ETV Bharat / bharat

गणतंत्र दिवस : प्रधानमंत्री  ने केसरिया साफा बांध बरकरार रखी परंपरा - pm modi continues safa tradition

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केसरिया रंग का साफा बांधने की अपनी परंपरा को बरकरार रखा है. इस गणतंत्र दिवस भी उन्होंने 'बंधेज' का केसरिया रंग का साफा बांधा.

ETV BHARAT
प्रधानमंत्री ने बांधा केसरिया रंग का ‘साफा’
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 4:21 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर साफा बांधने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस पर केसरिया रंग का ‘बंधेज’ का साफा बांधा.

पारंपरिक कुर्ता-पजामा और जैकेट पहने प्रधानमंत्री ने इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति के बजाय यहां नव निर्मित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहली बार शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के परिधान में खास तौर पर उनके साफे की काफी चर्चा होती है.

पिछले साल प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से छठवीं बार स्वतंत्रता दिवस का भाषण दिया था और उस दौरान उन्होंने कई रंगों वाला साफा बांधा था.

पढ़ें- प्रधानमंत्री ने इंडिया गेट की जगह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

वहीं 2014 में मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार अपने भाषण के दौरान लाल रंग का बंधेज वाला साफा पहना था, जिसकी पीछे की पट्टी का रंग हरा था.

प्रधानमंत्री ने 2015 में धारीदार पट्टियों वाला साफा बांधा था, जिनमें से कुछ का रंग लाल और गहरा हरा था. इसके बाद 2016 में लाल किले से भाषण के दौरान वह गुलाबी और पीले रंग वाले साफे में नजर आए थे. वहीं 2017 में उन्होंने चमकदार लाल और पीले रंग का साफा पहना था.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर साफा बांधने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस पर केसरिया रंग का ‘बंधेज’ का साफा बांधा.

पारंपरिक कुर्ता-पजामा और जैकेट पहने प्रधानमंत्री ने इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति के बजाय यहां नव निर्मित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहली बार शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के परिधान में खास तौर पर उनके साफे की काफी चर्चा होती है.

पिछले साल प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से छठवीं बार स्वतंत्रता दिवस का भाषण दिया था और उस दौरान उन्होंने कई रंगों वाला साफा बांधा था.

पढ़ें- प्रधानमंत्री ने इंडिया गेट की जगह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

वहीं 2014 में मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार अपने भाषण के दौरान लाल रंग का बंधेज वाला साफा पहना था, जिसकी पीछे की पट्टी का रंग हरा था.

प्रधानमंत्री ने 2015 में धारीदार पट्टियों वाला साफा बांधा था, जिनमें से कुछ का रंग लाल और गहरा हरा था. इसके बाद 2016 में लाल किले से भाषण के दौरान वह गुलाबी और पीले रंग वाले साफे में नजर आए थे. वहीं 2017 में उन्होंने चमकदार लाल और पीले रंग का साफा पहना था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL9
RDAY-PM-TURBAN
PM Modi continues 'safa' tradition, sports saffron 'bandhej' turban on 71st Republic Day
          New Delhi, Jan 26 (PTI) Continuing his tradition of donning colourful turbans on Republic Day and Independence Day celebrations, Prime Minister Narendra Modi sported a saffron 'bandhej' headgear with a tail for the 71st Republic Day on Sunday.
          Wearing his traditional kurta pajama and jacket, Modi paid homage to the fallen soldiers at the newly-built National War Memorial here on the Republic Day for the first time instead of the Amar Jawan Jyoti beneath the India Gate arch.
          Bandhej is a print developed using tie and dye method practiced mainly in states of Rajasthan and Gujarat.
          Turbans have been a highlight of the prime minister's sartorial choices at Independence Day and Republic Day events.
          Modi had sported a multi-coloured turban when he gave his sixth Independence Day speech from the rampants of the Red Fort last year after securing a second term.
          For his maiden Independence Day address as the prime minister in 2014, Modi had opted for a Jodhpuri bandhej turban in bright red colour with green at the tail.
          A yellow turban covered with criss-crossed lines in different shades of the same colour, along with a few in red and deep green, marked his 2015 look, and he chose a tie and dye turban in hues of pink and yellow for his appearance at the Red Fort in 2016.
         The prime minister's turban for 2017 was a mix of bright red and yellow with criss-crossed golden lines all over it followed by a saffron turban the previous year.
          From bright red bandhni turban from Kutch to mustard Rajasthani 'safa', the prime minister has sported varied turbans at his Republic Day appearances too.
          In 2019, he had worn a yellowish orange headgear with a red tail on the Republic Day. PTI GJS
AQS
01261025
NNNN
Last Updated : Feb 25, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.