ETV Bharat / bharat

अनुच्छेद 370 पर अमित शाह का भाषण, PM मोदी ने थपथपाई पीठ - अमित शाह मोदी जम्मू कश्मीर 370

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पेश किया, जिसे सदन में पारित किया गया. शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 खत्म करने को लेकर जवाब दिया. पीएम मोदी ने शाह के भाषण की जमकर तारीफ की.

शाह की पीठ थपथपाते मोदी
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 6:17 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के संकल्प पर गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिये भाषण को 'व्यापक और सारगर्भित' बताया और कहा कि यह 'अतीत के ऐतिहासिक अन्याय' को सटीक ढंग से रेखांकित करता है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 'यह जम्मू कश्मीर के हमारे भाइयों एवं बहनों के बारे में सहभागितापूर्ण दृष्टि को पेश करता है.'

मोदी ने शाह की पीठ थपथपाई

उन्होंने कहा, 'गृह मंत्री अमित शाह का राज्यसभा में दिया भाषण व्यापक और सारगर्भित था. यह अतीत की ऐतिहासिक अन्याय को सटीक ढंग से रेखांकित करता है.'

etvbharat modi shah
पीएम मोदी ने अमित शाह की तारीफ की

सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने संबंधी अनुच्छेद 370 समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों.... जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने का फैसला किया है. जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र की अपनी विधायिका होगी जबकि लद्दाख बिना विधायिका वाला केंद्रशासित क्षेत्र होगा.

पढ़ें-जम्मू कश्मीर : अनुच्छेद 370 हटने के बाद होंगे ये बदलाव, देखें पूरी सूची

राज्यसभा ने इन मकसद वाले दो सरकारी संकल्पों, जम्मू कश्मीर आरक्षण (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2019 तथा जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया. इससे पहले जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पारित करने के लिए उच्च सदन में हुए मत विभाजन में संबंधित प्रस्ताव 61 के मुकाबले 125 मतों से मंजूरी दे दी गई.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के संकल्प पर गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिये भाषण को 'व्यापक और सारगर्भित' बताया और कहा कि यह 'अतीत के ऐतिहासिक अन्याय' को सटीक ढंग से रेखांकित करता है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 'यह जम्मू कश्मीर के हमारे भाइयों एवं बहनों के बारे में सहभागितापूर्ण दृष्टि को पेश करता है.'

मोदी ने शाह की पीठ थपथपाई

उन्होंने कहा, 'गृह मंत्री अमित शाह का राज्यसभा में दिया भाषण व्यापक और सारगर्भित था. यह अतीत की ऐतिहासिक अन्याय को सटीक ढंग से रेखांकित करता है.'

etvbharat modi shah
पीएम मोदी ने अमित शाह की तारीफ की

सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने संबंधी अनुच्छेद 370 समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों.... जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने का फैसला किया है. जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र की अपनी विधायिका होगी जबकि लद्दाख बिना विधायिका वाला केंद्रशासित क्षेत्र होगा.

पढ़ें-जम्मू कश्मीर : अनुच्छेद 370 हटने के बाद होंगे ये बदलाव, देखें पूरी सूची

राज्यसभा ने इन मकसद वाले दो सरकारी संकल्पों, जम्मू कश्मीर आरक्षण (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2019 तथा जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया. इससे पहले जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पारित करने के लिए उच्च सदन में हुए मत विभाजन में संबंधित प्रस्ताव 61 के मुकाबले 125 मतों से मंजूरी दे दी गई.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL114
PM-ART370-SHAH
PM praises Shah's speech in Rajya Sabha
         New Delhi, Aug 5 (PTI)Home Minister Amit Shah accurately highlighted the "monumental injustices" of the past and presented the government's vision for the people of Jammu and Kashmir in Rajya Sabha, Prime Minister Narendra Modi said on Monday after the revoking of Article 370.
          Sharing Shah's speech on his Twitter handle, Modi said the views put forth by the home minister were "extensive and insightful."
         "It accurately highlighted the monumental injustices of the past and coherently presented our vision for the sisters and brothers of J&K. Do hear," the PM tweeted.
         The government on Monday revoked Article 370 which gave special status to Jammu and Kashmir and proposed that the state be bifurcated into two union territories, Jammu and Kashmir, and Ladakh, a bold decision aimed at tackling the vexed issue.
          Union Home Minister Amit Shah announced the decision in Rajya Sabha, fulfilling the electoral promise of the BJP. PTI NAB
RT
RT
08052029
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.