हैदराबाद (डेस्क) : पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर कराए गए उपचुनाव के बाद आज मतों की गिनती की गई. उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर बीजेपी, जबकि बंगाल की तीनों सीटो पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने जीत हासिल की है.
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत विजयी हुई हैं. उन्होंने कांग्रेस की अंजू लुंठी को कड़ी टक्कर में पराजित किया है.
बंगाल की करीमपुर सीट पर टीएमसी उम्मीदवार बिमलेंदु सिन्हा रॉय ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार जय प्रकाश मजूमदार को मात दी. बिमलेंदु के पक्ष में 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई.
बंगाल की ही एक अन्य सीट, कालियागंज विधानसभा सीट पर तृणमूल उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. टीएमसी उम्मीदवार तपन देब सिंघा ने 2304 मतों से जीत हासिल की है. उत्तर बंगाल की सीट पर टीएमसी कैंडिडेट की ये पहली जीत है.
पढ़ें : पिथौरागढ़ उपचुनाव: वोट डालने नहीं आ सके राज्यपाल कोश्यारी, महाराष्ट्र संकट हो सकता है कारण
एक अन्य सीट खड़गपुर सदर पर टीएमसी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.
टीएमसी की जीत के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह लोगों की जीत है. यह विकास की जीत है. अहंकार की राजनीति नहीं चलेगी. लोगों ने भाजपा को नकार दिया है.