ETV Bharat / bharat

असम : प्रधानमंत्री के दौरे से पहले दो आईईडी बरामद, एक गिरफ्तार - उल्फा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक दिनी असम दौरे पर रहेंगे. पीएम के दौरे से पहले दो आईईडी बरामद किए गए. इस मामले में पुलिस ने उल्फा के एक संदिग्ध कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया.

etvbharat
पीएम नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:02 AM IST

गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय असम दौरे से पहले राजधानी गुवाहाटी में दो आईईडी लगाने के आरोप में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के एक संदिग्ध कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है.

पीएम मोदी असम में गत 27 जनवरी को हुए बोडो शांति समझौते के बाद शुक्रवार को कोकराझार में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे.

गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त मुन्ना प्रसाद गुप्त ने बताया कि बुधवार रात को शहर के व्यस्त रहने वाले पल्टन बाजार और पान बाजार इलाकों में दो आईईडी पाए गए थे.

उन्होंने बताया, 'बम निरोधक दस्ता बाजार क्षेत्र से आईईडी निकालकर दूर ले गया, जिन्हें बाद में निष्क्रिय कर दिया गया. हमें संदेह है कि यह उल्फा (यूएलएफए) का काम है.'

गुप्त ने बताया कि पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान चला कर उल्फा के एक संदिग्ध कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया.

यह पूछने पर कि क्या मोदी की यात्रा प्रभावित करने के लिए आईई़डी प्लांट किए गए, पुलिस आयुक्त ने कहा, 'हम अभी यह नहीं कह सकते कि आईईडी को पीएम की यात्रा प्रभावित करने के लिए लगाया गया था. हम जांच कर रहे हैं.' पुलिस ने उसी दिन पनीखेती क्षेत्र से पांच और आईईडी बरामद किए थे.

गत दिसम्बर में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन शुरू होने के बाद से प्रधानमंत्री का यह पहला पूर्वोत्तर दौरा होगा. प्रदर्शनों में तीन व्यक्ति मारे गए थे.

पढ़ें : बोडो शांति समझौता : एनडीएफबी, एबीएसयू के साथ केंद्र सरकार ने किए हस्ताक्षर

इस बीच पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया, 'कल मैं असम में दौरे को लेकर उत्सुक हूं. मैं एक जनसभा को संबोधित करने के लिए कोकराझार में रहूंगा. हम बोडो समझौते पर सफलतापूर्वक हस्ताक्षर किए जाने का जश्न मनाएंगे, जिससे दशकों की समस्या का अंत होगा. यह शांति और प्रगति के नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगा.'

etvbharat
पीएम नरेंद्र मोदी

केंद्र सरकार ने गत 27 जनवरी को नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट आफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के चार धड़ों, आल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन और एक नागरिक समाज समूह के साथ बोडो समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस समझौते का उद्देश्य असम के बोडो बहुल क्षेत्रों में दीर्घकालिक शांति लाना है.

गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय असम दौरे से पहले राजधानी गुवाहाटी में दो आईईडी लगाने के आरोप में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के एक संदिग्ध कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है.

पीएम मोदी असम में गत 27 जनवरी को हुए बोडो शांति समझौते के बाद शुक्रवार को कोकराझार में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे.

गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त मुन्ना प्रसाद गुप्त ने बताया कि बुधवार रात को शहर के व्यस्त रहने वाले पल्टन बाजार और पान बाजार इलाकों में दो आईईडी पाए गए थे.

उन्होंने बताया, 'बम निरोधक दस्ता बाजार क्षेत्र से आईईडी निकालकर दूर ले गया, जिन्हें बाद में निष्क्रिय कर दिया गया. हमें संदेह है कि यह उल्फा (यूएलएफए) का काम है.'

गुप्त ने बताया कि पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान चला कर उल्फा के एक संदिग्ध कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया.

यह पूछने पर कि क्या मोदी की यात्रा प्रभावित करने के लिए आईई़डी प्लांट किए गए, पुलिस आयुक्त ने कहा, 'हम अभी यह नहीं कह सकते कि आईईडी को पीएम की यात्रा प्रभावित करने के लिए लगाया गया था. हम जांच कर रहे हैं.' पुलिस ने उसी दिन पनीखेती क्षेत्र से पांच और आईईडी बरामद किए थे.

गत दिसम्बर में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन शुरू होने के बाद से प्रधानमंत्री का यह पहला पूर्वोत्तर दौरा होगा. प्रदर्शनों में तीन व्यक्ति मारे गए थे.

पढ़ें : बोडो शांति समझौता : एनडीएफबी, एबीएसयू के साथ केंद्र सरकार ने किए हस्ताक्षर

इस बीच पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया, 'कल मैं असम में दौरे को लेकर उत्सुक हूं. मैं एक जनसभा को संबोधित करने के लिए कोकराझार में रहूंगा. हम बोडो समझौते पर सफलतापूर्वक हस्ताक्षर किए जाने का जश्न मनाएंगे, जिससे दशकों की समस्या का अंत होगा. यह शांति और प्रगति के नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगा.'

etvbharat
पीएम नरेंद्र मोदी

केंद्र सरकार ने गत 27 जनवरी को नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट आफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के चार धड़ों, आल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन और एक नागरिक समाज समूह के साथ बोडो समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस समझौते का उद्देश्य असम के बोडो बहुल क्षेत्रों में दीर्घकालिक शांति लाना है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL121
PM-ASSAM
PM Modi to attend event in Assam's Kokrajhar to celebrate signing of Bodo Agreement
         New Delhi, Feb 4 (PTI) Prime Minister Narendra Modi will be visiting Kokrajhar in Assam on Friday to participate in an event to celebrate the signing of the Bodo Agreement.
         A statement from the Prime Minister's Office said Modi will address a gathering there to "hail the historic Bodo Agreement" signed on January 27.
         This will be the prime minister's first visit to the north-east since it witnessed several anti-Citizenship (Amendment) Act protests in which three people were killed.
         More than 4,00,000 people from the Bodo Autonomous Tribal Districts and other areas of the state are expected to attend the programme.
         A cultural programme of ethnic groups of Assam is being organised to showcase the diversity of the state, the statement said.
         In a recent tweet, the prime minister had termed the day the accord was signed "a very special day for India" and said that it "will lead to a transformative results for Bodo people, ushering in a new dawn of peace, harmony and togetherness".
         The agreement is in accordance with the prime minister's vision of Sabka Saath Sabka Vikas and is a commitment towards a holistic development of the north-east, the statement said.
         Over 1,615 cadres of different factions of the NDFB surrendered their arms and joined the mainstream within two days of the signing of the agreement.
         In his latest 'Mann ki Baat' radio address, the prime minister had appealed to all those on the path of violence to return to the mainstream and lay down their arms.
         A summit meeting between Modi and his Japanese counterpart Shinzo Abe, scheduled to be held in Guwahati in December, was also cancelled due to the anti-CAA protests.
         Modi was also invited for the inauguration of the recently-concluded 'Khelo India' games in Guwahati but he did not attend it. PTI NAB
IJT
02041947
NNNN
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.