नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई नेताओं ने स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मोदी ने कहा कि देश उन्हें उनके साहस और वीरता के लिए हमेशा याद रखेगा.
मोदी ने ट्वीटर पर एक विडियो संदेश के साथ लिखा, 'लोकमान्य तिलक को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत वे एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने पूर्ण स्वराज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. कृतज्ञ राष्ट्र उनके योगदान को सदैव स्मरण करता रहेगा.'
मोदी ने तिलक के बारे में कहा कि उन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता और साहस से ब्रिटिश अधिकारियों को उनकी गलती का एहसास कराया था. ब्रिटिश अधिकारी इतने डरे हुए थे की उन्होंने 20 साल में तीन बार राष्ट्र विरोधी कानून लागू करने की कोशिश की.
वहीं शहीद चंद्रशेखर आजाद के लिए सम्मान व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा, 'भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. वे एक निर्भीक और दृढ़ निश्चयी क्रांतिकारी थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी. उनकी वीरता की गाथा देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.'
पढ़ें-चंद्रयान 2 : सफल प्रक्षेपण पर चीन ने दी बधाई, कहा- भारत से मिल रही है प्रेरणा
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मौके पर आजाद को याद किया. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश की मिट्टी से बने भारतभूमि के वीर सपूत और आजादी की लड़ाई के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर शत् शत् नमन.'
कांग्रेस के प्रवक्ता रंदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीटर पर तिलक को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, 'स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा.' महान समाज सुधारक, चिंतक, स्वतंत्रता आंदोलन की नींव, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर मेरी विनम्र भावांजलि.'
जानकारी के लिए बता दें कि बाल गंगाधर तिलक का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के चिखाली गांव में हुआ था. वहीं आजाद सन् 1906 में मध्य प्रदेश के अलीजापुर जिले में जन्मे थे.