ETV Bharat / bharat

मालदीव की संसद में बोले PM मोदी, आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती

मालदीव की संसद में पीएम मोदी
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 4:05 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 9:24 PM IST

2019-06-08 20:18:04

मालदीव की संसद में मोदी का संबोधन

मालदीव की संसद में पीएम मोदी
  • समर्थ, सशक्त और समृद्ध भारत दक्षिण एशिया और इंडो पेसेफिक में ही नहीं, पूरे विश्व में शांति, विकास और सुरक्षा का आधार स्तम्भ होगा.
  • इतिहास को, और हमारे नागरिकों को हमसे अपेक्षा है कि हम ये अवसर जाने नहीं देंगे, और इनका पूरा लाभ उठायेंगे. इस प्रयास में पूरा-पूरा सहयोग करने के लिए, और मालदीव के साथ अपनी अनमोल मैत्री को और गहन करने के लिए भारत दृढ़ प्रतिज्ञ है.
  • भारत ने अपनी उपलब्धियों को हमेशा विश्व के साथ साझा किया है. भारत की विकास साझेदारी लोगों को सशक्त करने के लिए है. उन्हें कमजोर करने के लिए नहीं. न ही हम पर उनकी निर्भरता बढ़ाने के लिए या भावी पीढ़ियों के कंधों पर कर्ज़ का असंभव बोझ डालने के लिए.
  • हम सामुद्रिक पड़ोसी हैं. हम मित्र हैं. दोस्तों में कोई छोटा और बड़ा, कमज़ोर और ताकतवर नहीं होता. शांत और समृद्ध पड़ौस की नींव भरोसे, सद्भावना और सहयोग पर टिकी होती है.
     

2019-06-08 20:01:40

मालदीव की संसद में मोदी का संबोधन

etvbharat modi
मालदीव की संसद में सबोधित करते पीएम मोदी.
  • यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि लोग अभी भी गुड टेररिस्ट और बेड टेररिस्ट में भेद करने की गलती कर रहे हैं. पानी अब सिर से ऊपर निकल रहा है. आतंकवाद और कट्टरता से निपटना विश्व के नेतृत्व की सबसे खरी कसौटी है.
  • आतंकवाद हमारे समय की बड़ी चुनौती है. आतंकवादियों के न तो अपने बैंक होते हैं और ना ही हथियारों की फैक्टरी. फिर भी उन्हें धन और हथियारों की कभी कमी नहीं होती. कहाँ से पाते हैं वे यह सब? कौन देता है उन्हें ये सुविधाएं? आतंकवाद की स्टेट स्पॉन्सरशिप सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है.
  • देशों के संबंध सिर्फ सरकारों के बीच नहीं होते, लोगों के बीच संपर्क उनका प्राण होते हैं. अत: मुझे विशेष खुशी है कि हमने आज दोनों देशों के बीच फेरी सर्विस पर समझौता किया है.
  • मालदीव में स्वतंत्रता, लोकतन्त्र, खुशहाली और शान्ति के समर्थन में भारत मालदीव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है. चाहे वह 1988 की घटना हो, या 2004 की सुनामी या फिर हाल का पानी-संकट. हमें गर्व है कि भारत हर मुश्किल में, आपके हर प्रयास में हर घड़ी हर कदम आपके साथ चला है.
  • भारत और मालदीव के संबंध इतिहास से भी पुराने हैं. सागर की लहरें हम दोनों देशों के तटों को पखार रही हैं. ये लहरें हमारे लोगों के बीच मित्रता का संदेश-वाहक रही हैं. हमारी संस्कृति इन तरंगों की शक्ति लेकर फली-फूली हैं. हमारे रिश्तों को सागर की गहराई का आशीर्वाद मिला है.
  • मालदीव की इस सफलता पर सबसे अधिक गर्व और खुशी किसे हो सकती थी? आपके सबसे घनिष्ठ मित्र और दुनिया के सबसे बड़े लोकतन्त्र - भारत को. आज आपके बीच मैं ज़ोर देकर कहना चाहता हूँ कि मालदीव में लोकतन्त्र की मजबूती के लिए भारत और हर भारतीय आपके साथ था, है और रहेगा.

