नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग के शासी परिषद की पांचवीं बैठक हुई. बैठक पूरी होने के बाद पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को डिनर के लिए आमंत्रित किया है.
बता दें, नीति आयोग की बैठक में केंद्रीय मंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे. हालांकि, तेलंगाना के सीएम केसीआर, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बैठक में नहीं शामिल हुए.
पढ़ें-PM मोदी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की बैठक में 'न्यू इंडिया' का खाका तैयार
इससे पहले नीति आयोग की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उनका लक्ष्य भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है, जो चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इसे हासिल किया जा सकता है. उन्होंने राज्यों से आह्वान किया कि वे अपनी मुख्य क्षमताओं को पहचानें और जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) लक्ष्यों को बढ़ाने की दिशा में काम करें.