नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर कहा कि मीडिया ने कोविड-19 को लेकर जागरूकता फैलाकर असाधारण सेवा की है. सरकार की पहल को आगे बढ़ाने में मूल्यवान हितधारक के तौर पर काम किया है.
प्रधानमंत्री ने अपने लिखित संदेश में कहा कि चाहे सकारात्मक तरीके से आलोचना हो या सफलता की गाथा का उल्लेख कर, मीडिया भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को लगातार मजबूत करने का काम कर रहा है. भारतीय प्रेस परिषद ने इस अवसर पर एक वेबिनार का आयोजन किया, इस दौरान प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा गया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रेस की आजादी बनाए रखने और इसकी आवाज को कुचलने वालों का मुखरता से विरोध करने के प्रति कटिबद्ध है
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर पत्रकारों को शुभकामनाएं दी. सभी से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया. पटनायक ने यह भी कहा कि सजग और स्वतंत्र प्रेस, सूचित समाज और जीवंत लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है.
पढ़ें- केरल के पत्रकार की गिरफ्तारी का मामला, यूपी सरकार को नोटिस
पटनायक ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर सभी पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को शुभकामनाएं. सजग और स्वतंत्र प्रेस, सूचित समाज और जीवंत लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है. आएं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सच बोलने के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने का संकल्प लें.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा कांग्रेस के प्रमुख निरंजन पटनायक ने भी पत्रकारों को शुभकामनाएं दी. प्रधान ने कहा कि आएं हम अपने नागरिकों को सशक्त बनाने और एक बेहतर समाज के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए आवाज उठाना जारी रखें.
कांग्रेस नेता ने सभी पत्रकारों से सच्चाई की मशाल थामे रखने का आह्वान किया.
गौरतलब है कि भारत में प्रेस परिषद ने 16 नवम्बर 1966 को विधिवत रूप से कार्य करना शुरू किया था, इसलिए हर साल आज के दिन राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है.