2019-06-08 19:59:54

मालदीव संसद में सबोधन के दौरान पीएम मोदी
  • पीएम मोदी : आपकी वो यात्रा चुनौतियों से भरी थी. लेकिन मालदीव ने दिखाया, आपने दिखा दिया, कि जीत अंतत: जनता की ही होती है. यह कोई मामूली सफलता नहीं थी. आपकी यह कामयाबी दुनिया भर के लिए एक मिसाल और प्रेरणा है.
  • पीएम मोदी : यह सदन, ईंट-पत्थर से बनी सिर्फ एक इमारत नहीं है. यह लोकतंत्र की वो ऊर्जा भूमि है जहां देश की धड़कने आपके विचारों और आवाज़ में गूंजती है. यह लोकतन्त्र की वो ऊर्जा भूमि है जहां देश की धड़कने आपके विचारों और आवाज में गूंजती हैं. 
  • पीएम मोदी : आज आपके बीच मैं ज़ोर देकर कहना चाहता हूँ कि मालदीव में लोकतंत्र की मजबूती के लिए भारत और हर भारतीय आपके साथ था, है और रहेगा. यहां आप के माध्यम से लोगों के सपने और आशाएं सच में बदलते हैं.
  • पीएम मोदी : यहां अलग-अलग विचारधारा और दलों के सदस्य देश में लोकतंत्र, विकास और शांति के लिए सामूहिक संकल्प को सिद्धि में बदलते हैं. ठीक उसी तरह, जैसे कुछ महीने पहले मालदीव के लोगों ने एकजुट हो कर दुनिया के सामने लोकतंत्र की एक मिसाल कायम की.
  • पीएम मोदी : मालदीव यानी हजार से अधिक द्वीपों की माला, मालदीव हिन्द महासागर का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का एक नायब नगीना है. इसकी असीम सुन्दरता और प्राकृतिक सम्पदा हजारों साल से आकर्षण का केंद्र रही है.
  • पीएम मोदी : आज मालदीव में और इस मजलिस में आप सबके बीच उपस्थित होकर मुझे बहुत हर्ष हो रहा है. मजलिस ने मुझे निमंत्रण देने का निर्णय सम्माननीय नशीद जी के स्पीकर बनने के बाद अपनी पहली ही बैठक में लिया. आपके इस सम्मान ने हर भारतीय के दिल को छू लिया है और उनका सम्मान और गौरव बढ़ाया है.

2019-06-08 19:25:40

मोदी बोले- यह पूरे देश का सम्मान है

etvbharat
सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने के बाद मोदी का संबोधन
  • पीएम मोदी ने मालदीव का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान इज्जुद्दीन मिलने के बाद आभार जताया. मोदी ने कहा कि यह पूरे देश का सम्मान है. 
  • भारत और मालदीव के बीच विकास साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमने मालदीव के आम नागरिकों को लाभ पहुंचाने वाली परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया है.
  • भारत किसी भी प्राकृतिक आपदा या अन्य कोई भी समस्या हो, उसमें हमेशा मालदीव के साथ खड़ा रहा है.
     

2019-06-08 19:23:03

etvbharat
राष्ट्रपति सोलिह ने मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया.

2019-06-08 19:02:10

मोदी को मालदीव का सर्वोच्च नागरिक सम्मान.

2019-06-08 18:14:38

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला बैट तोहफे में दिया

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला बैट तोहफे में दिया

2019-06-08 18:14:28

भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला बैट

2019-06-08 18:08:02

etvbharat modi
पीएम मोदी और राष्ट्रपति सोलिह के बीच बैठक

पीएम मोदी और राष्ट्रपति सोलिह के बीच बैठक.

2019-06-08 18:07:47

etvbharat modi
पीएम मोदी कार्यक्रम के बाद जाते हुए.

2019-06-08 18:07:22

etvbharat modi
पीएम मोदी और भारतीय समुदाय के लोग.

2019-06-08 18:02:17

etvbharat modi
भारतीयों से मिलते पीएम मोदी

2019-06-08 18:02:12

etvbharat modi
भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया

2019-06-08 17:29:33

etvbharat modi
मोदी को मिला गॉड ऑफ ऑनर

2019-06-08 17:29:30

मोदी को दिया गया गॉड ऑफ ऑनर

2019-06-08 17:28:26

etvbharat modi
पीएम मोदी और राष्ट्रपति सोलिह.

2019-06-08 17:28:09

etvbharat modi
पीएम मोदी और राष्ट्रपति सोलिह

2019-06-08 17:13:16

etvbharat modi
बच्ची ने मोदी का स्वागत किया

2019-06-08 17:12:53

राष्ट्रपति सोलिह ने मोदी को रिसीव किया

पीएम मोदी को राष्ट्रपति सोलिह ने रिसीव किया

2019-06-08 16:29:06

मोदी पहुंचे मालदीव

मालदीव पहुंचे पीएम मोदी.

दौरे पर रवाना होने से पहले जारी बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मालदीव में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात करेंगे. 
 

2019-06-08 16:29:05

etvbharat modi maldives
पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

2019-06-08 16:14:47

etvbharat maldives modi
मालदीव में मोदी संसद को भी संबोधित करेंगे

2019-06-08 16:13:26

मोदी को मालदीव का सर्वोच्च सम्मान

etvbharat modi maldives
मोदी को मालदीव में सर्वोच्च सम्मान मिलेगा

मालदीव पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान 'रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन' से सम्मानित करेगा. मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने शनिवार को यह घोषण की.

2019-06-08 16:13:17

मोदी का पहला विदेशी दौरा

etvbharat modi maldives
पीएम बनने के बाद मोदी का पहला विदेशी दौरा

पीएम बनने के बाद मोदी का यह पहला विदेशी दौरा है. मालदीव के बाद मोदी श्रीलंका जाएंगे.

2019-06-08 15:49:49

पीएम मोदी का मालदीव दौरा

etvbharat modi maldives
मोदी मालदीव पहुंचे

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी अपनी मालदीव यात्रा पर हैं. वे माले एयरपोर्ट पहुंचे जहां, मालदीव के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. बता दें, नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली विदेश यात्रा पर हैं. 

मालदीव रवाना होने से पहले उन्होंने केरल के गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. लोकसभा चुनावों में जीत के बाद पीएम मोदी पहली बार केरल पहुंचे.

पूजा के दौरान पीएम मोदी को 112 किलो कमल से तौला गया. जिसके बाद उन्होंने विशेष पूजा की.

कमलपूजा करने के बाद पीएम मोदी ने केरल से ही मालदीव के लिए उड़ान भरी. मालदीव के बाद पीएम श्रीलंका के दौरा पर जाएंगे.

2019-06-08 20:18:04

मालदीव की संसद में मोदी का संबोधन

मालदीव की संसद में पीएम मोदी
  • समर्थ, सशक्त और समृद्ध भारत दक्षिण एशिया और इंडो पेसेफिक में ही नहीं, पूरे विश्व में शांति, विकास और सुरक्षा का आधार स्तम्भ होगा.
  • इतिहास को, और हमारे नागरिकों को हमसे अपेक्षा है कि हम ये अवसर जाने नहीं देंगे, और इनका पूरा लाभ उठायेंगे. इस प्रयास में पूरा-पूरा सहयोग करने के लिए, और मालदीव के साथ अपनी अनमोल मैत्री को और गहन करने के लिए भारत दृढ़ प्रतिज्ञ है.
  • भारत ने अपनी उपलब्धियों को हमेशा विश्व के साथ साझा किया है. भारत की विकास साझेदारी लोगों को सशक्त करने के लिए है. उन्हें कमजोर करने के लिए नहीं. न ही हम पर उनकी निर्भरता बढ़ाने के लिए या भावी पीढ़ियों के कंधों पर कर्ज़ का असंभव बोझ डालने के लिए.
  • हम सामुद्रिक पड़ोसी हैं. हम मित्र हैं. दोस्तों में कोई छोटा और बड़ा, कमज़ोर और ताकतवर नहीं होता. शांत और समृद्ध पड़ौस की नींव भरोसे, सद्भावना और सहयोग पर टिकी होती है.
     

