ETV Bharat / bharat

'भारत अब धमकियों से नहीं डरता, ये मोदी है, न बिकता है, न झुकता है'

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के कठुआ में जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री आज अलीगढ़ और मुरादाबाद में भी रैलियां करेंगे. कठुआ की रैली में मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें भाषण के अंश

कठुआ की जनसभा में नरेंद्र मोदी (वीडियो ग्रैब)
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 10:51 AM IST

Updated : Apr 14, 2019, 12:41 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठुआ की जनसभा में अपनी NDA सरकार के कार्यकाल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अपने वादों पर खरी उतरी है. उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि भारी मतदान से महामिलावटी लोगों को झटका लगा है.

प्रधानमंत्री का बिंदुवार संबोधन:

  • ये मोदी है, न बिकता है, न झुकता है, न डरता है.
  • मोदी ने कहा कि नया हिंदुस्तान है, आतंकियों को घुसकर मारेंगे
  • वंशवाद के खिलाफ मोदी दीवार बनकर खड़ा है.
    modi in kathua
    पीएम मोदी के भाषण का अंश
  • कांग्रेस की गलतियां देश आज तक भुगत रहा है.
  • कांग्रेस से सुधरने की आशा न करें, कांग्रेस की NYAY स्कीम पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि न्याय के नाम पर भी धोखा करती है.
    modi in kathua
    पीएम मोदी के भाषण का अंश
  • यहां के लोग मुट्ठी भर लोगों के गुलाम नहीं हो सकते. कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर कांग्रेस नहीं दिला पाई न्याय.
    modi in kathua
    पीएम मोदी के भाषण का अंश
  • देश में दो प्रधानमंत्रियों की बात हो रही है. कांग्रेस की नीतियों के कारण कई अत्याचारों की अनदेखी की गई.
  • जम्मू कश्मीर की तीन पीढ़ियों ने JK को निचोड़ लिया है.
  • चुनौती भरे लहजे में मोदी ने कहा कि पूरे कुनबे को उतार लो, लेकिन देश के टुकड़े नहीं कर पाओगे.
  • कांग्रेस सिर्फ परिवार के बारे में सोचती है.

मोदी ने कहा कि सभी सर्वे में कांग्रेस की तुलना में NDA को तीन गुनी ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. उन्होंने कहा कि नेता आते जाते रहते हैं, लेकिन देश हमेशा रहता है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके ऊपर परिवार की भक्ति करने का दबाव है. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी के पक्ष में 2014 से भी ज्यादा लहर है. कॉन्फ्रेंस और पीडीपी की महामिलावट सामने आ गई है

modi in kathua
पीएम मोदी के भाषण का अंश

विपक्षी दलों पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि मेरे विरोध में विपक्ष सारी मर्यादाएं भूल गया है. उन्होंने कहा कि अब हालात बदल गए हैं, भारत धमकियों ने नहीं डरता.

modi in kathua
पीएम मोदी के भाषण का अंश

प्रधानमंत्री अलीगढ़ और मुरादाबाद में चुनावी रैली करेंगे. प्रदेश के मीडिया प्रभारी मनीश दीक्षित के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार गौतम के पक्ष में अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में अपराह्न 1.30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद तीन बजे बुद्धबिहार सर्किट हाऊस के पीछे मुरादाबाद में कुंवर सर्वेश कुमार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

rallies of modi in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश में भी होंगी प्रधानमंत्री की रैलियां

रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बहुत मजबूत की गई है. एडीजी अजय आनंद ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था है. इसे लेकर वह मुस्तैद हैं.

बतादें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के तहत आठ सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान सम्पन्न हुआ था. अब दूसरे चरण के दौरान उप्र की आठ सीटों नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी में 18 अप्रैल को मतदान होगा. इन सभी सीटों पर वर्तमान में भाजपा के सांसद हैं. भाजपा का पश्चिमी उप्र के इस गढ़ को बचाने के लिए खासा जोर लगाना पड़ रहा है.

पीएम मोदी आज डॉ. जितेंद्र सिंह के लिए वोट अपील करेंगे. बता दें कि18 अप्रैल को उधमपुर-कठुआ-डोडा लोकसभा सीट पर मतदान किया जाएगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पांच साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान स्थानीय कठुआ के पूर्व विधायक एवं वन मंत्री राजीव जसरोटिया के लिए लोगों से वोट की अपील की थी, जिसके बाद राजीव जसरोटिया भारी बहुमत से जीते और मंत्री भी बने.

पीएम का अगले कई दिनों का कार्यक्रम तय हो गया है. बरेली और एटा में 20 को रैली उनकी रैलियां होगी. 25 को पीएम बांदा में रैली को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद 25 अप्रैल को ही वह वाराणसी पहुंचेंगे. 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के बाद 27 को कन्नौज, हरदोई और धौरहरा में रैलियों को सम्बोधित करेंगे.

उत्तर प्रदेश में पहले फेज में चुनाव हो चुके हैं. भाजपा के लिए इस बार उत्तर प्रदेश बहुत खास है क्योंकि 2014 में सत्ता दिलाने में इस राज्य की बड़ी भूमिका रही थी. सपा और बसपा के गठबंधन के साथ कांग्रेस ने भी चुनाव से पहले प्रियंका गांधी को राजनीति में उतार दिया है. महागठबंधन और कांग्रेस की चुनौती से निपटने के लिए भाजपा ने प्रदेश में पूरा जोर लगा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी जनसभाओं के जरिए विपक्ष पर तीखा हमला बोल रहे हैं.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठुआ की जनसभा में अपनी NDA सरकार के कार्यकाल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अपने वादों पर खरी उतरी है. उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि भारी मतदान से महामिलावटी लोगों को झटका लगा है.

