नई दिल्ली: पीएम मोदी SCO की बैठक में हिस्सा लेने के लिए किर्गिस्तान पहुंचे हैं. यहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी मौजूद हैं. लेकिन दोनों राष्ट्र प्रमुखों ने एक दूसरे से न तो हाथ मिलाया और न ही नजरें मिलाईं हैं. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई है.
खबरों के अनुसार, शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में पीएम मोदी और इमरान खान के बीच किसी तरह की कोई मुलाकात नहीं हुई है. SCO सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और इमरान खान के बीच कोई वार्ता नहीं होगी.
पढ़ें: बिश्केक में मोदी, किया पुतिन का शुक्रिया
मीडिया में आई खबरों के हवाले से नरेंद्र मोदी ने समिट में मौजूद सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की लेकिन इमरान खान से हाथ तक नहीं मिलाया. जबकि डिनर के दौरान दोनों नेता एक ही वक्त पर हॉल में दाखिल हुए थे.
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में लगातार तनाव बना हुआ है. हालांकि, पाकिस्तान ने भारत के साथ बातचीत करने की कई बार पेशकश की है लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है.