ETV Bharat / bharat

IAF जगुआर के पायलट ने बचाई हजारों की जान, ट्रेनिंग से हुआ संभव : वायुसेना - airforce jaguar saved lives of civilians

पिछले दिनों हरियाणा की सीमा में भारतीय वायुसेना के जगुआर विमान का एक इंजन फेल हो गया था. इसके बावजूद पायलट ने अपनी सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टाल दिया. युवा पायलट ऐसा कैसे कर सका. इस संबंध में वायुसेना ने एक बयान जारी किया है. पढ़ें पूरा विवरण

IAF जगुआर के पायलट ने बचाई हजारों की जान
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 10:33 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:05 PM IST

नई दिल्ली: 27 जून को तड़के भारतीय वायुसेना का जगुआर एयरक्राफ्ट ने अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर में अपने कैरियर बम लाइट स्टोर्स (CBLS) और दो अतिरिक्त फ्यूल टैंक गिरा दिए थे. ऐसा ट्रेनिंग मिशन के दौरान किया गया. ऐसा करने के फौरन बाद विमान से बर्ड हिट (चिड़िया टकराना) का शिकार हुआ.

बर्ड हिट के कारण विमान के एक इंजन में खराबी आ गई थी. आंखों के सामने आपात स्थिति होने के बावजूद युवा पायलट ने कुछ सेंकेड में ही हालात भांप लिए. विमान से जुड़े दो अतिरिक्त फ्यूल टैंक और CBLS को विमान से नीचे गिरा दिया, और विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई. ऐसा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर के तहत किया गया.

IAF जगुआर के पायलट ने बचाई हजारों की जान देखें पूरा वीडियो..

पढ़ेंः अंबाला में IAF का जगुआर पक्षी से टकराया, पायलट ने करवाई इमरजेंसी लैंडिंग

पायलट का एक्शन भारतीय वायुसेना के उच्चतम प्रोफेशनल स्टैंडर्ड का प्रमाण है. ये विस्तृत ऑपरेशनल ट्रेनिंग से संभव हुआ है. पायलट की प्रोफेशनलिज्म और त्वरित सोच से युद्ध में प्रयोग की जाने वाली संपत्ति बचाई जा सकी. इसके अलावा अंबाला एयर फोर्स स्टेशन के आस-पास रहने वाले सैकड़ों लोगों की जान भी बचाई जा सकी.

नई दिल्ली: 27 जून को तड़के भारतीय वायुसेना का जगुआर एयरक्राफ्ट ने अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर में अपने कैरियर बम लाइट स्टोर्स (CBLS) और दो अतिरिक्त फ्यूल टैंक गिरा दिए थे. ऐसा ट्रेनिंग मिशन के दौरान किया गया. ऐसा करने के फौरन बाद विमान से बर्ड हिट (चिड़िया टकराना) का शिकार हुआ.

बर्ड हिट के कारण विमान के एक इंजन में खराबी आ गई थी. आंखों के सामने आपात स्थिति होने के बावजूद युवा पायलट ने कुछ सेंकेड में ही हालात भांप लिए. विमान से जुड़े दो अतिरिक्त फ्यूल टैंक और CBLS को विमान से नीचे गिरा दिया, और विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई. ऐसा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर के तहत किया गया.

IAF जगुआर के पायलट ने बचाई हजारों की जान देखें पूरा वीडियो..

पढ़ेंः अंबाला में IAF का जगुआर पक्षी से टकराया, पायलट ने करवाई इमरजेंसी लैंडिंग

पायलट का एक्शन भारतीय वायुसेना के उच्चतम प्रोफेशनल स्टैंडर्ड का प्रमाण है. ये विस्तृत ऑपरेशनल ट्रेनिंग से संभव हुआ है. पायलट की प्रोफेशनलिज्म और त्वरित सोच से युद्ध में प्रयोग की जाने वाली संपत्ति बचाई जा सकी. इसके अलावा अंबाला एयर फोर्स स्टेशन के आस-पास रहने वाले सैकड़ों लोगों की जान भी बचाई जा सकी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL55
HR-LD IAF PLANE
IAF's Jaguar makes emergency landing in Ambala after engine failure due to 'bird hit'
(Eds: (Changing slug, dateline, adding details) )
         New Delhi/Chandigarh, Jun 27 (PTI) A Jaguar fighter jet of the Indian Air Force Thursday suffered an engine failure due to suspected bird hit, forcing its pilot to make an emergency landing at Ambala air base.
         Acting promptly, the pilot jettisoned the plane's external fuel tanks and other loads and managed to land the aircraft safely, averting a major disaster, said IAF officials.
         One of the fuel tanks landed in a residential area near Ambala air base but no one was injured, added district administration officials.
          The aircraft took off from Ambala air base on a training mission at around 7.45 am. It, however, suffered an engine failure due a suspected bird hit immediately after the takeoff, said IAF officials.
          "The pilot assessed the situation correctly and jettisoned external stores as per the standard operating procedures. The prompt and correct actions by the pilot enabled him to recover the crippled aircraft on single engine and carry out a safe landing at Air Force Station, Ambala," said IAF in a statement.
         A court of inquiry has been ordered.
         An AN-32 transport aircraft crashed in Arunachal Pradesh killing 13 people on June 3.
          As many as 33 IAF aircraft, including 19 fighter jets, met accidents since 2015-16, Defence Minister Rajnath Singh had told the Lok Sabha Wednesday.
          There were no casualties or reports of anyone sustaining any injury due to fall of fuel tank in the residential area, the officials added.
          Some objects (fuel tank) fell outside the Air Force station near a residential area in Ambala, but no one was injured, though panic gripped the area for a while, Ambala Superintendent of Police Mohit Handa said over phone.
          Officials said an ambulance and a fire brigade were rushed to the spot, but luckily no had been injured.
          PTI PR SUN VSD
         
PR
RAX
RAX
RAX
06272212
NNNN
Last Updated : Jun 28, 2019, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.