नई दिल्ली: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के हालिया बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. इस पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बीजेपी पर पलटवार किया है.
पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बिहार के कटिहार में आयोजित एक रैली में दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल पाकिस्तान के एजेंडा पर भारत में काम कर रहे हैं.
दरअसल गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा था कि सिद्धू के बयान और केरल में नामांकन का दृश्य एक बात साफ कहता है कि राहुल गांधी पाकिस्तान के एजेंडा पर भारत में काम कर रहे हैं. ये नए जिन्ना का प्रोजेक्ट हिंदुस्तान में नहीं चलेगा. जनता एक होगी और पाकिस्तानी एजेंडे को फेल करेगी.
दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी का पाकिस्तान के साथ विशेष लगाव है.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने गिरिराज सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए आगे कहा कि यह वही पीएम मोदी हैं जो पाकिस्तान जाते थे. उनका पाकिस्तान के साथ खास लगाव रहा है.
उन्होंने मनमोहन सिंह के कार्यकाल की बात को दोहराते हुए कहा कि वे जब देश के प्रधानमंत्री थे, तब कभी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया, क्योंकि हम उस देश की वास्तविकता से परिचित हैं.
सिब्बल ने कहा कि मोदी तो बिरयानी खाने पाकिस्तान चले गए थे. इतना ही नहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी का खुलकर समर्थन किया था. लेकिन आज वैसे ही लोग यह दावा कर रहे हैं कि हम (कांग्रेस) भारत में पाकिस्तान का एजेंडा फैला रहे हैं.
बता दें कि एक दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने कटिहार में आयोजित एक रैली में मुसलमानों से मोदी के खिलाफ एकजुट होकर वोट करने की अपील की थी. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया.