नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से जीत का आशीर्वाद लिया. दोनों नेता उनके घर पर मिलने गए थे. पहले आडवाणी और फिर जोशी के घर पर शाह और मोदी गए थे.
जोशी से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि डॉ मुरली मनोहर जोशी एक विद्वान और बुद्धिजीवी उत्कृष्टता हैं. भारतीय शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में उनका योगदान उल्लेखनीय है.
उन्होंने हमेशा भाजपा को मजबूत करने का काम किया और मेरे जैसे कई कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन किया.आज सुबह उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद मांगा.
पढ़ें- आज के चुनाव परिणाम हिंदुस्तान की जनता और लोकतंत्र की जीत: PM मोदी
वहीं, आडवाणी से मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज भाजपा को जो मिलने वाली सफलताएं इसलिए संभव हो पाई हैं क्योंकि उनके जैसे महान लोगों ने दशकों तक पार्टी का निर्माण किया और लोगों में एक नई वैचारिक सोच पैदा की.
जोशी के बारे में मोदी ने कही ये बातें
डॉ. मुरली मनोहर जोशी विद्वान और बुद्धिजीवी हैं. भारतीय शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में उनका योगदान उल्लेखनीय है. उन्होंने हमेशा भाजपा को मजबूत करने का काम किया और मुझ सहित कई कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया.