ETV Bharat / bharat

फोटोग्राफर दंपती का जुनून : कैमरे की डिजाइन का घर, बच्चों के नाम कैनन, एप्सन और निकॉन - फोटोग्राफर रवि

कर्नाटक के बेलगाम में रहने वाले एक फोटोग्राफर दंपती ने कैमरे जैसा घर बनवाया है. कैमरे की तरह बना उनका घर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटोग्राफर दंपती ने अपने तीनों बच्चों का नाम कैनन, एप्सन, निकॉन रखा है.

house like camera
फोटोग्राफर दंपति ने बनवाया कैमरे जैसा घर
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 5:25 PM IST

कर्नाटक : बेलगाम में रहने वाले फोटोग्राफर दंपती ने एक अनोखा घर बनवाया है, जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे. कैमरे की तरह बना यह घर सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इतना ही नहीं फोटोग्राफर दंपती ने अपने तीनों बच्चों का नाम कैनन, एप्सन, निकॉन रखा है.

फोटोग्राफर दंपती रवि और कृपा हंगल का नवनिर्मित घर, जो एक विशाल डीएसएलआर कैमरे जैसा दिखता है, न केवल स्थानीय लोगों को भा रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.

बेलगाम के शास्त्री नगर में स्थित तीन मंजिला कैमरे के आकार का घर फोटोग्राफर दंपती के जुनून और प्यार की अभिव्यक्ति है.

घर की छत और दीवारें बिल्कुल कैमरे जैसी हैं. यहीं नहीं घर की खिड़की का आकार लेंस की तरह है. घर की दीवारों और उसके इंटीरियर में फोटोग्राफी से संबंधित ग्राफिक्स हैं.

house like camera
फोटोग्राफर दंपति ने बनवाया कैमरे जैसा घर

फोटोग्राफर रवि ने बताया कि वह 1986 से तस्वीरें खींच रहे हैं. इस घर का निर्माण एक सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने अपने तीनों बच्चों का नाम भी कैनन, निकॉन और एप्सन रखा है. यह सभी तीन कैमरों के नाम हैं. उन्होंने बताया कि परिवार ने इसका विरोध किया, लेकिन वह अड़े रहे.

रवि ने बताया कि इस कैमरानुमा घर बनाने के लिए उन्होंने पुराना घर बेचा और कुछ पैसे उधार लिए हैं.

कृपा ने कहा कि कैमरे की तरह घर बनाना हमारा सपना था. हमें ऐसा लगता है कि हम एक अलग दुनिया के अंदर, एक कैमरे के अंदर रह रहे हैं.

पढ़े : कैनन ने भारत में EOS R5 और EOS R6 मिररलेस कैमरे किए लॉन्च, जानें फीचर्स

दंपती के बड़े बेटे कैनन ने कहा कि मेरे दोस्त मुझसे पूछते थे कि क्या यह मेरा असली नाम है. अब मैं उन्हें बताता हूं कि हां, फोटोग्राफी मेरे पिता का जुनून है और इसलिए उन्होंने मेरा नाम कैनन रखा.

कर्नाटक : बेलगाम में रहने वाले फोटोग्राफर दंपती ने एक अनोखा घर बनवाया है, जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे. कैमरे की तरह बना यह घर सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इतना ही नहीं फोटोग्राफर दंपती ने अपने तीनों बच्चों का नाम कैनन, एप्सन, निकॉन रखा है.

फोटोग्राफर दंपती रवि और कृपा हंगल का नवनिर्मित घर, जो एक विशाल डीएसएलआर कैमरे जैसा दिखता है, न केवल स्थानीय लोगों को भा रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.

बेलगाम के शास्त्री नगर में स्थित तीन मंजिला कैमरे के आकार का घर फोटोग्राफर दंपती के जुनून और प्यार की अभिव्यक्ति है.

घर की छत और दीवारें बिल्कुल कैमरे जैसी हैं. यहीं नहीं घर की खिड़की का आकार लेंस की तरह है. घर की दीवारों और उसके इंटीरियर में फोटोग्राफी से संबंधित ग्राफिक्स हैं.

house like camera
फोटोग्राफर दंपति ने बनवाया कैमरे जैसा घर

फोटोग्राफर रवि ने बताया कि वह 1986 से तस्वीरें खींच रहे हैं. इस घर का निर्माण एक सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने अपने तीनों बच्चों का नाम भी कैनन, निकॉन और एप्सन रखा है. यह सभी तीन कैमरों के नाम हैं. उन्होंने बताया कि परिवार ने इसका विरोध किया, लेकिन वह अड़े रहे.

रवि ने बताया कि इस कैमरानुमा घर बनाने के लिए उन्होंने पुराना घर बेचा और कुछ पैसे उधार लिए हैं.

कृपा ने कहा कि कैमरे की तरह घर बनाना हमारा सपना था. हमें ऐसा लगता है कि हम एक अलग दुनिया के अंदर, एक कैमरे के अंदर रह रहे हैं.

पढ़े : कैनन ने भारत में EOS R5 और EOS R6 मिररलेस कैमरे किए लॉन्च, जानें फीचर्स

दंपती के बड़े बेटे कैनन ने कहा कि मेरे दोस्त मुझसे पूछते थे कि क्या यह मेरा असली नाम है. अब मैं उन्हें बताता हूं कि हां, फोटोग्राफी मेरे पिता का जुनून है और इसलिए उन्होंने मेरा नाम कैनन रखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.