नई दिल्ली: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे. उनके संबोधन से पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी ग्लोबल नेता बन चुके हैं.
इस मामले पर ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि पीएम मोदी ग्लोबल नेता हैं, पूरी दुनिया उनकी बात सुनती है कि उन्होंने क्या बोला? आज पूरी दुनिया में पीएम मोदी की बात महत्व है. इसलिए लोग उनको सुनने का इंतजार करेंगें.
वहीं, इमरान खान को लेकर शाहनवाज ने कहा कि वो हर बात पर मध्यस्ता की बात कर रहे हैं. भारत कश्मीर को लेकर पाकिस्तान से मध्यस्ता की बात को ठुकरा चुका है इसलिए उसको अब मध्यस्था की बात छोड़ देनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि जब भी वो किसी से मिलते हैं तो सलाम नमस्ते करने बजाए कश्मीर कश्मीर करते हैं . उनसे अब दुनिया अब ऊब चुकी है और न ही उनसे कोई कश्मीर मुद्दे पर बात करना चाहते हैं.
पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे PM, आमने-सामने होंगे मोदी-इमरान
भाजपा नेता ने कहा पूरी दुनिया पीएम मोदी को अपना नेता मान चुकी है. वो राजनीति का विश्व कप जीत चुके है. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी बोलते हैं तो डोनाल्ड ट्रंप भी उनका भाषण सुनते हैं और तालियां बजाते हैं.
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली (यूएनजीए) में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा. अमेरिका में हाउडी मोदी कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय मंच पर दुनिया के सामने मोदी ने कश्मीर सहित अन्य मुद्दों को जिस तरीके से रखा उससे देश का मान बढ़ा है.