इंदौर: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसानों के विरोध के बीच मध्यप्रदेश में भाजपा इन कानूनों की खूबियां गिनाने के लिए किसान सम्मेलनों का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में यहां हुए किसान सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि "प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्य भूमिका थी.
विजयवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस ने कहा कि आखिरकार कमलनाथ सरकार गिराए जाने का सच सामने आ ही गया.
भाजपा ने बुधवार को इंदौर सहित अन्य स्थानों पर कृषि कानूनों का खूबियां बताने के लिए किसान सम्मेलनों का आयोजन किया था. इंदौर में किसान सम्मेलन हुआ, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान भी मौजूद रहे. इस सम्मेलन में विजयवर्गीय ने कहा कि पर्दे के पीछे की एक बात बता रहा हूं. आप किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताई, पहली बार इस मंच पर बता रहा हूं कि कमलनाथ की सरकार गिराने में यदि किसी की महत्वपूर्ण भूमिका थी तो नरेंद्र मोदी की थी, धर्मेद्र प्रधान की नहीं थी.
पढ़ें: आज डिजिटल शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और शेख हसीना होंगे शामिल
विजयवर्गीय के बयान को ट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय अब खुद अपने मुंह से कह रहे हैं कि कमलनाथ सरकार गिराने में मुख्य भूमिका नरेंद्र मोदी जी की थी. कांग्रेस तो शुरू से ही यह बात कह रही है, लेकिन भाजपा कमलनाथ सरकार गिरने का कारण कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई बताकर झूठ बोलती आई है, सच पर पर्दा डालती आई है, लेकिन आज सच उनकी जुबान पर आ ही गया.
-
क्या मोदी जी अब बताएँगे कि मध्यप्रदेश सरकार गिराने में उनका हाथ था? क्या मध्यप्रदेश की सरकार गिराने के लिए कोरोना के लॉकडाइन करने में विलंब किया? यह बहुत ही गंभीर आरोप हैं मोदी जी जवाब दें। https://t.co/UUhxedkmWs
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">क्या मोदी जी अब बताएँगे कि मध्यप्रदेश सरकार गिराने में उनका हाथ था? क्या मध्यप्रदेश की सरकार गिराने के लिए कोरोना के लॉकडाइन करने में विलंब किया? यह बहुत ही गंभीर आरोप हैं मोदी जी जवाब दें। https://t.co/UUhxedkmWs
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 17, 2020क्या मोदी जी अब बताएँगे कि मध्यप्रदेश सरकार गिराने में उनका हाथ था? क्या मध्यप्रदेश की सरकार गिराने के लिए कोरोना के लॉकडाइन करने में विलंब किया? यह बहुत ही गंभीर आरोप हैं मोदी जी जवाब दें। https://t.co/UUhxedkmWs
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 17, 2020
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी से मांगा जवाब
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि क्या मोदीजी अब बताएंगे कि मध्यप्रदेश सरकार गिराने में उनका हाथ था? क्या मध्यप्रदेश की सरकार गिराने के लिए कोरोना के लॉकडाउन करने में विलंब किया? यह बहुत ही गंभीर आरोप हैं मोदीजी जवाब दें.