2019-06-08 20:01:40

मालदीव की संसद में मोदी का संबोधन

etvbharat modi
मालदीव की संसद में सबोधित करते पीएम मोदी.
  • यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि लोग अभी भी गुड टेररिस्ट और बेड टेररिस्ट में भेद करने की गलती कर रहे हैं. पानी अब सिर से ऊपर निकल रहा है. आतंकवाद और कट्टरता से निपटना विश्व के नेतृत्व की सबसे खरी कसौटी है.
  • आतंकवाद हमारे समय की बड़ी चुनौती है. आतंकवादियों के न तो अपने बैंक होते हैं और ना ही हथियारों की फैक्टरी. फिर भी उन्हें धन और हथियारों की कभी कमी नहीं होती. कहाँ से पाते हैं वे यह सब? कौन देता है उन्हें ये सुविधाएं? आतंकवाद की स्टेट स्पॉन्सरशिप सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है.
  • देशों के संबंध सिर्फ सरकारों के बीच नहीं होते, लोगों के बीच संपर्क उनका प्राण होते हैं. अत: मुझे विशेष खुशी है कि हमने आज दोनों देशों के बीच फेरी सर्विस पर समझौता किया है.
  • मालदीव में स्वतंत्रता, लोकतन्त्र, खुशहाली और शान्ति के समर्थन में भारत मालदीव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है. चाहे वह 1988 की घटना हो, या 2004 की सुनामी या फिर हाल का पानी-संकट. हमें गर्व है कि भारत हर मुश्किल में, आपके हर प्रयास में हर घड़ी हर कदम आपके साथ चला है.
  • भारत और मालदीव के संबंध इतिहास से भी पुराने हैं. सागर की लहरें हम दोनों देशों के तटों को पखार रही हैं. ये लहरें हमारे लोगों के बीच मित्रता का संदेश-वाहक रही हैं. हमारी संस्कृति इन तरंगों की शक्ति लेकर फली-फूली हैं. हमारे रिश्तों को सागर की गहराई का आशीर्वाद मिला है.
  • मालदीव की इस सफलता पर सबसे अधिक गर्व और खुशी किसे हो सकती थी? आपके सबसे घनिष्ठ मित्र और दुनिया के सबसे बड़े लोकतन्त्र - भारत को. आज आपके बीच मैं ज़ोर देकर कहना चाहता हूँ कि मालदीव में लोकतन्त्र की मजबूती के लिए भारत और हर भारतीय आपके साथ था, है और रहेगा.

2019-06-08 19:59:54

मालदीव संसद में सबोधन के दौरान पीएम मोदी
  • पीएम मोदी : आपकी वो यात्रा चुनौतियों से भरी थी. लेकिन मालदीव ने दिखाया, आपने दिखा दिया, कि जीत अंतत: जनता की ही होती है. यह कोई मामूली सफलता नहीं थी. आपकी यह कामयाबी दुनिया भर के लिए एक मिसाल और प्रेरणा है.
  • पीएम मोदी : यह सदन, ईंट-पत्थर से बनी सिर्फ एक इमारत नहीं है. यह लोकतंत्र की वो ऊर्जा भूमि है जहां देश की धड़कने आपके विचारों और आवाज़ में गूंजती है. यह लोकतन्त्र की वो ऊर्जा भूमि है जहां देश की धड़कने आपके विचारों और आवाज में गूंजती हैं. 
  • पीएम मोदी : आज आपके बीच मैं ज़ोर देकर कहना चाहता हूँ कि मालदीव में लोकतंत्र की मजबूती के लिए भारत और हर भारतीय आपके साथ था, है और रहेगा. यहां आप के माध्यम से लोगों के सपने और आशाएं सच में बदलते हैं.
  • पीएम मोदी : यहां अलग-अलग विचारधारा और दलों के सदस्य देश में लोकतंत्र, विकास और शांति के लिए सामूहिक संकल्प को सिद्धि में बदलते हैं. ठीक उसी तरह, जैसे कुछ महीने पहले मालदीव के लोगों ने एकजुट हो कर दुनिया के सामने लोकतंत्र की एक मिसाल कायम की.
  • पीएम मोदी : मालदीव यानी हजार से अधिक द्वीपों की माला, मालदीव हिन्द महासागर का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का एक नायब नगीना है. इसकी असीम सुन्दरता और प्राकृतिक सम्पदा हजारों साल से आकर्षण का केंद्र रही है.
  • पीएम मोदी : आज मालदीव में और इस मजलिस में आप सबके बीच उपस्थित होकर मुझे बहुत हर्ष हो रहा है. मजलिस ने मुझे निमंत्रण देने का निर्णय सम्माननीय नशीद जी के स्पीकर बनने के बाद अपनी पहली ही बैठक में लिया. आपके इस सम्मान ने हर भारतीय के दिल को छू लिया है और उनका सम्मान और गौरव बढ़ाया है.

