ETV Bharat / bharat

जयपुर रेलवे स्टेशन को मिला स्वच्छता में पहला स्थान, रेल मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट - स्वच्छता सर्वेक्षण क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया

गांधी जयंती पर रेल विभाग ने रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ बनाने के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन किया. गांधी जी की 150वीं जयंती पर केंद्रीय रेल मंत्री ने स्वच्छता को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में जयपुर रेलवे स्टेशन को पहला स्थान मिला है. पढ़ें पूरी खबर...

रिपोर्ट जारी करते पीयूष गोयल
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 6:22 PM IST

नई दिल्ली: गांधीजी की 150वीं जयंती पर देश भर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 'स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत 2019' रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर रेलवे स्टेशन को भारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है. इस रिपोर्ट में राजस्थान के ही जोधपुर स्टेशन को दूसरा तथा दुर्गापुर स्टेशन को तीसरा स्थान मिला है.

स्वच्छता सर्वेक्षण क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) द्वारा किया गया वार्षिक अभ्यास रिपोर्ट है. इस रिपोर्ट में, 8000 रेलवे स्टेशनों को गैर-उपनगरीय समूह (NSG) और उपनगरीय समूह (SG) के रूप में वर्गीकृत किया जा रहा है, जो राजस्व और यात्रा दूरी के आधार पर हैं. नवीनतम सर्वेक्षण में, 720 एनएसजी और एसजी स्टेशनों पर विचार किया जा रहा है.

समग्र स्वच्छता स्कोर के रूप में जयपुर को 931.75, जोधपुर को 927.19 और दुर्गापुर को 1,000 में से 922.50 अंक मिले हैं. पिछली रिपोर्ट में, उत्तर पश्चिम रेलवे को देश के 17 रेलवे क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र के रूप में स्थान दिया गया था.

कार्यक्रम के दौरान पीयूष गोयल

बता दें, QCI स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तीन व्यापक मापदंडों पर रेलवे स्टेशनों का मूल्यांकन करता है. इस प्रक्रिया में मूल्यांकन, प्रत्यक्ष अवलोकन और नागरिक प्रतिक्रिया शामिल है.

प्रक्रिया मूल्यांकन के लिए स्वच्छता से संबंधित प्रक्रियाओं का हिस्सा मूल्यांकन देखा जा रहा है. दूसरे भाग के लिए स्टेशन परिसर का निरीक्षण सफाई और कचरे के विभिन्न रूपों जैसे कूड़े, निकास, दाग और स्थिर पानी की उपस्थिति के लिए किया जाता है.

पढ़ेंः रेलवे ने अपने कार्यक्रम में दिखाया ईटीवी भारत का वीडियो, लोगों ने की सराहना

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'भारतीय रेलवे यात्रा करने वाले लोगों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए अपना काम कर रहा है. आम लोगों की मानसिकता में बदलाव करने की आवश्यकता है. आज ट्रेनों, स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ रखने के लिए पूरे भारत में 6500 स्टेशनों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.'

नई दिल्ली: गांधीजी की 150वीं जयंती पर देश भर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 'स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत 2019' रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर रेलवे स्टेशन को भारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है. इस रिपोर्ट में राजस्थान के ही जोधपुर स्टेशन को दूसरा तथा दुर्गापुर स्टेशन को तीसरा स्थान मिला है.

स्वच्छता सर्वेक्षण क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) द्वारा किया गया वार्षिक अभ्यास रिपोर्ट है. इस रिपोर्ट में, 8000 रेलवे स्टेशनों को गैर-उपनगरीय समूह (NSG) और उपनगरीय समूह (SG) के रूप में वर्गीकृत किया जा रहा है, जो राजस्व और यात्रा दूरी के आधार पर हैं. नवीनतम सर्वेक्षण में, 720 एनएसजी और एसजी स्टेशनों पर विचार किया जा रहा है.

समग्र स्वच्छता स्कोर के रूप में जयपुर को 931.75, जोधपुर को 927.19 और दुर्गापुर को 1,000 में से 922.50 अंक मिले हैं. पिछली रिपोर्ट में, उत्तर पश्चिम रेलवे को देश के 17 रेलवे क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र के रूप में स्थान दिया गया था.

कार्यक्रम के दौरान पीयूष गोयल

बता दें, QCI स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तीन व्यापक मापदंडों पर रेलवे स्टेशनों का मूल्यांकन करता है. इस प्रक्रिया में मूल्यांकन, प्रत्यक्ष अवलोकन और नागरिक प्रतिक्रिया शामिल है.

प्रक्रिया मूल्यांकन के लिए स्वच्छता से संबंधित प्रक्रियाओं का हिस्सा मूल्यांकन देखा जा रहा है. दूसरे भाग के लिए स्टेशन परिसर का निरीक्षण सफाई और कचरे के विभिन्न रूपों जैसे कूड़े, निकास, दाग और स्थिर पानी की उपस्थिति के लिए किया जाता है.

पढ़ेंः रेलवे ने अपने कार्यक्रम में दिखाया ईटीवी भारत का वीडियो, लोगों ने की सराहना

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'भारतीय रेलवे यात्रा करने वाले लोगों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए अपना काम कर रहा है. आम लोगों की मानसिकता में बदलाव करने की आवश्यकता है. आज ट्रेनों, स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ रखने के लिए पूरे भारत में 6500 स्टेशनों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.'

Intro:New Delhi: On the occasion of 150th birth anniversary of Mahatama Gandhi, the Union Railways Minister Piyush Goyal released 'Swachh Rail, Swachh Bharat 2019' report, on Wednesday. Jaipur has been ranked as the cleanest Railway Station in India, according to this report.

Jodhpur and Durgapur are at the position of second and third, respectively, in this report.


Body:The cleanliness survey is the annual exercise carried out by Quality Council of India (QCI). In this report, 8000 railway stations are being categorized as non-Suburban group (NSG) and suburban group (SG), on the basis of revenue and footfall. In the latest survey, 720 NSG and SG stations are being considered.

Jaipur has got 931.75 as the overall cleanliness score, Jodhpur has got 927.19 and Durgapur scored 922.50 out of 1,000.

In the previous report, North Western Railway was ranked as the best zone among the 17 railway zones in the country. NWR got seven of its stations in the top 10 rankers.

QCI evaluates railway stations on three broad parameters for cleanliness survey, including process evaluation, direct observation and citizen feedback.

For process evaluation part assessment of processes related to cleanliness are being observed. for the second part inspects the station premises for cleanliness and presence of different forms of waste such as litter, excreta, stain and stagnant water.


Conclusion:While addressing the occasion, Union Minister Piyush Goyal said, "Indian Railways is doing its bit to provide a clean and hygienic environment to the travelling people. There is a need to value the change emerged in the mindset of common people. Today, cleanliness program is being conducted over 6500 stations across India to showcase the efforts putting in by Indian Railways to keep trains, stations and Railway premises clean."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.