मंडला : देश के अधिकतर गांवों और शहरों में जहरीले और हानिकारक प्लास्टिक कचरों के कारण भयावह प्रदूषण फैला हुआ है. मध्यप्रदेश का मंडला जिला भी इससे अछूता नहीं है.
प्लास्टिक के उपयोग से पैदा होने वाली बीमारियों के बारे में जानने और जागरूक होने के बावजूद हम धड़ल्ले से इसका उपयोग कर रहे हैं और ऐसी दुनिया की ओर बढ़ रहे हैं, जिसमें फसल उपजाने की धरती बंजर हो जाएगी और नदियों से पानी गायब हो जाएगा.
हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण से दुनिया में बेकार पड़ी एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक की मात्रा का पता चला है. इस प्लास्टिक कचरे की मात्रा इतनी अधिक है कि इससे पूरी धरती की सतह को तीन बार ढंका जा सकता है.
प्लास्टिक को विघटित करने के लिए धरती पर पर्याप्त दबाव और तापमान नहीं है. यही कारण है कि हजारों सालों तक प्लास्टिक अपने वास्तविक स्वरूप में बना रहता है.
सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इसका प्रयोग बंद करने की अपील की है. मध्य प्रदेश के मंडला जिले में रहने वाले श्याम बैरागी इससे प्रभावित हुए हैं.
श्याम बैरागी पेशे से गायक और गीतकार हैं. उन्होंने एक गीत लिखकर इसे अपनी आवाज में स्वरबद्ध किया है. गीत के बोल हैं.. 'गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल'. ईटीवी भारत से बात करते हुए श्याम बैरागी ने कहा, वह हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल होने गुजरात गए थे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित होकर उन्होंने प्लास्टिक पर गीत लिखने शुरू किए.
बैरागी अब तक 36 गाने लिख चुके हैं. उनके सभी गीत विभिन्न सरकारी योजनाओं और अभियानों के साथ-साथ गांवों में प्रचलित बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाते हैं.
श्याम बैरागी का कहना है कि प्लास्टिक हर व्यक्ति और हर चीज के लिए हानिकारक है. इसका जानवर, इंसान और पृथ्वी सभी पर समान दुष्प्रभाव पड़ता है. अगर प्लास्टिक के खिलाफ अभी युद्ध नहीं छेड़ा गया तो वह दिन दूर नहीं, जब लोग कुछ इंच स्वच्छ भूमि के लिए लड़ाई लड़ते नजर आएंगे.
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : नितिन के अभिनव विचार से बनाएं अपने सपनों का घर
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायपुर में वेस्ट प्लास्टिक से तैयार की जा रही हैं टी-शर्ट्स
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : प्लास्टिक कचरा लाओ, भरपेट खाना खाओ
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : उपयोग बंद करने की मिसाल है राजस्थान का यह गांव, देखें वीडियो
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के इस्तेमाल से सजावटी सामान बनाता है यह दंपती
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : जागरूकता फैलाने के लिए इंजीनियर उठा रहा कचरा
नो सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए नन्हें हाथ बना रहे रोबोट
नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा अंबिकापुर वेस्ट मैनेजमेंट