ETV Bharat / bharat

छठा चरण: 7 राज्यों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग - बंगाल

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वोटर रविवार को 7 राज्यों की कुल 59 सीटों पर 979 उम्मीदवारों में अपने सांसद चुनेंगे. बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में जहां यह वोटिंग का एक अन्य चरण होगा, वहीं दिल्ली और हरियाणा की सभी सीटों पर इस फेज में वोट डाले जाएंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : May 12, 2019, 12:02 AM IST

नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव 2019 के छठे चरण में भारत के 7 राज्यों में 59 सीटों के लिए मई 12 को चुनाव होने जा रहा है.

1. दिल्ली
छठे चरण में दिल्ली के 7 सीटों चाँदनी चौक, नर्थ ईस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, नई दिल्ली,नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली पर चुनाव हो रहा है. ध्यान देने की बात है कि 2014 में भाजपा ने 7 सीट पर जीत दर्ज की थी.

election2019
दिल्ली के प्रत्याशी
election2019
दिल्ली के प्रत्याशी
election2019
दिल्ली के प्रत्याशी
election2019
दिल्ली के प्रत्याशी

2. हरियाणा
छठे चरण में हरियाणा के कुल 10 सीटों अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, कर्नाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी–महेन्द्रगढ़, गुड़गांव और फ़रीदाबाद में चुनाव हो रहा है.

3.झारखंड
झारखंड के छठे चरण के 4 सीटों सिंघभूम, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह में चुनाव हो रहा है. पूर्व भाजपा सांसद कीर्ति आज़ाद कांग्रेस के टिकट पर धनबाद से चुनाव लड़ रहे हैं.

election2019
कीर्ति आजाद (कांग्रेस)- प्रत्याशी-धनबाद

4. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां छठे चरण के 8 सीटों मोरेना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ पर चुनाव हो रहा है. यहां से 2014 के चुनाव में भाजपा ने 7 और कांग्रेस ने 1 सीट जीता था.
प्रमुख उम्मीदवारों में भोपाल से भाजपा की प्रज्ञा सिंह ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हैं जबकि गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं.

5. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के छठे चरण के 14 सीटों सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डोमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही पर चुनाव हो रहा है.

election2019
कविता सिंह और हिना शहाब के बीच सीवान में टक्कर
dinesh lal yadav
दिनेशलाल यादव (आजमगढ़) बीजेपी
maneka gandhi
मेनका गांधी (बीजेपी) सुल्तानपुर से प्रत्याशी
प्रमुख उम्मीदवारों में सुल्तानपुर से भाजपा के केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और कांग्रेस के संजय सिंह, आजमगढ़ से सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और भाजपा से भोजपुरी सिनेमा के मशहूर कलाकार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) शामिल हैं.

6. प.बंगाल
पश्चिम बंगाल में छठे चरण के दौरान 8 पर वोट डाले जा रहे हैं. 2014 में हुए चुनाव में इन 8 सीट पर टीएमसी ने जीत दर्ज की थी. इस बार भाजपा टीएमसी को जबर्दस्त टक्कर दे रही है.

7. बिहार.
छठे चरण में 8 लोक सभा सीटों वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली , गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में चुनाव हो रहा है. यहां वैशाली से आरजेडी के रघुवंश प्रसाद सिंह और पूर्वी चंपारण सीट से बीजेपी के राधामोहन सिंह प्रमुख उम्मीदवार हैं.

radha mohan singh
राधा मोहन सिंह (पूर्वी चंपारण सीट) बीजेपी
raghuvansh prasad singh
रघुवंश प्रसाद सिंह (आरजेडी) वैशाली

क्या कहता है मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए रविवार को होगा मतदान
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को आठ लोकसभा सीटों के लिये मतदान होगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी एल कांता राव ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव में कुल आठ लोकसभा सीटों मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ के लिये आगामी 12 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.

इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. इसमें एक करोड़ 44 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके 138 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.’’ वर्ष 2014 में इनमें से सात सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था, जबकि गुना सीट कांग्रेस के खाते में गई थी.
उन्होंने कहा कि इन आठ सीटों पर 14 महिलाओं सहित कुल 138 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से मुरैना में 25, भिण्ड में 18, ग्वालियर में 18, गुना में 13, सागर में 10, विदिशा में 13, भोपाल में 30 और राजगढ़ में 11 उम्मीदवार शामिल हैं.

राव ने बताया कि तीसरे चरण में प्रदेश में 8 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 18,141 मतदान केन्द्र एवं कुल एक करोड़ 44 लाख से अधिक मतदाता हैं. इनमें 32,909 सेवा मतदाता अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट से करेंगे.

उन्होंने कहा कि इस चरण में मध्य प्रदेश में केन्द्रीय सशस्त्र बल की 85 कंपनियां, राज्य सशस्त्र पुलिस बल की 30 कंपनियां तथा राज्य पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी सहित कुल 45,053 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.

सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि, इन सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा एवं कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है. यह मध्य प्रदेश में मतदान का तीसरा और देश में मतदान का छठा चरण है.
इसमें केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (मुरैना से भाजपा प्रत्याशी), कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना) एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (भोपाल) जैसे वरिष्ठ नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.

इनके अलावा, भोपाल सीट से दिग्विजय के खिलाफ लड़ रहीं मालेगांव बम विस्फोटों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी मैदान में हैं.

इस चरण के चुनाव प्रचार में भोपाल लोकसभा सीट मुख्य रूप से चर्चा का विषय रही. इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का मुख्य मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी एवं हिन्दूवादी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से है. प्रज्ञा वर्ष 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर हैं.

भाजपा का गढ़ कही जाने वाली इस सीट से दिग्विजय को जिताने के लिए कम्प्यूटर बाबा यहां धूनी जलाकर सैकड़ों साधु-संतों के साथ हठ योग पर बैठे थे. वह न केवल उनका प्रचार कर रहे हैं, बल्कि तंत्र-मंत्र का सहारा भी ले रहे हैं. कम्प्यूटर बाबा ने साधु-संतों के साथ उनके लिए रोड शो भी किया, जो पूरी तरह से भगवा रंग में रंगा नजर आया.

इसके अलावा, इस चरण के चुनाव के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सागर एवं ग्वालियर सीटों के भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभाएं कर वोट मांगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए राजगढ़ एवं भोपाल में चुनाव प्रचार किया. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के सागर, ग्वालियर, भिण्ड एवं मुरैना सीटों के प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभाएं की.

बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी पाटी के मुरैना लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार और हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के लिए चुनावी रैली की. वहीं, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा नितिन गडकरी एवं राजनाथ सिंह सहित कई अन्य केन्द्रीय मंत्री भी चुनाव प्रचार में सक्रिय रहे.

मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटें है. छह सीटों के लिए मतदान 29 अप्रैल को और सात सीटों के लिए मतदान 6 मई को हो गया है. बाकी 16 सीटों के लिए दो अन्य चरणों 12 मई एवं 19 मई को मतदान होना है. इनकी मतगणना 23 मई को होगी.

निर्वाचन अधिकारी एल खियांग्ते ने यहां बताया कि झारखंड में तीसरे चरण (भारत निर्वाचन आयोग के छठा चरण) में 6-गिरिडीह, 7-धनबाद, 9- जमशेदपुर और 10 सिंहभूम (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) लोकसभा सीट के लिए 12 मई को होनेवाले मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शुक्रवार शाम चुनाव प्रचार संपन्न हो गया.

क्या कहता है लखनऊ

छठे चरण में अखिलेश, मेनका सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 14 सीटों पर रविवार को मतदान होगा. इस चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, आंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा.

भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अपनी सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के साथ मिलकर प्रदेश की 80 में से 73 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा के खाते में पांच और कांग्रेस के खाते में दो सीटें गयी थीं.

आजमगढ से पिछले चुनाव में सपा नेता मुलायम सिंह यादव विजयी हुए थे. इस बार उनके पुत्र अखिलेश यहां से किस्मत आजमा रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ से है. दिलचस्प बात यह है कि अखिलेश के नेतृत्व वाली सपा सरकार के समय निरहुआ को यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

सुल्तानपुर में भी मुकाबला दिलचस्प है. केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी भाजपा प्रत्याशी हैं. पिछली बार इस सीट से उनके बेटे वरूण गांधी विजयी हुए थे. मेनका का मुकाबला कांग्रेस के संजय सिंह से है.

इस चरण का प्रचार काफी आक्रामक रहा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजमगढ, जौनपुर, प्रतापगढ, बस्ती और प्रयागराज में रैलियां कीं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी चार रैलियां कीं.

पढ़ें: आंध्र प्रदेश: सड़क हादसे में 13 की मौत

पूर्वांचल भाजपा के साथ साथ सपा—बसपा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश और रालोद प्रमुख अजित सिंह ने कई जनसभाएं इस क्षेत्र में की हैं.

कांग्रेस की ओर से महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रचार की कमान संभाली. उन्होंने प्रतापगढ, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर और सुल्तानपुर में रोडशो और जनसभाएं कीं.

