नई दिल्ली/न्यूयार्क/पेरिस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जैक शिराक के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भारत एक सच्चे वैश्विक राजनीतिज्ञ और मित्र के जाने से दुखी है.
बता दें, शिराक सन् 1995 से 2007 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे और जब भारत ने जब 1998 में परमाणु परीक्षण किए थे, उस समय शिराक ने उसका समर्थन किया था.
बृहस्पतिवार को 86 वर्ष के शिराक का निधन हो गया. शिराक पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘जैक शिराक के निधन पर मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. भारत एक सच्चे वैश्विक राजनीतिज्ञ के जाने से शोक में है. वह भारत के मित्र थे जिन्होंने भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने और उसका निर्माण करने में निर्णायक भूमिका निभाई.’
पढ़ें-जम्मू कश्मीर पर फैसला संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप : जितेंद्र सिंह
भारत और फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी जनवरी 1998 में भारत में शिराक की पहली यात्रा के दौरान शुरू हुई थी। वह बाद में एक बार फिर राष्ट्रपति के रूप में 2006 में भारत आए थे.