह में जाएंगे मंडाविया

modi oath ceremony etv bharat
साइकिल से ही समारोह में पहुंचेगे मनसुख लाल मंडाविया

मनसुख लाल मंडाविया ने कहा कि पार्टी ने उन पर एक बार फिर विश्वास दिखाया है. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए अहम है.

गौरतलब है, मंडाविया ज्यादातर अपनी साइकिल से ही कहीं आते-जाते दिखते हैं. इस सवाल पर कि क्या वह आज मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी साइकिल से ही जाने वाले हैं, उन्होंने कहा कि ये मेरा फैशन नहीं पैशन हैं.

उन्होंने कहा कि इससे प्रदूषण नहीं होता और ये सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं.

2019-05-30 13:31:58

PM से मुलाकात करेंगे नितिन गडकरी

modi oath ceremony etv bharat
PM से मुलाकात करेंगे नितिन गडकरी

2019-05-30 13:26:40

बैठक में शामिल होंगे सदानंद गौडा

modi oath ceremony etv bharat
5 बजे PMO पहुंचेंगे सदानंद गौडा

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए सदानंद गौडा ने बताया कि वह आज शाम पांच बजे PMO पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर से कॉल किया गया था. 

उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे प्रधानमंत्री मोदी एक बैठक करेंगे, उसके बाद शाम सात बजे मोदी का शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा. 

2019-05-30 13:05:33

पुलावामा हमले में शहीद हुए जवान के परिवार वाले भी पहुंचे

modi oath ceremony etv bharat
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान के परिजन

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान सुदीप विश्वास (Sudip Biswas) के परिवार वाले भी इस समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं. 

2019-05-30 13:01:58

भाजपा के ये नेता करेंगे आज शाम PM से मुलाकात

modi oath ceremony etv bharat
धर्मेंद्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी

2019-05-30 13:00:49

modi oath ceremony etv bharat
सदानंद गौडा और गिरिराज सिंह

2019-05-30 12:31:24

इन सांसदों को अब तक किया जा चुका है कॉल

जानकारी देते ETV भारत संवाददाता

सूत्रों के अनुसार, सदानंद गौडा, अर्जुन राम मेघवाल, प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद, रामदास अठावले, पीयूष गोयल, सुरेश अंगदी, जितेंद्र सिंह, बाबुल सुप्रियो और प्रहलाद जोशी को कॉल किया जा चुका है. इसके अलावा राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी सहित निर्मला सीतारमण को भी इस संबंध में कॉल किया जा चुका है.

इसके साथ-साथ नितिन गडकरी, हरसिमरत कौर, किरण रिजिजू, किशन रेड्डी, कैलाश चौधरी, अरविंद सावंत, राव इंद्रजीत सिंह, अनुप्रिया पटेल को भी कॉल किया जा चुका है.

वहीं थावरचंद गहलोत, मनसुख वसावा, देवा श्री चौधरी और रमेश पोखरियाल को भी कॉल किया जा चुका है.

2019-05-30 12:22:34

सूत्रों के अनुसार, जिन्हें मंत्री बनाया जाना है, उन्हें फोन किया जा रहा है.

2019-05-30 12:19:03

दिल्ली पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति

modi oath ceremony etv bharat
श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना दिल्ली पहुंच चुके हैं. यहां वह पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं.

बता दें, प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा.
 

2019-05-30 11:58:52

LIVE: मोदी शपथ ग्रहण समारोह

modi oath ceremony etv bharat
राष्ट्रपति भवन में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सात बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. उनके साथ उनके मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे. अभी तक मंत्रियों के नामों को सार्वजनिक नहीं किया गया है. मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बीच बैठकों का सिलसिला जारी है.

भाजपा के सहयोगी दलों से भी कई सांसदों को मंत्री बनाया जाएगा. शिवसेना की ओर से अरविंद सांवत मंत्री बनेंगे. शिवसेना ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. अन्य दलों की ओर से कौन बनेगा मंत्री, अभी सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं.

पिछली सरकार में वरिष्ठ मंत्रियों को क्या इस बार मौका मिलेगा, इस पर भी सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं. अरुण जेटली ने स्वास्थ्य का हवाला दिया है. उनकी जगह वित्त मंत्रालय की जिम्मेवारी कौन संभालेगा, किसी को इसकी जानकारी नहीं है. क्या सुषमा स्वराज फिर से मंत्रिमंडल में जगह पाएंगी. क्या मनोज सिन्हा को मंत्री बनाया जा सकता है. ऐसे कई सवाल हैं, जिसके जवाब का सबको इंतजार है.

इन सबसे ऊपर सबसे बड़ा सवाल है, अमित शाह का. क्या वह पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे या फिर वह मंत्रिमंडल का हिस्सा बनेंगे. कुछ लोगों का आकलन है कि वह वित्त या गृह मंत्री बन सकते हैं.

हालांकि, कई ऐसे भी विशेषज्ञ हैं, जिनका मानना है कि शाह पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे. इसके पीछे तर्क ये दिया जा रहा है कि पार्टी मजबूत होगी, तभी सरकार भी मजबूत रहेगी. और शाह ने पार्टी के ढांचे में नई जान फूंकी है. साथ ही आने वाले समय में कई महत्वपूर्ण चुनाव होने हैं. इनमें सबसे ज्यादा प. बंगाल पर सबकी नजरें टिकी हैं. ऐसे में शाह को क्या मंत्रिमंडल की जिम्मेवारी दी जाएगी, कहना मुश्किल है.

फिल्मी सितारे भी आमंत्रित
शाहरुख खान, रजनीतकांत, कंगना रनौत, संजय लीला भंसाली, करण जौहर सहित पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल शामिल हैं.

मुकेश अंबानी से लेकर रतन टाटा तक को न्योता
मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और रतन टाटा को भी समारोह में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है.

ये भी कर सकते हैं शिरकत
पूर्व धावक पीटी ऊषा, क्रिकेटर राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, बेडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, बेडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और जिम्नास्ट दीपा करमाकर को भी न्योता भेजा गया है.

BIMSTEC देशों के प्रमुख भी होंगे शामिल
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक एवं चेयरमेन क्रिस्टीन लेगार्ड को भी न्योता भेजा गया है. बिम्सटेक देशों के प्रमुखों को भी समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा जा चुका है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 30, 2019, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.