नई दिल्ली/अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मोदी ने अहमदाबाद में सिविल अस्पताल कैंपस में बने 1200 बेड के अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान वे विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि कुछ नेता जो बयानबाजी करते है उन्हें पाकिस्तान के अखबारों में हेडलाइन बना दी जाती है.
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मैं लम्बा इंतजार नहीं कर सकता. चुन-चुन के हिसाब लेना मेरी फितरत है. मोदी ने कहा कि अब घर में घुस के मारेंगे. 40 साल से आतंकवाद हिन्दुस्तान के सीने में गोलियां दाग रहा है, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में डूबे लोग कदम उठाने से डरते थे.
मोदी ने कहा कि अहमदाबाद की धरती पर आया हूं, सिविल अस्पताल आया हूं. वो दृश्य (2008 ब्लॉस्ट) नहीं भूल सकता. मोदी ने कहा कि सातवें पाताल में होंगे तो उनको भी मैं छोड़ने वाला नहीं.
मोदी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे सत्ता की कुर्सी की परवाह नहीं है, मुझे चिंता मेरे देश की है. मेरे देश के लोगों की सुरक्षा की है. विपक्ष सुरक्षा मामलों पर राजनीति करना बंद करे.
मोदी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए एक और वजह से खास है. आज मेडीसिटी के विस्तार का सपना अहमदाबाद के लोगों को सारी स्वास्थ्य सेवाएं एक ही छत के नीचे देने का सपना पूरा हुआ है एक साथ चार अस्पतालों का लोकार्पण किया गया है.