प्रधानमंत्री का बिंदुवार संबोधन:

  • ये मोदी है, न बिकता है, न झुकता है, न डरता है.
  • मोदी ने कहा कि नया हिंदुस्तान है, आतंकियों को घुसकर मारेंगे
  • वंशवाद के खिलाफ मोदी दीवार बनकर खड़ा है.
    modi in kathua
    पीएम मोदी के भाषण का अंश
  • कांग्रेस की गलतियां देश आज तक भुगत रहा है.
  • कांग्रेस से सुधरने की आशा न करें, कांग्रेस की NYAY स्कीम पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि न्याय के नाम पर भी धोखा करती है.
    modi in kathua
    पीएम मोदी के भाषण का अंश
  • यहां के लोग मुट्ठी भर लोगों के गुलाम नहीं हो सकते. कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर कांग्रेस नहीं दिला पाई न्याय.
    modi in kathua
    पीएम मोदी के भाषण का अंश
  • देश में दो प्रधानमंत्रियों की बात हो रही है. कांग्रेस की नीतियों के कारण कई अत्याचारों की अनदेखी की गई.
  • जम्मू कश्मीर की तीन पीढ़ियों ने JK को निचोड़ लिया है.
  • चुनौती भरे लहजे में मोदी ने कहा कि पूरे कुनबे को उतार लो, लेकिन देश के टुकड़े नहीं कर पाओगे.
  • कांग्रेस सिर्फ परिवार के बारे में सोचती है.

मोदी ने कहा कि सभी सर्वे में कांग्रेस की तुलना में NDA को तीन गुनी ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. उन्होंने कहा कि नेता आते जाते रहते हैं, लेकिन देश हमेशा रहता है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके ऊपर परिवार की भक्ति करने का दबाव है. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी के पक्ष में 2014 से भी ज्यादा लहर है. कॉन्फ्रेंस और पीडीपी की महामिलावट सामने आ गई है

modi in kathua
पीएम मोदी के भाषण का अंश

विपक्षी दलों पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि मेरे विरोध में विपक्ष सारी मर्यादाएं भूल गया है. उन्होंने कहा कि अब हालात बदल गए हैं, भारत धमकियों ने नहीं डरता.

modi in kathua
पीएम मोदी के भाषण का अंश

प्रधानमंत्री अलीगढ़ और मुरादाबाद में चुनावी रैली करेंगे. प्रदेश के मीडिया प्रभारी मनीश दीक्षित के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार गौतम के पक्ष में अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में अपराह्न 1.30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद तीन बजे बुद्धबिहार सर्किट हाऊस के पीछे मुरादाबाद में कुंवर सर्वेश कुमार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

rallies of modi in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश में भी होंगी प्रधानमंत्री की रैलियां

रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बहुत मजबूत की गई है. एडीजी अजय आनंद ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था है. इसे लेकर वह मुस्तैद हैं.

बतादें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के तहत आठ सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान सम्पन्न हुआ था. अब दूसरे चरण के दौरान उप्र की आठ सीटों नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी में 18 अप्रैल को मतदान होगा. इन सभी सीटों पर वर्तमान में भाजपा के सांसद हैं. भाजपा का पश्चिमी उप्र के इस गढ़ को बचाने के लिए खासा जोर लगाना पड़ रहा है.

पीएम मोदी आज डॉ. जितेंद्र सिंह के लिए वोट अपील करेंगे. बता दें कि18 अप्रैल को उधमपुर-कठुआ-डोडा लोकसभा सीट पर मतदान किया जाएगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पांच साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान स्थानीय कठुआ के पूर्व विधायक एवं वन मंत्री राजीव जसरोटिया के लिए लोगों से वोट की अपील की थी, जिसके बाद राजीव जसरोटिया भारी बहुमत से जीते और मंत्री भी बने.

पीएम का अगले कई दिनों का कार्यक्रम तय हो गया है. बरेली और एटा में 20 को रैली उनकी रैलियां होगी. 25 को पीएम बांदा में रैली को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद 25 अप्रैल को ही वह वाराणसी पहुंचेंगे. 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के बाद 27 को कन्नौज, हरदोई और धौरहरा में रैलियों को सम्बोधित करेंगे.

उत्तर प्रदेश में पहले फेज में चुनाव हो चुके हैं. भाजपा के लिए इस बार उत्तर प्रदेश बहुत खास है क्योंकि 2014 में सत्ता दिलाने में इस राज्य की बड़ी भूमिका रही थी. सपा और बसपा के गठबंधन के साथ कांग्रेस ने भी चुनाव से पहले प्रियंका गांधी को राजनीति में उतार दिया है. महागठबंधन और कांग्रेस की चुनौती से निपटने के लिए भाजपा ने प्रदेश में पूरा जोर लगा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी जनसभाओं के जरिए विपक्ष पर तीखा हमला बोल रहे हैं.

Intro:Body:

jjf


Conclusion:
Last Updated : Apr 14, 2019, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.