बिश्केक : SCO समिट के दूसरे दिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
इससे पहले शुक्रवार को SCO समिट का फोटो सेशन हुआ लेकिन इमरान खान और नरेंद्र मोदी एक दूसरे से दूरी बनाते हुए दिखाई दिए. गुरुवार को पीएम मोदी ने एससीओ सम्मेलन के दौरान इमरान को छोड़कर सभी राष्ट्र प्रमुखों से मिले.
एससीओ समिट के दूसरे दिन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान से दूरी बनाई रखी.
आज बिशकेक में हुए कार्यक्रम में फोटो शूट के दौरन पीएम मोदी ने इमरान से दूरी बनाए रखी.
जब फोटो शूट के लिए राष्ट्राध्यक्षों को एक साथ बुलाया गया उस वक्त मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ चल रहे थे. इमरान बाकी नेताओं से पीछे थे.
मोदी का आज का कार्यक्रम
आज (शुक्रवार) भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसमें कजाख्सतान के प्रमुख, सभी SCO लीडर्स के साथ फोटो सेशन, बेलारूस, मंगोलिया के राष्ट्रपति से भी मुलाकात शामिल है.
पीएम को ईरान के राष्ट्रपति डॉ. हसन रुहानी, भारत-कजाकिस्तान, द्विपक्षीय वार्ता, प्रेस वार्ता भी आज के कार्यक्रम में शामिल है.
पढ़ें- SCO समिट में मोदी और इमरान, न मिलीं नजरें, न मिले हाथ
सभी मुलाकातें खत्म होने के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगे.