ETV Bharat / bharat

आजादी की 73वीं वर्षगांठ : PM नरेंद्र मोदी ने की वाजपेयी की बराबरी, जानें कैसे

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्रचीर से मोदी का यह लगातार छठा और दोबारा सत्ता में आने के बाद पहला संबोधन था. इस भाषण के साथ पीएम मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समकक्ष हो गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 12:00 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 1:24 AM IST

नई दिल्ली: लाल किले की प्राचीर से लगातार छठा भाषण देने वाले मोदी इस उपलब्धि के मामले में भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समकक्ष हो गए. वाजपेयी ने 1998 से 2003 के बीच लगातार छह बार लालकिले की प्राचीर से 15 अगस्त को भाषण दिया था.

अपने संबोधन में मोदी ने ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ’ का पद सृजित करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के अपनी सरकार के महत्वपूर्ण फैसले, देश की अर्थव्यवस्था में सुधार, तीन तलाक विरोधी कानून, आतंकवाद और कई अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी.

2019 के लोकसभा चुनाव में भारी जनादेश के साथ भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राजग की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद प्रधानमंत्री का लाल किले से राष्ट्र के नाम यह पहला संबोधन था.

वार्षिक समारोह में मोदी अक्सर अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बातें करते हैं. साथ ही वह अपनी कमान में देश के प्रदर्शन को भी प्रमुखता से पेश करते रहे हैं.

पिछले सप्ताह राष्ट्र के नाम दिए गए अपने पहले संबोधन में मोदी ने घाटी के लोगों के लिए विकास और शांति का वादा किया था . प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद उन्होंने तमाम आशंकाओं को दूर करने का वादा किया था.

लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए आज उन्होंने कहा, 'म समस्याओं को टालते भी नहीं और पालते भी नहीं हैं. अब न टालने का समय है और न ही पालने का समय है. सरकार बनने के 70 दिनों भीतर संसद के दोनों सदनों ने अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने का निर्णय का अनुमोदन किया.'

मोदी ने कहा, देशवासियों ने जो काम दिया, हम उसे पूरा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन को लेकर हर सरकार ने कुछ न कुछ प्रयास किया, लेकिन इच्छा के अनुरूप परिणाम नहीं मिले.

मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सपनों को पंख लगें, यह हम सबकी जिम्मेदारी है.

नई दिल्ली: लाल किले की प्राचीर से लगातार छठा भाषण देने वाले मोदी इस उपलब्धि के मामले में भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समकक्ष हो गए. वाजपेयी ने 1998 से 2003 के बीच लगातार छह बार लालकिले की प्राचीर से 15 अगस्त को भाषण दिया था.

अपने संबोधन में मोदी ने ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ’ का पद सृजित करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के अपनी सरकार के महत्वपूर्ण फैसले, देश की अर्थव्यवस्था में सुधार, तीन तलाक विरोधी कानून, आतंकवाद और कई अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी.

2019 के लोकसभा चुनाव में भारी जनादेश के साथ भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राजग की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद प्रधानमंत्री का लाल किले से राष्ट्र के नाम यह पहला संबोधन था.

वार्षिक समारोह में मोदी अक्सर अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बातें करते हैं. साथ ही वह अपनी कमान में देश के प्रदर्शन को भी प्रमुखता से पेश करते रहे हैं.

पिछले सप्ताह राष्ट्र के नाम दिए गए अपने पहले संबोधन में मोदी ने घाटी के लोगों के लिए विकास और शांति का वादा किया था . प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद उन्होंने तमाम आशंकाओं को दूर करने का वादा किया था.

लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए आज उन्होंने कहा, 'म समस्याओं को टालते भी नहीं और पालते भी नहीं हैं. अब न टालने का समय है और न ही पालने का समय है. सरकार बनने के 70 दिनों भीतर संसद के दोनों सदनों ने अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने का निर्णय का अनुमोदन किया.'

मोदी ने कहा, देशवासियों ने जो काम दिया, हम उसे पूरा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन को लेकर हर सरकार ने कुछ न कुछ प्रयास किया, लेकिन इच्छा के अनुरूप परिणाम नहीं मिले.

मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सपनों को पंख लगें, यह हम सबकी जिम्मेदारी है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL28
DAY-MODI
Modi set to deliver his sixth straight I-Day speech
         New Delhi, Aug 14 (PTI) Prime Minister Narendra Modi will deliver on Thursday his sixth straight Independence Day speech and is expected to touch on a host of issues, ranging from his government's landmark decision on Jammu and Kashmir to the state of economy, in what will be also be his first address after coming back to power with a huge mandate.
         Modi has used August 15 addresses to announce his government's showpiece programmes like 'Swachh Bharat', 'Ayushman Bharat' and India's first manned space mission, and to present a report card on its performance to highlight how the country has grown on his watch.
         The BJP's remarkable win in the recent general election followed by its success in getting Parliament's nod to its contentious but core agenda of revoking Jammu and Kashmir's special status under Article 370, has already set the tempo of his speech, party leaders believe.
         In his address to the nation last week, he had assured people of the Valley development and peace, as he sought to assuage concerns following his government's decision to scrap the state's special status and dividing it into two Union Territories.
         The situation in Kashmir remains far from normal amid a security clampdown and communication restrictions.
         This will be Modi's sixth August 15 speech, a number equal to the addresses from the ramparts of the Red Fort by Atal Bihari Vajpayee, the first and only other prime minister from the BJP. Vajpayee had given six straight speeches between 1998-2003.
         With a dispirited opposition unable to pose any serious challenge to the BJP's hegemony and Modi's return to power with a majority even bigger than his landslide win in 2014, many believe he may use the occasion to announce reforms or make concessions to different sections of the society.
         There is also a view that Modi may seek to address concerns over the economic slowdown.
         He has often invoked India's rich cultural and spiritual traditions to rally people's support for some of his pet projects from cleanliness to ending female foeticide, but this time it may be the turn of water conservation, an issue he has prioritised in his second term.
         Some BJP leaders noted that an element of surprise has often marked the prime minister's addresses and this Independence Day speech may not be different. PTI KR KR
ABH
ABH
08141542
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 1:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.