नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठुआ की जनसभा में अपनी NDA सरकार के कार्यकाल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अपने वादों पर खरी उतरी है. उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि भारी मतदान से महामिलावटी लोगों को झटका लगा है.
-
Only BJP can effectively serve Jammu and Kashmir. Watch from Kathua. https://t.co/ZnEfGjmnQm
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Only BJP can effectively serve Jammu and Kashmir. Watch from Kathua. https://t.co/ZnEfGjmnQm
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2019Only BJP can effectively serve Jammu and Kashmir. Watch from Kathua. https://t.co/ZnEfGjmnQm
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2019
प्रधानमंत्री का बिंदुवार संबोधन:
- ये मोदी है, न बिकता है, न झुकता है, न डरता है.
- मोदी ने कहा कि नया हिंदुस्तान है, आतंकियों को घुसकर मारेंगे
- वंशवाद के खिलाफ मोदी दीवार बनकर खड़ा है.
- कांग्रेस की गलतियां देश आज तक भुगत रहा है.
- कांग्रेस से सुधरने की आशा न करें, कांग्रेस की NYAY स्कीम पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि न्याय के नाम पर भी धोखा करती है.
- यहां के लोग मुट्ठी भर लोगों के गुलाम नहीं हो सकते. कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर कांग्रेस नहीं दिला पाई न्याय.
- देश में दो प्रधानमंत्रियों की बात हो रही है. कांग्रेस की नीतियों के कारण कई अत्याचारों की अनदेखी की गई.
- जम्मू कश्मीर की तीन पीढ़ियों ने JK को निचोड़ लिया है.
- चुनौती भरे लहजे में मोदी ने कहा कि पूरे कुनबे को उतार लो, लेकिन देश के टुकड़े नहीं कर पाओगे.
- कांग्रेस सिर्फ परिवार के बारे में सोचती है.
मोदी ने कहा कि सभी सर्वे में कांग्रेस की तुलना में NDA को तीन गुनी ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. उन्होंने कहा कि नेता आते जाते रहते हैं, लेकिन देश हमेशा रहता है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके ऊपर परिवार की भक्ति करने का दबाव है. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी के पक्ष में 2014 से भी ज्यादा लहर है. कॉन्फ्रेंस और पीडीपी की महामिलावट सामने आ गई है
विपक्षी दलों पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि मेरे विरोध में विपक्ष सारी मर्यादाएं भूल गया है. उन्होंने कहा कि अब हालात बदल गए हैं, भारत धमकियों ने नहीं डरता.
प्रधानमंत्री अलीगढ़ और मुरादाबाद में चुनावी रैली करेंगे. प्रदेश के मीडिया प्रभारी मनीश दीक्षित के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार गौतम के पक्ष में अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में अपराह्न 1.30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद तीन बजे बुद्धबिहार सर्किट हाऊस के पीछे मुरादाबाद में कुंवर सर्वेश कुमार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बहुत मजबूत की गई है. एडीजी अजय आनंद ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था है. इसे लेकर वह मुस्तैद हैं.
बतादें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के तहत आठ सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान सम्पन्न हुआ था. अब दूसरे चरण के दौरान उप्र की आठ सीटों नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी में 18 अप्रैल को मतदान होगा. इन सभी सीटों पर वर्तमान में भाजपा के सांसद हैं. भाजपा का पश्चिमी उप्र के इस गढ़ को बचाने के लिए खासा जोर लगाना पड़ रहा है.
पीएम मोदी आज डॉ. जितेंद्र सिंह के लिए वोट अपील करेंगे. बता दें कि18 अप्रैल को उधमपुर-कठुआ-डोडा लोकसभा सीट पर मतदान किया जाएगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पांच साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान स्थानीय कठुआ के पूर्व विधायक एवं वन मंत्री राजीव जसरोटिया के लिए लोगों से वोट की अपील की थी, जिसके बाद राजीव जसरोटिया भारी बहुमत से जीते और मंत्री भी बने.
पीएम का अगले कई दिनों का कार्यक्रम तय हो गया है. बरेली और एटा में 20 को रैली उनकी रैलियां होगी. 25 को पीएम बांदा में रैली को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद 25 अप्रैल को ही वह वाराणसी पहुंचेंगे. 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के बाद 27 को कन्नौज, हरदोई और धौरहरा में रैलियों को सम्बोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश में पहले फेज में चुनाव हो चुके हैं. भाजपा के लिए इस बार उत्तर प्रदेश बहुत खास है क्योंकि 2014 में सत्ता दिलाने में इस राज्य की बड़ी भूमिका रही थी. सपा और बसपा के गठबंधन के साथ कांग्रेस ने भी चुनाव से पहले प्रियंका गांधी को राजनीति में उतार दिया है. महागठबंधन और कांग्रेस की चुनौती से निपटने के लिए भाजपा ने प्रदेश में पूरा जोर लगा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी जनसभाओं के जरिए विपक्ष पर तीखा हमला बोल रहे हैं.