नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) सदस्य सोमवार को दानिश को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. उसे सीएए प्रदर्शन के दौरान अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफतार किया गया है.
इससे पहले राजधानी में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने उससे पूछताछ की. स्पेशल सेल के दफ्तर में पूछताछ के लिए एनआईए की टीम भी पहुंची.
जानकारी के अनुसार हिंसा के दौरान पीएफआई की भूमिका को लेकर कई जगहों पर सवाल खड़े हुए थे. इसे लेकर स्पेशल सेल भी छानबीन कर रही थी.
पढ़ें-आईएसआईएस से जुड़ा दंपती दिल्ली में गिरफ्तार, बना रहे थे हमले की योजना
पुलिस को इस दौरान दानिश के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है. उससे यह पूछताछ की जा रही है कि क्या दिल्ली हिंसा में पीएफआई की तरफ से फंडिंग हुई है. यदि हुई है तो इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं.