अलीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के शताब्दी समारोह में आज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. यहां कार्यक्रम को पीएम ने संबोधित किया.
संबोधन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डाक टिकट जारी किया.
पीएम के संबोधन के कुछ मुख्य बिंदु
- पीएम ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान AMU ने जिस तरह समाज की मदद की वो अभूतर्पूव है. लोगों का मुफ्त टेस्ट कराना, आइसोलेशन वार्ड बनाना, प्लाज्मा बैंक बनाना और पीएम केयर फंड में एक बड़ी राशि का योगदान देना समाज के प्रति आपके दायित्यों को पूरा करने की गंभीरता को दिखाता है.
- पीएम ने कहा कि आज एएमयू से तालीम लेकर निकले लोग भारत के सर्वश्रेष्ठ स्थानों के साथ ही दुनिया के सैकड़ों देशों में छाए हैं. एएमयू के पढ़े लोग दुनिया में कहीं भी हों, भारत की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं.
- पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि एएमयू में पढ़ने वाले छात्र देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं.
यह पहली बार है जब पांच दशक से भी ज्यादा वक्त में कोई प्रधानमंत्री एएमयू के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी इस आयोजन में ऑनलाइन भाग लिया. एएमयू के आधिकारिक बयान के अनुसार इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया.
पढ़ें : भारत के हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण में वियतनाम महत्वपूर्ण साझेदार : पीएम मोदी
एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने मोदी के प्रति आभार जताया और कहा कि शताब्दी समारोह में शामिल होने की उनकी स्वीकृति के लिए विश्वविद्यालय परिवार कृतज्ञ है.