इस चरण में मुकाबले में 177 प्रत्याशी हैं. कुल 2 . 53 करोड़ मतदाता हैं जबकि मतदान केन्द्र 16, 998 हैं.

नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव 2019 के छठे चरण में भारत के 7 राज्यों में 59 सीटों के लिए मई 12 को चुनाव होने जा रहा है.

1. दिल्ली
छठे चरण में दिल्ली के 7 सीटों चाँदनी चौक, नर्थ ईस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, नई दिल्ली,नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली पर चुनाव हो रहा है. ध्यान देने की बात है कि 2014 में भाजपा ने 7 सीट पर जीत दर्ज की थी.

election2019
दिल्ली के प्रत्याशी
election2019
दिल्ली के प्रत्याशी
election2019
दिल्ली के प्रत्याशी
election2019
दिल्ली के प्रत्याशी

2. हरियाणा
छठे चरण में हरियाणा के कुल 10 सीटों अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, कर्नाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी–महेन्द्रगढ़, गुड़गांव और फ़रीदाबाद में चुनाव हो रहा है.

3.झारखंड
झारखंड के छठे चरण के 4 सीटों सिंघभूम, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह में चुनाव हो रहा है. पूर्व भाजपा सांसद कीर्ति आज़ाद कांग्रेस के टिकट पर धनबाद से चुनाव लड़ रहे हैं.

election2019
कीर्ति आजाद (कांग्रेस)- प्रत्याशी-धनबाद

4. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां छठे चरण के 8 सीटों मोरेना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ पर चुनाव हो रहा है. यहां से 2014 के चुनाव में भाजपा ने 7 और कांग्रेस ने 1 सीट जीता था.
प्रमुख उम्मीदवारों में भोपाल से भाजपा की प्रज्ञा सिंह ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हैं जबकि गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं.

5. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के छठे चरण के 14 सीटों सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डोमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही पर चुनाव हो रहा है.

election2019
कविता सिंह और हिना शहाब के बीच सीवान में टक्कर
dinesh lal yadav
दिनेशलाल यादव (आजमगढ़) बीजेपी
maneka gandhi
मेनका गांधी (बीजेपी) सुल्तानपुर से प्रत्याशी
प्रमुख उम्मीदवारों में सुल्तानपुर से भाजपा के केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और कांग्रेस के संजय सिंह, आजमगढ़ से सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और भाजपा से भोजपुरी सिनेमा के मशहूर कलाकार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) शामिल हैं.

6. प.बंगाल
पश्चिम बंगाल में छठे चरण के दौरान 8 पर वोट डाले जा रहे हैं. 2014 में हुए चुनाव में इन 8 सीट पर टीएमसी ने जीत दर्ज की थी. इस बार भाजपा टीएमसी को जबर्दस्त टक्कर दे रही है.

7. बिहार.
छठे चरण में 8 लोक सभा सीटों वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली , गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में चुनाव हो रहा है. यहां वैशाली से आरजेडी के रघुवंश प्रसाद सिंह और पूर्वी चंपारण सीट से बीजेपी के राधामोहन सिंह प्रमुख उम्मीदवार हैं.

radha mohan singh
राधा मोहन सिंह (पूर्वी चंपारण सीट) बीजेपी
raghuvansh prasad singh
रघुवंश प्रसाद सिंह (आरजेडी) वैशाली

क्या कहता है मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए रविवार को होगा मतदान
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को आठ लोकसभा सीटों के लिये मतदान होगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी एल कांता राव ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव में कुल आठ लोकसभा सीटों मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ के लिये आगामी 12 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.

इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. इसमें एक करोड़ 44 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके 138 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.’’ वर्ष 2014 में इनमें से सात सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था, जबकि गुना सीट कांग्रेस के खाते में गई थी.
उन्होंने कहा कि इन आठ सीटों पर 14 महिलाओं सहित कुल 138 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से मुरैना में 25, भिण्ड में 18, ग्वालियर में 18, गुना में 13, सागर में 10, विदिशा में 13, भोपाल में 30 और राजगढ़ में 11 उम्मीदवार शामिल हैं.

राव ने बताया कि तीसरे चरण में प्रदेश में 8 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 18,141 मतदान केन्द्र एवं कुल एक करोड़ 44 लाख से अधिक मतदाता हैं. इनमें 32,909 सेवा मतदाता अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट से करेंगे.

उन्होंने कहा कि इस चरण में मध्य प्रदेश में केन्द्रीय सशस्त्र बल की 85 कंपनियां, राज्य सशस्त्र पुलिस बल की 30 कंपनियां तथा राज्य पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी सहित कुल 45,053 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.

सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि, इन सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा एवं कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है. यह मध्य प्रदेश में मतदान का तीसरा और देश में मतदान का छठा चरण है.
इसमें केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (मुरैना से भाजपा प्रत्याशी), कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना) एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (भोपाल) जैसे वरिष्ठ नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.

इनके अलावा, भोपाल सीट से दिग्विजय के खिलाफ लड़ रहीं मालेगांव बम विस्फोटों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी मैदान में हैं.

इस चरण के चुनाव प्रचार में भोपाल लोकसभा सीट मुख्य रूप से चर्चा का विषय रही. इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का मुख्य मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी एवं हिन्दूवादी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से है. प्रज्ञा वर्ष 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर हैं.

भाजपा का गढ़ कही जाने वाली इस सीट से दिग्विजय को जिताने के लिए कम्प्यूटर बाबा यहां धूनी जलाकर सैकड़ों साधु-संतों के साथ हठ योग पर बैठे थे. वह न केवल उनका प्रचार कर रहे हैं, बल्कि तंत्र-मंत्र का सहारा भी ले रहे हैं. कम्प्यूटर बाबा ने साधु-संतों के साथ उनके लिए रोड शो भी किया, जो पूरी तरह से भगवा रंग में रंगा नजर आया.

इसके अलावा, इस चरण के चुनाव के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सागर एवं ग्वालियर सीटों के भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभाएं कर वोट मांगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए राजगढ़ एवं भोपाल में चुनाव प्रचार किया. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के सागर, ग्वालियर, भिण्ड एवं मुरैना सीटों के प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभाएं की.

बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी पाटी के मुरैना लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार और हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के लिए चुनावी रैली की. वहीं, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा नितिन गडकरी एवं राजनाथ सिंह सहित कई अन्य केन्द्रीय मंत्री भी चुनाव प्रचार में सक्रिय रहे.

मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटें है. छह सीटों के लिए मतदान 29 अप्रैल को और सात सीटों के लिए मतदान 6 मई को हो गया है. बाकी 16 सीटों के लिए दो अन्य चरणों 12 मई एवं 19 मई को मतदान होना है. इनकी मतगणना 23 मई को होगी.

निर्वाचन अधिकारी एल खियांग्ते ने यहां बताया कि झारखंड में तीसरे चरण (भारत निर्वाचन आयोग के छठा चरण) में 6-गिरिडीह, 7-धनबाद, 9- जमशेदपुर और 10 सिंहभूम (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) लोकसभा सीट के लिए 12 मई को होनेवाले मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शुक्रवार शाम चुनाव प्रचार संपन्न हो गया.

क्या कहता है लखनऊ

छठे चरण में अखिलेश, मेनका सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 14 सीटों पर रविवार को मतदान होगा. इस चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, आंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा.

भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अपनी सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के साथ मिलकर प्रदेश की 80 में से 73 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा के खाते में पांच और कांग्रेस के खाते में दो सीटें गयी थीं.

आजमगढ से पिछले चुनाव में सपा नेता मुलायम सिंह यादव विजयी हुए थे. इस बार उनके पुत्र अखिलेश यहां से किस्मत आजमा रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ से है. दिलचस्प बात यह है कि अखिलेश के नेतृत्व वाली सपा सरकार के समय निरहुआ को यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

सुल्तानपुर में भी मुकाबला दिलचस्प है. केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी भाजपा प्रत्याशी हैं. पिछली बार इस सीट से उनके बेटे वरूण गांधी विजयी हुए थे. मेनका का मुकाबला कांग्रेस के संजय सिंह से है.

इस चरण का प्रचार काफी आक्रामक रहा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजमगढ, जौनपुर, प्रतापगढ, बस्ती और प्रयागराज में रैलियां कीं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी चार रैलियां कीं.

पढ़ें: आंध्र प्रदेश: सड़क हादसे में 13 की मौत

पूर्वांचल भाजपा के साथ साथ सपा—बसपा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश और रालोद प्रमुख अजित सिंह ने कई जनसभाएं इस क्षेत्र में की हैं.

कांग्रेस की ओर से महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रचार की कमान संभाली. उन्होंने प्रतापगढ, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर और सुल्तानपुर में रोडशो और जनसभाएं कीं.

इस चरण में मुकाबले में 177 प्रत्याशी हैं. कुल 2 . 53 करोड़ मतदाता हैं जबकि मतदान केन्द्र 16, 998 हैं.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.