ETV Bharat / bharat

आठ जून को मालदीव के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

पीएम के 8 जून के मालदीव दौरे की पुष्टि हो चुकी है. चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा होगी. मालदीव के विदेश मंत्री ने जानकारी दी है कि पीएम मालदीव की संसद को भी संबोधित करेंगे. पढ़ें पूरी खबर....

पीएम मोदी के 8 जून को मालदीव दौरे की हुई पुष्टि
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 7:00 PM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री पद की कुर्सी दोबारा संभालने के बाद नरेन्द्र मोदी मालदीव से विदेश यात्रा की शुरुआत करेंगे. आठ जून को वह वहां जाएंगे. नौ जून को पीएम श्रीलंका जाएंगे.

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के निमंत्रण पर मोदी मालदीव जाएंगे. दोबारा गद्दी संभालने के बाद यह पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा होगी.

मालदीव के विदेश मंत्री अबदुल्ला शाहिद ने यह जानकारी दी कि हाल ही में मालदीव की संसद में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी मालदीव की संसद को संबोधित करेंगे.

मालदीव के इस कदम को कूटनीतिक तौर पर अहम बताया जा रहा है.

पीएम द्वारा मालदीव की संसद को संबोधित करने का प्रस्ताव 80 मतों के साथ पारित किया गया, जिसमें कोई भी विधायक इसके खिलाफ नहीं था.

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के कार्यकाल के दौरान भारत-मालदीव का संबंध खुरदुरे दौर से गुजरा था, चीन का यामीन का समर्थक होना भी दोनों देशों के बीच विवाद का कारण बन गया था, वहीं पिछले साल राष्ट्रपति सोलिह के राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के बाद भारत मालदीव संबंध दोबारा फिर से पटरी पर आ गए हैं.

पढ़ेंः नौ जून को श्रीलंका जाएंगे पीएम, सिरिसेना ने की पुष्टि

प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव यात्रा के बाद श्रीलंका की यात्रा पर भी जाने की संभावना है.

हालांकि, पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के ठीक अगले दिन श्रीलंका के राष्ट्रपति मिथिपालला सिरिसेना एवं पीएम मोदी की बैठक हुई थी, जिसमें सिरिसेना ने पीएम के मालदीव दौरे के बाद उनके सीलोन दौरे की पुष्टि की थी.

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री पद की कुर्सी दोबारा संभालने के बाद नरेन्द्र मोदी मालदीव से विदेश यात्रा की शुरुआत करेंगे. आठ जून को वह वहां जाएंगे. नौ जून को पीएम श्रीलंका जाएंगे.

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के निमंत्रण पर मोदी मालदीव जाएंगे. दोबारा गद्दी संभालने के बाद यह पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा होगी.

मालदीव के विदेश मंत्री अबदुल्ला शाहिद ने यह जानकारी दी कि हाल ही में मालदीव की संसद में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी मालदीव की संसद को संबोधित करेंगे.

मालदीव के इस कदम को कूटनीतिक तौर पर अहम बताया जा रहा है.

पीएम द्वारा मालदीव की संसद को संबोधित करने का प्रस्ताव 80 मतों के साथ पारित किया गया, जिसमें कोई भी विधायक इसके खिलाफ नहीं था.

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के कार्यकाल के दौरान भारत-मालदीव का संबंध खुरदुरे दौर से गुजरा था, चीन का यामीन का समर्थक होना भी दोनों देशों के बीच विवाद का कारण बन गया था, वहीं पिछले साल राष्ट्रपति सोलिह के राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के बाद भारत मालदीव संबंध दोबारा फिर से पटरी पर आ गए हैं.

पढ़ेंः नौ जून को श्रीलंका जाएंगे पीएम, सिरिसेना ने की पुष्टि

प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव यात्रा के बाद श्रीलंका की यात्रा पर भी जाने की संभावना है.

हालांकि, पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के ठीक अगले दिन श्रीलंका के राष्ट्रपति मिथिपालला सिरिसेना एवं पीएम मोदी की बैठक हुई थी, जिसमें सिरिसेना ने पीएम के मालदीव दौरे के बाद उनके सीलोन दौरे की पुष्टि की थी.

Intro:It is confirmed that Prime Minister Narendra Modi will be visiting Maldives on June 8. PM Modi will be visiting Maldives on invitation of Maldivian President Ibrahim Mohammed Solih. This will be PM Modi's first foreign visit post his re-election.


Body:Recently, Maldvian parliament unanimously passed a resolution after which PM Modi is likely to address the house. The motion was passed with 80 votes with no lawmaker voting against it.

India-Maldives relationship had gone through a rough patch during former Maldivian President Abdullah Yameen's tenure. Yameen's pro-China had became a matter of bone of contention between both countries. Since President Solih was voted to power last year, relationship between India and Maldives is back on track yet again.


Conclusion:Meanwhile, Prime Minister Narendra Modi is also likely to visit Sri Lanka after his Maldivian visit. During his recently concluded visit, Sri Lankan President Mithripala Sirisena said that PM Modi will visit Ceylon after finishing his bilateral visit to Maldives.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.