2019-06-08 19:25:40

मोदी बोले- यह पूरे देश का सम्मान है

etvbharat
सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने के बाद मोदी का संबोधन
  • पीएम मोदी ने मालदीव का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान इज्जुद्दीन मिलने के बाद आभार जताया. मोदी ने कहा कि यह पूरे देश का सम्मान है. 
  • भारत और मालदीव के बीच विकास साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमने मालदीव के आम नागरिकों को लाभ पहुंचाने वाली परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया है.
  • भारत किसी भी प्राकृतिक आपदा या अन्य कोई भी समस्या हो, उसमें हमेशा मालदीव के साथ खड़ा रहा है.
     

2019-06-08 19:23:03

etvbharat
राष्ट्रपति सोलिह ने मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया.

2019-06-08 19:02:10

मोदी को मालदीव का सर्वोच्च नागरिक सम्मान.

2019-06-08 18:14:38

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला बैट तोहफे में दिया

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला बैट तोहफे में दिया

2019-06-08 18:14:28

भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला बैट

2019-06-08 18:08:02

etvbharat modi
पीएम मोदी और राष्ट्रपति सोलिह के बीच बैठक

पीएम मोदी और राष्ट्रपति सोलिह के बीच बैठक.

2019-06-08 18:07:47

etvbharat modi
पीएम मोदी कार्यक्रम के बाद जाते हुए.

2019-06-08 18:07:22

etvbharat modi
पीएम मोदी और भारतीय समुदाय के लोग.

2019-06-08 18:02:17

etvbharat modi
भारतीयों से मिलते पीएम मोदी

2019-06-08 18:02:12

etvbharat modi
भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया

2019-06-08 17:29:33

etvbharat modi
मोदी को मिला गॉड ऑफ ऑनर

2019-06-08 17:29:30

मोदी को दिया गया गॉड ऑफ ऑनर

2019-06-08 17:28:26

etvbharat modi
पीएम मोदी और राष्ट्रपति सोलिह.

2019-06-08 17:28:09

etvbharat modi
पीएम मोदी और राष्ट्रपति सोलिह

2019-06-08 17:13:16

etvbharat modi
बच्ची ने मोदी का स्वागत किया

2019-06-08 17:12:53

राष्ट्रपति सोलिह ने मोदी को रिसीव किया

पीएम मोदी को राष्ट्रपति सोलिह ने रिसीव किया

2019-06-08 16:29:06

मोदी पहुंचे मालदीव

मालदीव पहुंचे पीएम मोदी.

दौरे पर रवाना होने से पहले जारी बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मालदीव में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात करेंगे. 
 

2019-06-08 16:29:05

etvbharat modi maldives
पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

2019-06-08 16:14:47

etvbharat maldives modi
मालदीव में मोदी संसद को भी संबोधित करेंगे

2019-06-08 16:13:26

मोदी को मालदीव का सर्वोच्च सम्मान

etvbharat modi maldives
मोदी को मालदीव में सर्वोच्च सम्मान मिलेगा

मालदीव पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान 'रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन' से सम्मानित करेगा. मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने शनिवार को यह घोषण की.

2019-06-08 16:13:17

मोदी का पहला विदेशी दौरा

etvbharat modi maldives
पीएम बनने के बाद मोदी का पहला विदेशी दौरा

पीएम बनने के बाद मोदी का यह पहला विदेशी दौरा है. मालदीव के बाद मोदी श्रीलंका जाएंगे.

2019-06-08 15:49:49

पीएम मोदी का मालदीव दौरा

etvbharat modi maldives
मोदी मालदीव पहुंचे

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी अपनी मालदीव यात्रा पर हैं. वे माले एयरपोर्ट पहुंचे जहां, मालदीव के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. बता दें, नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली विदेश यात्रा पर हैं. 

मालदीव रवाना होने से पहले उन्होंने केरल के गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. लोकसभा चुनावों में जीत के बाद पीएम मोदी पहली बार केरल पहुंचे.

पूजा के दौरान पीएम मोदी को 112 किलो कमल से तौला गया. जिसके बाद उन्होंने विशेष पूजा की.

कमलपूजा करने के बाद पीएम मोदी ने केरल से ही मालदीव के लिए उड़ान भरी. मालदीव के बाद पीएम श्रीलंका के दौरा पर जाएंगे.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 8, 2019, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.